फॉर्मल ड्रेस के साथ जरूर ट्राई करें ये लेटेस्ट ऑफिस शूज, देखते ही रह जाएंगे लोग

अगर आप भी ऑफिस में फॉर्मल ड्रेस के साथ फुटवियर पहनने को लेकर काफी परेशान है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे फुटवियर बताएंगे, जिसे आप ऑफिस पहन कर जा सकती हैं।
image

आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में समय निकालना बहुत मुश्किल हो गया है। ऐसे में कुछ लड़कियां चाहती हैं कि वह रोजाना ऑफिस नए लुक को क्रिएट कर जाए। एक जैसे कपड़े और फुटवियर पहनकर जाने में उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस होती है। अगर कपड़े सही हो और फुटवियर सही ना हो, तो ऐसे में भी वे काफी उदास महसूस करती है। अगर आप भी इसी चीज को लेकर परेशान रहती हैं कि ऑफिस में क्या फुटवियर पहन कर जाएं, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको फॉर्मल ड्रेस के साथ पहनने के लिए बेहतरीन शूज बताएंगे।

ऑफिस के लिए फुटवियर

loafer for women (3)

अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए और सबसे हटकर दिखने के लिए आप अपनी फॉर्मल ड्रेस के साथ व्हाइट कलर के टेक्सचर लोफर कैरी कर सकती हैं। यह फुटवियर आपके आउटफिट को बेहतर बनाने में काफी मदद करेंगे और हर कोई आपके इस स्टाइलिश लोफर की तारीफ करेगा। आप इस लोफर शूज को ऑनलाइन 2300 से लेकर 2500 रुपए तक खरीद सकती हैं। इन व्हाइट शूज को पहन कर आप किसी हसीना से कम नहीं लगेगी।

ब्लॉक्ड लोफर शूज

boots (1)

अगर आप एक जैसे फुटवियर पहन कर बोर हो गई है, तो आप यह कलर ब्लॉक्ड लोफर शूज ट्राई कर सकती है। यह आपको नया लुक देने में काफी मदद करेंगे और इनकी बनावट देखकर हर कोई आपसे इन शूज के बारे में जरूर बात करेगा। आप इन शूज को ऑनलाइन 1100 रुपए में खरीद सकती है। इन शूज को आप अपने ऑफिस में फॉर्मल ड्रेस के साथ पहन कर जा सकती है।

यह भी पढ़ें:इन टिप्स को अपनाकर अपने आउटफिट के लिए चुनें परफेक्ट फुटवियर कलर, मिलेगा परफेक्ट लुक

लाइटवेट कंफर्ट इनसोल म्यूल लोफर

loafer for women (2)

अगर आप ऑफिस में पहनने के लिए खूबसूरत और आरामदायक फुटवियर की तलाश में है, तो आपके लिए यह लाइटवेट कंफर्ट इनसोल म्यूल लोफर एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इन्हें आप ऑनलाइन 800 रुपए तक खरीद सकती है। आपको यह हर साइज में आसानी से मिल जाएंगे। यही नहीं आप चाहे तो अपने आउटफिट के कलर के हिसाब से भी इन शूज को खरीद सकती हैं। इन लोफर को आप चाहे तो अपने एथेनिक ड्रेस के साथ भी शामिल कर सकती हैं।

स्लीप ऑन लोफर

boots (2)

एक जैसे शूज पहन कर अगर आप बोर हो गई है, तो स्लीप ऑन लोफर आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। आपको यह लोफर ब्लैक कलर में भी आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे। बात करें इसकी कीमत की तो आप इसे ऑनलाइन 1000 रुपए तक खरीद सकती हैं। यह आपके ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट है। इस शूज में आपको देखकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा। यह लोफर आपको रोजाना वाले लोक से एकदम है कर दिखाने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें:साड़ी हो या ड्रेस, स्टाइलिश लुक पाने के लिए वियर करें ये खूबसूरत डिजाइंस वाले फुटवियर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit:myntra/Denill/THE WHITE POLE/Shezone/Shoetopia/

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP