herzindagi
image

छोटे कद की लड़कियां पहनें ऐसे सूट डिजाइन्स, दिखेंगी लंबी और एलिगेंट

फैशन का असली मकसद यही होना चाहिए कि आप पहने हुए कपड़ों में कॉन्फिडेंट दिखें। अगर आप भी चाहती हैं कि सूट पहनते वक्त आपकी हाइट लंबी दिखे और पूरा लुक स्मार्ट और कॉन्फिडेंट लगे, तो यह लेख आपके लिए है।
Editorial
Updated:- 2025-06-10, 14:12 IST

छोटा कद... सुनते ही कई लड़कियों के मन में खुद को लेकर संकोच आने लगता है। "यह सूट मुझ पर नहीं जमेगा" या "मैं उसमें और छोटी दिखूंगी"- कितने कपड़ों को देखकर यह पहनकर ऐसे ख्याल आते हैं। ऐसे ख्याल हर उस लड़की के मन में आते होंगे, तो कद में छोटी है। हमें हमेशा कहा जाता है कि फैशन कद-काठी का मोहताज नहीं होता। आपको कॉन्फिडेंस से कपड़े पहनने आने चाहिए, बाकी कद कभी मायने नहीं रखता। हालांकि, ऐसे फैब्रिक और डिजाइन होते हैं, जो आपकी पर्सनैलिटी को एन्हास करते हैं।

अब सूज के डिजाइन्स ही लीजिए...कितने सूट पहनकर आपने खुद को शीशे में निहारा है और सोचा है कि इस कलर में आप लंबी लग रही हैं या यह कलर एलिगेंट लग रहा है। अगर आप भी चाहती हैं कि सूट पहनते वक्त आपकी हाइट लंबी लगे, बॉडी शेप ग्रेसफुल दिखे और हर कोई आपके लुक की तारीफ करे, तो यह लेख आपके लिए ही है। यहां हम शेयर कर रहे हैं ऐसे खास सूट डिजाइन्स जो छोटे कद की लड़कियों को न सिर्फ लंबा बल्कि बेहद एलिगेंट और स्मार्ट भी दिखाते हैं।

1. स्ट्रेट कट सूट

Pant-style-with-loose-suit

स्ट्रेट कट सूट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह शरीर की नेचुरल लाइन को तोड़ता नहीं, बल्कि उसे एक सीधी वर्टिकल दिशा में बढ़ाता है। इस कट से शरीर पतला और लंबा दिखता है, जिससे एक स्लिमिंग इफेक्ट पैदा होता है। यदि सूट में वर्टिकल स्ट्राइप्स हों या फ्रंट पैनल में लंबा बटन पैटर्न हो, तो यह लंबाई का और भी ज्यादा भ्रम पैदा करता है। साथ ही, फुल स्लीव्स या थ्री-क्वार्टर स्लीव्स भी बैलेंस बनाए रखते हैं।

2. छोटे प्रिंट वाले सूट

बड़े और भारी प्रिंट्स आपकी बॉडी फ्रेम को भरा हुआ दिखा सकते हैं, जिससे आपकी हाइट और छोटी लग सकती है। वहीं छोटे और बारीक प्रिंट्स या बूटियों वाला सूट आपके लुक में हल्कापन लाता है और लाइन को ज्यादा स्मूद बनाता है। छोटे प्रिंट्स फैब्रिक पर अनावश्यक ध्यान नहीं खींचते, जिससे आंखें ऊपर से नीचे तक बिना रुकावट मूव कर पाती हैं, यही ऑप्टिकल इल्यूजन आपको लंबा दिखाता है।

इसे भी पढ़ें: Styling Tips For Short Height Girl: छोटे कद की हैं आप तो इस तरह के प्रिंट्स और कलर करें वॉर्डरोब में शामिल, हाइट लगेगी लंबी

3. मोनोटोन सूट सेट

monotone suit set

जब आप एक ही रंग में टॉप और बॉटम पहनती हैं, तो आपका पूरा लुक एक फ्लो में नजर आता है जिससे बॉडी को खंडों में बांटने वाला कोई ब्रेक नहीं आता। इससे आपके शरीर की हाइट लंबी लगती है और यह विज़ुअली लंबा दिखता है। डार्क और न्यूट्रल टोन जैसे नेवी ब्लू, ग्रीन, चारकोल ग्रे या ऑल-ब्लैक मोनोटोन लुक को और अधिक प्रभावशाली बनाते हैं। आप हल्के शेड्स में भी मोनोटोन अपना सकती हैं, बस फैब्रिक और फिटिंग सही होनी चाहिए।

4. लॉन्ग कुर्ता विद पलाजो

जब आप घुटनों के नीचे तक या एंकल-लेंथ कुर्ता पहनती हैं, तो यह टांगों की लंबाई को एक्स्टेंड करने का काम करता है। अगर इसे स्ट्रेट फिट पलाजो या कम फ्लेयर वाली पैंट्स के साथ पहना जाए, तो कुर्ते का वर्टिकल फ्लो और नीचे की टोन मैच करके आपकी पूरी लोअर बॉडी को लंबा दिखाते हैं। ये लुक हाइट में बढ़त का भ्रम पैदा करता है, खासकर जब हील्स या प्लेटफॉर्म फुटवेयर साथ हों।

5. डीप नेकलाइन और वी- शेप डिजाइन

designer-kurti-neckline

वी-नेक या डीप यू-नेक डिजाइन आपकी गर्दन और कॉलरबोन को एक्स्पोज करता है, जिससे अपर बॉडी खुली और लंबी दिखती है। यह कट टॉप की लंबाई को ऊपर की ओर खींचता है और चेहरे को भी लंबा और पतला दिखाता है। लॉन्ग ईयररिंग्स और मिड लेंथ नेकलेस वी-शेप को और उभारते हैं, जिससे आंखें ऊपर से नीचे की ओर एक फोकस्ड मूवमेंट करती हैं।

6. हाई स्लिट कुर्ता

हाई स्लिट वाला कुर्ता पैरों की एक लम्बी लाइन को एक्सपोज़ करता है, जिससे टांगें ज्यादा लंबी लगती हैं। अगर आप इसे स्ट्रेट फिट ट्राउज़र या चूड़ीदार के साथ टीमअप करें, तो वर्टिकल शेप और भी निखर कर सामने आती है। स्लिट आपकी चाल में भी फ्लुइडिटी लाता है जिससे मूवमेंट के साथ-साथ आपकी हाइट में भी फ्लो नजर आता है।

इसे भी पढ़ें: How To Look Taller: छोटे कद वाली लड़कियां कैसे दिखें लंबी और स्टाइलिश? जान लें स्टाइलिंग के टिप्स

7. लाइट फैब्रिक का चयन

vertical prints

जॉर्जेट, शिफॉन, लिनन या मुलायम कॉटन जैसे लाइट वेट फैब्रिक्स शरीर के साथ बहते हैं और एक स्ट्रीमलाइन लुक देते हैं। ये कपड़े आपके फ्रेम को भरा-भरा नहीं बल्कि स्मूद और फ्लेक्सिबल दिखाते हैं। वहीं सिल्क, ब्रोकैड या हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले फैब्रिक्स स्ट्रक्चर को तोड़ते हैं और शरीर को चौड़ा दर्शाते हैं, जो छोटे कद की लड़कियों पर भारी लग सकता है। लाइट फैब्रिक के साथ स्ट्रेट या फॉलिंग कट्स मिलकर परफेक्ट हाइट इल्यूजन क्रिएट करते हैं।

अब सूट खरीदते वक्त इन बातों का ध्यान रखें और अपने वॉर्डरोब में थोड़े बदलाव लाएं फिर देखें कमाल। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।