herzindagi
image

ब्लाउज के साथ अब साड़ी-लहंगा नहीं, ट्राई करें राधिका मर्चेंट जैसा ये प्लाजो लुक, दिखेंगी बेहद स्टाइलिश

फैशन की दुनिया में अब आप ब्लाउज के साथ साड़ी या लहंगा पहनने के बजाय राधिका मर्चेंट की तरह अपने लुक को क्रिएट कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-07-07, 15:34 IST

घर में कोई खास फंक्शन हो और महिलाएं अपने लुक को खास न बनाएं ऐसा हो ही नहीं सकता है। अगर आप भी भीड़ से हटके दिखना चाहती हैं और अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, तो अब आप ब्लाउज के साथ साड़ी या लहंगा पहनने के बजाय राधिका मर्चेंट की तरह अपने लुक को क्रिएट कर सकती हैं। राधिका ने हाल ही में टेबल टेनिस चैंपियन मुदित दानी की शादी में अपने लुक से सभी को दीवाना बना दिया हैं।   

राधिका मर्चेंट का लुक

राधिका मर्चेंट अपनी सादगी को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी राधिका की तरह अपने लुक को खास और परफेक्ट बनाना चाहती हैं, तो अब आप ब्लाउज के साथ इस तरह के खूबसूरत प्लाजो शामिल कर सकती हैं। ऐसे प्लाजो और ब्लाउज सेट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे। इस ऑउटफिट को और शानदार बनाने के लिए आप मेकअप और हेयरस्टाइल भी चुन सकती हैं। 

02 (8)

यह भी पढ़ें: Palazzo For Women: गर्मियों में नहीं पहन पा रही जींस, तो ट्राई करें ये स्टाइलिश प्लाजो

आप भी ट्राई करें सीक्विन्ड बेज प्लाजो सेट 

आप चाहें तो इस तरह की ड्रेस को बाजार से कपड़ा लाकर टेलर की मदद से और अपनी साइज के हिसाब से बनवा सकती हैं। राधिका ने ब्लाउज और प्लाजो दोनों के कलर को एक चुना है, ऐसे में आप भी एक ही कलर के ब्लाउज और प्लाजो को बनवा सकती हैं।  इस तरह की ड्रेस को आप किसी भी फंक्शन में पहनकर अपनी खूबसूरती से सभी का दिल जीत सकती हैं। 

ब्लाउज के साथ स्टाइल करें प्लाजो 

यही नहीं अगर आप राधिका की तरह अपने लुक को गॉर्जियस बनाना चाहती हैं, तो उनके आउटफिट की तरह आप भी अपने आउटफिट को डिजाइन करवा सकती हैं। इस ब्लाउज और प्लाजो के साथ आप पोल्की-एमरल्ड चोकर नेकलेस, मैचिंग झुमके और अंगूठियों के साथ अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।  आप चाहें तो अपने पसंद के कपड़े को बाजार से खरीदकर इसकी खूबसूरत ड्रेस बनवा सकती हैं और इसके साथ आप मैचिंग एक्सेसरीज भी शामिल कर सकती हैं। 

01 (11) 

यह भी पढ़ें: Kurti For Women: व्हाइट कलर के प्लाजो के साथ खूब जचेंगे ये लॉन्ग कुर्ते, देखें डिजाइन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - instagram/bollywoodshaadis/ambani_update

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
ब्लाउज के साथ साड़ी के अलावा और क्या पहन सकते हैं?
ब्लाउज के साथ आप साड़ी के अलावा स्कर्ट, प्लाजो, पैंट या स्लिट कट प्लाजों भी ट्राई कर सकती हैं.
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।