जींस के साथ वियर करें ये एथनिक स्टाइलिश टॉप्स

अगर आप कैजुअल में जींस पहनना पसंद करती हैं, तो आप इसके साथ ये एथनिक स्टाइलिश टॉप वियर कर सकती हैं।

stylish top designs to pair with jeans in hindi

महिलाओं को कैजुअल में एक एथनिक लुक पाने के लिए टॉप के साथ जींस, प्लाजो, पैंट्स आदि वियर करती हैं। क्योंकि टॉप में आप न सिर्फ स्टाइलिश लगती हैं बल्कि आप इसे आसानी से पूरे दिन पहन सकती हैं। इसलिए महिलाओंको ऑफिस जाना हो या फिर कॉलेज में स्टाइलिश दिखना हो, रोज नए-नए टॉप को वियर करती हैं। इसलिए महिलाएं टॉप के नए-नए कलेक्शन पर खास ध्यान देती हैं। अगर आप भी टॉप पहनने की शौकीन हैं और आप नए और स्टाइलिश टॉप की तलाश कर रही हैं, तो आपके यह लेख काम आ सकता है।

शॉर्ट क्रॉप-टॉप

Short top

आजकल क्रॉप-टॉप फैशन ट्रेंड का एक अहम हिस्सा बने हुए हैं इसलिए ज्यादातर महिलाएं जींस से लेकर प्लाजो पर आसानी से क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। आपको कई तरह के क्रॉप टॉप के डिजाइनबाजार में आसानी से मिल जाएंगे लेकिन अगर आप जींस के साथ पहनने के लिए टॉप ढूंढ रहीं हैं, तो आप शॉर्ट क्रॉप-टॉप खरीद सकती हैं। क्योंकि शॉर्ट टॉप जींस के साथ काफी अच्छे लगते हैं और इसे आप आसानी से कॉलेज या फिर पार्टी में पहनकर जा सकती हैं।

स्लीवलेस टॉप

sleevless top

गर्मियों में ज्यादातर महिलाएं ऐसे कपड़ों का चुनाव करती हैं, जिसे पहनने के बाद उन्हें गर्मी भी न लगे और वह स्टाइलिश भी लगें। इसलिए ज्यादातर महिलाएं शॉर्ट और हल्के कपड़े पहनती हैं। अगर आप भी कुछ ऐसे ही कपड़ों की तलाश में हैं, तो आप जींस के साथ स्लीवलेस टॉप वियर कर सकती हैं। इस टॉप में आपको कई तरह के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे आप इसे अपनी पसंद के हिसाब से सेलेक्ट कर सकती हैं।

प्रिंटेड टॉप

Printed top

जींस के साथ प्रिंटेड टॉप को वियर करना यकीनन अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि आजकल प्रिंटेड टॉपपहनने का चलन देखा जा रहा है। महिलाएं जींस से लेकर प्लाजो पर प्रिंटेड टॉप ही वियर करती हैं। आपको भी जींस के साथ कई तरह के डिजिटल प्रिंट वाले, फ्लोर प्रिंट वाले टॉप मिल जाएंगे। आप इसे जींस के साथ स्टाइलिश तरीके से वियर कर सकती हैं। आप इसके साथ कई तरह की स्टाइलिश एक्सेसरीज भी पहन सकती हैं।

शॉर्ट स्लीव टॉप

इसके अलावा, आपको शॉर्ट में स्लीव वाले डिजाइनर टॉप आसानी से मिल जाएंगे। आप बैलून वाले स्लीव्स टॉप, फ्रिल वाले डिजाइनर टॉप आदि सेलेक्ट कर सकती हैं। आप टॉप का चुनाव अपनी जींस की हिसाब से कर सकती हैं जैसे- अगर आप रैपिड जींस पहन रही हैं, तो इसके साथ आप शॉर्ट और डिजाइनर टॉप पहन सकती हैं। इसके अलावा, अगर आप नॉर्मल जींस पहन रही हैं, तो आप बिना स्लीव वाला डिजाइनर टॉप पहन सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-अपने बेसिक टॉप को स्पाइस अप करने के लिए उसे कुछ इस तरह करें Accessories

सिंपल टी-शर्ट टॉप

Simple t Shirt top

इन टॉप्स के अलावा, अगर आपको ट्रेंडी और एथनिक लुक चाहिए, तो आप रेगुलर में सिंपल और स्टाइलिश टी-शर्ट टॉप वियर कर सकती हैं। आपको कई तरह के टी-शर्ट टॉप बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं। इसे आप आसानी से डेली वियर में जींस, प्लाजो या फिर रैपिड जींस के साथ पहन सकती हैं।

इन सभी टॉप को आप जींस के अलावा, लेगिंग्स आदि के साथ भी पहन सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik and Google)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP