कुछ समय पहले तक टर्टलनेक अपरवियर को केवल विंटर वियर के रूप में देखा जाता था। लेकिन अब इस स्टाइल को महिलाएं हर मौसम में पहनना पसंद कर रही हैं। यह आपको एक स्टाइलिश टच देता है, बस जरूरी है कि इसे सही तरह से कैरी किया जाए। आमतौर पर, यह देखने में आता है कि टर्टलनेक आउटफिट यूं तो बेहद स्टनिंग लगता है, लेकिन अक्सर लड़कियां इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं कि इसे किस तरह पेयर किया जाए। हो सकता है कि आपने भी टर्टलनेक आउटफिट खरीदा हो और अब आप उसे एक डिफरेंट तरीके से स्टाइल करने के बारे में सोच रही हों।
अगर ऐसा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज इस लेख में हम आपको टर्टलनेक को स्टाइल करने के एक-दो नहीं, बल्कि कई बेहतरीन आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप केजुअल्स से लेकर ऑफिस वियर में टर्टलनेक आउटफिट को बेहद आसानी से पेयर कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं टर्टलनेक आउटफिट को स्टाइल करने के आईडियाज-
स्कर्ट के साथ करें पेयर
अगर आप इवनिंग टाइम में आउटिंग के दौरान टर्टलनेक पहनना चाहती हैं तो ऐसे में उसके साथ स्कर्ट पहनना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। आप शॉर्ट स्कर्ट और नी-लेंथ स्कर्ट(नी-लेंथ स्कर्ट पहनने के अलग-अलग तरीके)के साथ टर्टलनेक टॉप को पेयर कर सकती हैं। इसके साथ अपने लुक को स्पाइसअप करने के लिए आप लॉन्ग बूट्स और थिन बेल्ट को स्टाइल करें। मिनिमल एसेसरीज आपके लुक को और भी खास बनाएगी।
टर्टलनेक ड्रेस से मिलेगा स्मार्ट लुक
टर्टलनेक ड्रेस इवनिंग लुक में बेहद ही स्मार्ट लगती है। आप टर्टलनेक ड्रेस में सीक्वेंस लुक को चुन सकती हैं और इसके साथ थाई हाई बूट्स पहन सकती हैं। या फिर यह टाइट्स या स्किनी बॉटम आदि के साथ भी आपको एक स्टाइलिश टच देगा। आप इवनिंग लुक को ध्यान में रखते हुए मेकअप को थोड़ा बोल्ड रख सकती हैं और एसेसरीज के साथ भी प्ले कर सकती हैं।
जींस विद जैकेट लुक
यह भी एक तरीका है टर्टलनेक आउटफिट को कैरी करने का। इसके लिए आप टर्टलनेक टॉप के साथ अपनी पसंद की डेनिम जींस पहनें। अपने लुक को स्पाइस अप करने के लिए आप इसके साथ लॉन्ग जैकेट को पेयर करें। यह एक क्लासी लुक है, जो हमेशा ही अच्छा लगता है। आप इस लुक को आउटिंग से लेकर सेमी फॉर्मल लुक में भी कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा, इस लुक में आप डेनिम जैकेट को भी पेयर कर सकती हैं। केजुअल आउटिंग में टर्टलनेक के साथ डेनिम ऑन डेनिम लुक काफी अच्छा लगता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-अभिनेत्री जैस्मीन से लें फैशन इंस्पिरेशन, उनकी तरह खूबसूरत लहंगे को ऐसे करें फ्लॉन्ट
डांगरी में भी लगेंगी ब्यूटीफुल
अगर आप एक कॉलेज गोइंग गर्ल हैं तो ऐसे में आप टर्टलनेक को स्टाइल करने के लिए उसके साथ डांगरी पेयर कर सकती हैं। आप प्लेन व्हाइट टी-शर्ट (व्हाइट शर्ट को इस तरह करें स्टाइल) से लेकर प्रिंटेड व स्ट्राइप्स टर्टलनेक टी-शर्ट में डांगरी को पहन सकती हैं। इसके साथ स्पोर्टी टच के लिए आप स्नीकर्स कैरी करें। वहीं, एसेसरीज में आप ब्रेसलेट व लॉन्ग पेडेंट को स्टाइल कर सकती हैं। केजुअल्स में टर्टलनेक टॉप को स्टाइल करने का यह एक अच्छा आईडिया है।
कूलाट्स में मिलेगा यूनिक लुक
अगर आप टर्टलनेक को एक डिफरेंट तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में उसे कूलाट्स के साथ भी पेयर किया जा सकता है। आप टर्टलनेक टॉप से लेकर टर्टलनेक कुर्ती के साथ कूलाट्स को स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ हील्स से लेकर पम्पस आपके लुक को खास बनाएंगे। आप इस लुक में हूप्स को कैरी कर सकती हैं। साथ ही हेयरस्टाइल में भी थोड़ा एक्सपेरिमेंटल हुआ जा सकता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-माधुरी दीक्षित के नए साड़ी लुक्स से लें स्टाइल टिप्स
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- (@Instagram)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों