herzindagi
image

ऑफिस लुक के लिए बेस्ट हैं ज्योतिका के ये आउटफिट, देखते रह जाएंगे आपको लोग

अगर आप भी ऑफिस में एक जैसे कपड़े पहन कर बोर हो गई है और कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो ये खबर आपके लिए है। आप एक्ट्रेस ज्योतिका के कुछ आउटफिट को रीक्रिएट कर सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-03-06, 12:15 IST

ऑफिस में एक जैसे कपड़े पहन कर जाने में अधिकतर लड़कियों को शर्मिंदगी महसूस होती है। ऐसे में कुछ लड़कियां ऑफिस में पहनने के लिए कुछ यूनिक आउटफिट सर्च करती है। अगर आप भी अपने ऑफिस में गॉर्जियस लुक क्रिएट करना चाहती है और भीड़ से हटकर दिखाना चाहती हैं, तो अब आपको आउटफिट की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक्ट्रेस ज्योतिका के कुछ ऐसे फॉर्मल ड्रेस बताएंगे, जिन्हें ट्राई कर आप सबसे हटके दिख सकती हैं। आइए जानते हैं ज्योतिका के उन्हें आउटफिट्स के बारे में।

एक्ट्रेस ज्योतिका के लुक को करें रीक्रिएट

black outfit for women

एक्ट्रेस ज्योतिका अपने हर लुक में बेहद खूबसूरत लगती है, लेकिन उनके कुछ ऐसे लुक्स है, जिन्हें देख कर आपका मन भी उन लुक्स को रीक्रिएट करने का होगा। अगर आप अपने ऑफिस में किसी टीम को लीड कर रही है और मैनेजर के हिसाब से कुछ खास और अलग अंदाज के साथ ऑफिस जाना चाहती हैं, तो ज्योतिका का ये ब्लैक आउटफिट आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। आप इस आउटफिट को ऑनलाइन खरीद सकती है या इसे मार्केट से भी परचेस कर सकती है। आपको अपने लुक में एक ब्लैक पैंट, ब्लैक ब्लेजर और अंदर पहनने के लिए ब्लैक इनर कैरी करना होगी।

व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम जींस

formal

अगर आप ऑफिस में कुछ यूनिक पहन कर जाना चाहती हैं, तो ज्योतिका का यह व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम जींस आपके लुक को स्टाइलिश और मॉडर्न टच देने में काफी मदद करेगा। आप इस आउटफिट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकती है। इसे पहनकर आप भी अपना जलवा ऑफिस में बिखेर सकती हैं और सबसे हटकर दिख सकती है। इस आउटफिट के साथ आप अपने बालों को कर्ल कर सकती है। यही नहीं आप इस ड्रेस के साथ गोल्डन एक्सेसरीज भी शामिल कर सकती है।

यह भी पढ़ें: हर ऑफिस गोइंग लड़की के वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए फॉर्मल ड्रेस, कहलाएंगी ऑफिस की स्टाइल क्वीन

ग्रीन कोर्ट-पैंट सेट

cort pant set

ऑफिस में पहनने के लिए आप ज्योतिका के इस ग्रीन कोर्ट-पैंट सेट को भी ट्राई कर सकती है। इस आउटफिट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकती है। आपको ग्रीन ब्लेजर के साथ ग्रीन पैंट और अंदर पहनने के लिए ब्लैक इनर शामिल करनी होगी। आप चाहें तो इस ड्रेस के साथ गोल्डन एक्सेसरीज भी कैरी कर सकती है। अपने बालों को आप ओपन रख सकती हैं या फिर हेयर स्टाइल भी इस आउटफिट के साथ खूब जचेगी।

डेनिम शर्ट के साथ जींस

cid look

अगर आप ऑफिस में एक जैसे फॉर्मल ड्रेस पहन कर बोर हो गई हैं, तो आपके लिए ज्योतिका का यह आउटफिट परफेक्ट हो सकता है। आपको नेवी ब्लू कलर की जींस के साथ डेनिम स्काई ब्लू कलर का शर्ट और ऊपर से ब्राउन कलर का ब्लेजर शामिल करना होगा। आप इस आउटफिट को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकती है। आपको यह अलग-अलग भी मिल जाएगा। इस आउटफिट के साथ आप अपने बालों को कर्ली करवा सकती है और अपने हाथ में गोल्डन एक्सेसरीज शामिल कर सकती है।

यह भी पढ़ें: फॉर्मल ड्रेस के साथ जरूर ट्राई करें ये लेटेस्ट ऑफिस शूज, देखते ही रह जाएंगे लोग

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit: Instagram/Jyotika

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।