Sawan Saree Designs: सावन के मौके पर बेस्ट लुक देने में मदद करेंगे श्वेता तिवारी जैसी साड़ियां, देखें नए डिजाइंस

Shweta Tiwari Saree: साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इसकी ड्रेपिंग कई तरीके से कर सकते हैं। इसके लिए आप बॉडी टाइप और लेटेस्ट फैशन को ध्यान में रखें।

 
shweta tiwari saree designs

साड़ी का चलन आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। वहीं इसमें आपको कई तरीके के डिजाइंस देखने को ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट में मिल जाएंगे। आजकल हम सेलिब्रिटीज के लुक्स को फॉलो करना पसंद करते हैं। सावन भी शुरू हो चुका है।

सेलिब्रिटीज की बात करें तो आजकल श्वेता तिवारी के साड़ी लुक्स को बेहद पसंद किया जाने लगा है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं श्वेता तिवारी के पहने हुए साड़ी के नए डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स-

रेड साड़ी डिजाइन

एवरग्रीन फैशन में रेड कलर को काफी पसंद किया जाता है। इस तरह के कलर को आप सावन व्रत के दिन में पहन सकती हैं। इस कलर की साड़ी के साथ में आप येलो, ग्रीन या ब्लैक कलर के स्लीवलेस ब्लाउज को पहन सकती हैं। आप चाहे तो रेड कलर के ब्लाउज के साथ में लुक को स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी को वैशाली अग्रवाल ने डिजाइन किया है।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ में आप ग्रीन ज्वेलरी को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें:Chunri Print Saree Designs: सावन में चुनरी प्रिंट साड़ी के ये डिजाइंस आपको नई दुल्हन जैसा देंगे लुक

हैवी साड़ी डिजाइन

heavy saree designs

नई-नई शादी हुई है तो सावन के मौके पर आप इस तरह के चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी को पहन सकती हैं। छोटे ब्रेस्ट साइज वालों पर इस तरह का चौड़े बॉर्डर वर्क वाली साड़ी बेस्ट लुक देने में मदद करती है। जॉर्जेट में इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 3,000 रुपये में मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के साड़ी लुक में आप बालों के लिए जुड़ा बनाकर गजरे को एक्सेसरी की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Saree Draping Tips: केवल 5 मिनट में ड्रेप करें ऑर्गेंजा साड़ी, जानें टिप्‍स एंड ट्रिक्‍स

मॉडर्न स्टाइल साड़ी

green modern saree

मॉडर्न डिजाइन की साड़ी आजकल काफी चलन में है। इसके बॉर्डर पर बने डिजाइन और ब्लैक कलर आपके लुक में जान डालने का काम कर रही हैं। इस तरह की साड़ी को आप ब्लैक कलर के टॉप या सीक्वेन ब्लाउज के साथ में पहन सकती हैं। यह साड़ी शिल्पी गुप्ता ने तैयार की है। चीना सिंह स्टूडियो ने इस साड़ी को तैयार किया है।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में आप वेस्टर्न स्टाइल ब्लैक मोती इयररिंग्स को पहन सकती हैं।

अगर आपको साड़ी के ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP