खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए महिलाएं न जाने कितनी कोशिश करती हैं,लेकिन लाख कोशिश के बाद भी वे अपने लुक को शानदार नहीं बना पति हैं और इससे वे हमेशा परेशान रहती हैं। अगर आप भी भीड़ से हैट कर दिखना चाहती हैं और खुद को खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप स्टोल की मदद से अपने लुक को गॉर्जियस बना सकती हैं और सबसे हटकर दिख सकती हैं। आइए जानते हैं स्टोल डिजाइन के बारे में।
फ्लोरल प्रिंटेड स्टोल
खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए अगर आप भी कुछ न कुछ नया ट्राई करने की सोच रही हैं, तो ये ट्रेंडी स्टोल आपके लिए है। महिलाओं के लिए फ्लोरल प्रिंटेड स्टोल एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे पहन कर आप भी पाना जलवा बिखेर सकती हैं। इस स्टोल को आप डार्क और लाइट कलर के किसी भी आउटफिट पर पहन सकती हैं। इस स्टोल को आप किसी भी इवेंट में या फिर घर के किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं।
पैस्ले बुना डिजाइन स्टोल
इसके अलावा आप पैस्ले बुना डिजाइन स्टोल भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपके आउटफिट को हटकर दिखने में बेहद मदद करेगा।पैस्ले बुना डिजाइन इन दिनों अधिकतर महिलाओं को लुभा रही हैं। इसे आप ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ ऊपर से इस स्टोल को डाल सकती हैं। आप इस स्टोल के हिसाब से भी अपने इयररिंग कैरी कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:घर पर पुरानी बनारसी साड़ी से इस तरह बनाएं स्टोल, जानिए कैसे
एथनिक और ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ करें वियर
-1739959346392.jpg)
बुना हुआ यूनिक डिजाइन वाला ये स्टोल आपकी खूबसूरती में रंग भर देगा। आप इस स्टोल को एथनिक और ट्रेडिशनल ड्रेस दोनों के साथ पेयर कर सकती हैं। ये आपको भीड़ से अलग दिखाने में आपकी मदद करेगा यही नहीं आप स्टोल के मैचिंग के इयररिंग को पहन सकती हैं। ये आपके लुक को कंप्लीट करने में मदद करेंगे। ये स्टोल आपको ऑनलाइन मिल जायेगा।
ग्रे कलर का लाइन वाला स्टोल
इन सब के अलावा आप अगर पार्टी वियर पहनने का सोच रही हैं और उसके साथ मैच करने के लिए स्टोल की तलाश में हैं, तो ये रेड बॉर्डर के साथ ग्रे कलर का लाइन वाला स्टोल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप इस स्टोल को अपनी पसंद के हिसाब से मैच कर आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके साथ बूट्स को भी आप शामिल कर सकती हैं। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ें:Stoles Designs: आउटफिट के साथ अच्छे लगेंगे ये स्टोल, देखें डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit:Image Credit: Myntra/Monte Carlo/Sangria
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों