herzindagi
image

Saree Draping Tips: जन्माष्टमी के दिन पहनने वाली हैं साड़ी, तो जानें स्टाइल करने के अलग अलग तरीके

Saree Draping Tips: आज हम आपको कुछ ऐसे साड़ी ड्रापिंग टिप्स बताएंगे, जिसे ट्राई कर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। ऐसी साड़ी ड्रेपिंग आपको रॉयल लुक देने में भी मदद करेगी।
Editorial
Updated:- 2025-08-06, 15:46 IST

भारतीय महिलाएं हर तीज त्यौहार पर साड़ी जरूर पहनती हैं। लेकिन एक जैसी साड़ी पहनने के बजाय अगर आप भी अलग तरह से साड़ी ड्रेप करने की इच्छा रखती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह खबर आपके लिए खास हो सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे साड़ी ड्रापिंग टिप्स बताएंगे, जिसे ट्राई कर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। ऐसी साड़ी ड्रेपिंग आपको रॉयल लुक देने में भी मदद करेगी।

साड़ी ड्रेप करने के तरीके 

  • अगर आप इस साल रक्षाबंधन पर साड़ी पहनने का सोच रहीं हैं, तो आप सीधा या उल्टा पल्ला पहनने के बजाय इस तरह से साड़ी को ड्रेप कर सकती हैं। 
  • सबसे पहले पेटीकोट के आस पास साड़ी लपेटे, फिर बची साड़ी से प्लीट्स बनाएं और उन्हें आगे या पीछे से अंदर डालें।
  • अब बात करें, पल्लू की, तो बचे साड़ी से प्लेट्स बनाकर इसे कंधे पर लपेटें आप इस तस्वीर से भी मदद ले सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप बेल्ट भी बांध सकती हैं। 
    4 - 2025-08-06T132726.295  

बंगाली ड्रेप

  • इसके अलावा आप निवी ड्रेप या बंगाली ड्रेप भी आजमा सकती हैं। इसके लिए आपको पेटीकोट में साड़ी लपेटनी हैं.
  • बची साड़ी के साथ आप 5 से 7 प्लीट्स बनाएं, अब इन प्लीट्स को टक कर दें। 
  • अब इन प्लीट्स को अपने पेटीकोट के अंदर और अपनी नाभि के थोड़ा बाईं ओर फंसा लें। 
  • अब आप बची साड़ी यानि पल्लू को अपने बाएं कंधे पर लाएं और सेफ्टी पिन से इसे अटैच कर लें। 
    3 - 2025-08-06T132723.014

    यह भी पढ़ें: वाइन कलर की साड़ी में दिखेंगी सबसे अलग, ये 4 डिजाइन हैं बेस्ट

निवी ड्रेप

  • यही नहीं आप साड़ी को और भी अलग तरीके से पहन सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आप साड़ी को पेटीकोट के आसपास बांध ले।
  • अब बचे कपड़े को इकट्ठा करें और सामने की ओर प्लीट्स बनाएं, 6-7 प्लीट्स को नाभि के बाईं ओर पेटीकोट में डाल दें।
  • बचे हुए कपड़े (पल्लू) को बाएं कंधे पर लाएं, ताकि वह नीचे गिरे। अब प्लीट्स और पल्लू दोनों को समायोजित करें, आप पिन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

    2 - 2025-08-06T132724.560

जन्माष्टमी पर ऐसे पहने साड़ी 

  • आप चाहें तो जन्माष्टमी पर नए तरीके से साड़ी ड्रेप कर सकती हैं।  इसके लिए आप सबसे पहले पेटीकोट में साड़ी को लपेट लें। 
  • अब साड़ी के बचे हिस्से को आप प्लीट्स बनाएं और 5 से 7 प्लीट्स को नाभि के थोड़ा बाईं ओर अच्छी तरह से फंसा लें।
  • अब जो साड़ी का हिस्सा बचा है, उसे बाएं कंधे पर लाएं और एक समान पल्लू को जमा लें। पल्लू को अटैच करने के लिए आप सेफ्टी पिन का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

    1 - 2025-08-06T132721.483

यह भी पढ़ें:  हर आउटफिट के साथ जचेंगे ये 5 Hand kada Designs दिखेंगी खूबसूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - instagram/archeepal

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।