भारतीय महिलाएं हर तीज त्यौहार पर साड़ी जरूर पहनती हैं। लेकिन एक जैसी साड़ी पहनने के बजाय अगर आप भी अलग तरह से साड़ी ड्रेप करने की इच्छा रखती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह खबर आपके लिए खास हो सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे साड़ी ड्रापिंग टिप्स बताएंगे, जिसे ट्राई कर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। ऐसी साड़ी ड्रेपिंग आपको रॉयल लुक देने में भी मदद करेगी।
साड़ी ड्रेप करने के तरीके
- अगर आप इस साल रक्षाबंधन पर साड़ी पहनने का सोच रहीं हैं, तो आप सीधा या उल्टा पल्ला पहनने के बजाय इस तरह से साड़ी को ड्रेप कर सकती हैं।
- सबसे पहले पेटीकोट के आस पास साड़ी लपेटे, फिर बची साड़ी से प्लीट्स बनाएं और उन्हें आगे या पीछे से अंदर डालें।
- अब बात करें, पल्लू की, तो बचे साड़ी से प्लेट्स बनाकर इसे कंधे पर लपेटें आप इस तस्वीर से भी मदद ले सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप बेल्ट भी बांध सकती हैं।
बंगाली ड्रेप
- इसके अलावा आप निवी ड्रेप या बंगाली ड्रेप भी आजमा सकती हैं। इसके लिए आपको पेटीकोट में साड़ी लपेटनी हैं.
- बची साड़ी के साथ आप 5 से 7 प्लीट्स बनाएं, अब इन प्लीट्स को टक कर दें।
- अब इन प्लीट्स को अपने पेटीकोट के अंदर और अपनी नाभि के थोड़ा बाईं ओर फंसा लें।
- अब आप बची साड़ी यानि पल्लू को अपने बाएं कंधे पर लाएं और सेफ्टी पिन से इसे अटैच कर लें।
यह भी पढ़ें:वाइन कलर की साड़ी में दिखेंगी सबसे अलग, ये 4 डिजाइन हैं बेस्ट
निवी ड्रेप
- यही नहीं आप साड़ी को और भी अलग तरीके से पहन सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आप साड़ी को पेटीकोट के आसपास बांध ले।
- अब बचे कपड़े को इकट्ठा करें और सामने की ओर प्लीट्स बनाएं, 6-7 प्लीट्स को नाभि के बाईं ओर पेटीकोट में डाल दें।
- बचे हुए कपड़े (पल्लू) को बाएं कंधे पर लाएं, ताकि वह नीचे गिरे। अब प्लीट्स और पल्लू दोनों को समायोजित करें, आप पिन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
जन्माष्टमी पर ऐसे पहने साड़ी
- आप चाहें तो जन्माष्टमी पर नए तरीके से साड़ी ड्रेप कर सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले पेटीकोट में साड़ी को लपेट लें।
- अब साड़ी के बचे हिस्से को आप प्लीट्स बनाएं और 5 से 7 प्लीट्स को नाभि के थोड़ा बाईं ओर अच्छी तरह से फंसा लें।
- अब जो साड़ी का हिस्सा बचा है, उसे बाएं कंधे पर लाएं और एक समान पल्लू को जमा लें। पल्लू को अटैच करने के लिए आप सेफ्टी पिन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:हर आउटफिट के साथ जचेंगे ये 5 Hand kada Designs दिखेंगी खूबसूरत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - instagram/archeepal
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों