सिंपल साड़ी के साथ ब्लाउज के ये 5 डिजाइंस करें ट्राई और दिखें स्‍टाइलिश

हैवी ब्रेस्‍ट के कारण आपको भी साड़ी के साथ ब्‍लाउज की डिजाइन का चुनाव करने में दिक्‍कत हो रही है, तो यह आर्टिकल पढ़ें और ब्‍लाउज के डिजाइंस देखें। 

stylish blouse on simple saree for big breast women pic

हम भारतीय महिलाओं के सिर से साड़ी पहनने का क्रेज कभी खत्‍म नहीं होता है। बेशक हमारी वॉर्डरोब में वेस्‍टर्न कपड़ों की भरमार होती है, मगर इन सबके बीच में आपको साड़ी भी जरूर मिल जाएंगी।

साड़ी के साथ-साथ हम महिलाओं में ब्‍लाउज की डिजाइन को लेकर भी हमेशा क्रेज देखा गया है। मगर जिन महिलाओं के ब्रेस्‍ट का साइज हैवी होता है। उनके लिए यह तय कर पाना हमेशा ही मुश्किल रहता है कि ब्‍लाउज की डिजाइन कैसी हो। हालांकि, ब्रेस्‍ट साइज में हो या हैवी हों ब्‍लाउज की डिजाइन का सही चुनाव हमेशा उन्‍हें सही शेप देता है और आपको साड़ी एलिगेंट लुक मिल जाता है।

आज हम आपको सिंपल साड़ी के साथ डिजाइनर लुक देने वाले कुछ ब्‍लाउज डिजाइंस दिखाएंगे जो खासतौर पर हैवी ब्रेस्‍ट वाली महिलाओं के लिए सबसे अच्‍छा विकल्‍प हो सकते हैं।

gol gala blouse

डीप गोल गला ब्‍लाउज

  • गोल गला ब्‍लाउज सभी महिलाएं पहन सकती हैं। आप कितनी भी सिंपल साड़ी पहन रही हों। उस साड़ी के साथ आप यदि डिजाइनर डीप गोल गला ब्‍लाउज पहन लेती हैं तो अपने आप ही साड़ी का पूरा लुक बदल जाता है।
  • गोल गला ब्‍लाउज आपके ब्रेस्‍ट साइज को भी सही दर्शाता है। खासतौर पर अगर आपकी साड़ी सिंपली है और ब्‍लाउज पर कुछ काम किया गया हो तो ब्रेस्‍ट साइज छोटे ही नजर आते हैं।
  • आप गोल गला ब्‍लाउज को थोड़ा डिजाइनर लुक देने के लिए बैक में डिजाइनर और स्‍टाइलिश डोरी लगवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :होने वाली दुल्‍हन कियारा आडवाणी के वेडिंग लुक्‍स से ले सकती हैं खास टिप्‍स

sweetheart neckline blouse

फुल स्‍लीव्‍ज स्‍वीट हार्ट नेकलाइन ब्‍लाउज

  • ब्रेस्‍ट के साथ-साथ अगर आपकी बाजुएं भी मोटी हैं तो आपके लिए सबसे अच्‍छा विकल्‍प है कि आप फुल स्‍लीव्‍ज वाला स्‍वीट हार्ट नेकलाइन ब्‍लाउज कैरी करें।
  • फैशन में कितनी भी नेकलाइन देखने को मिल जाएं, मगर स्‍वीटहार्ट नेकलाइन सबसे बेहतर होती है और बेस्‍ट बात तो यह है कि इससे आपका ब्‍लाउज स्‍टाइलिश नजर आता है और ब्रेस्‍ट बहुत ही अच्‍छे शेप में दिखते हैं। आप किसी भी सिंपल साड़ी के साथ इस तरह की नेकलाइन वाला ब्‍लाउज बनवा सकती हैं।
  • स्‍वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्‍लाउज के साथ आप साड़ी के पल्‍लू को सीधा या उल्‍टा कैसे भी कैरी कर सकती हैं। दोनों तरह से ही आपका साड़ी लुक अच्‍छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें :नई-नई हुई है शादी तो ऐसे करें अपने लुक को स्टाइल, दिखेंगी लाजवाब

underwire bra blouse

अंडरवायर ब्रालेट ब्‍लाउज

  • आजकल अंडरवायर ब्रालेट ब्‍लाउज का क्रेज भी महिलाओं में खूब देखा जा रहा है। वेस्‍टर्न अंदाज वाले ये ब्‍लाउज डिजाइन आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे।
  • आप इन ब्‍लाउज डिजाइंस के साथ केवल साड़ी ही नहीं बल्कि आप इनके साथ वेस्‍टर्न आउटफिट्स भी कैरी कर सकती हैं। हैवी ब्रेस्‍ट वाली महिलाएं भी इस तरह के ब्‍लाउज पहन सकती हैं और अगर आप ब्रालेट ब्‍लाउज में बहुत सहज महसूस नहीं कर रही हैं आप इसे 'निनजा ब्‍लाउज लुक ' दे सकती हैं और ऊपर से शॉर्ट श्रग या जैकेट भी कैरी कर सकती हैं।
  • सिंपल सी साड़ी के साथ अगर आप यह डिजाइनर ब्‍लाउज कैरी करती हैं तो निश्चित ही आप ग्‍लैमरस नजर आएंगी और ब्रेस्‍ट भी शेप में दिखेंगे।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP