ब्लाउज के ये लेटेस्ट डिजाइंस आपके लुक को बनाएंगे बोल्ड और स्टाइलिश

लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको आउटफिट के डिटेलिंग के हिसाब से आपको चीजों को स्टाइल करना चाहिए। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करें।

blouse design to upgrade your ethnic look

ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए स्टाइलिंग काफी सोच-समझकर की जाती है और इसके लिए आपको मार्केट में कई चीजें मिल जाएंगी। वहीं साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ ब्लाउज को पहना जाता है और ठीक इसी तरह से ब्लाउज के डिजाइन को चुनते समय भी आपको अपने लुक का खास ख्याल रखना चाहिए।

बदलते दौर में आजकल बोल्ड लुक पाने के वाले ब्लाउज को पहनना काफी पसंद किया जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं ब्लाउज के कुछ ऐसे डिजाइंस जिन्हें आप वेडिंग सीजन ट्राई कर सकती हैं और बताएंगे इन्हें बोल्ड तरीके से स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स।

ग्लास डिजाइन ब्लाउज

glass neck line

आजकल ग्लास नेक लाइन काफी चलन में है इसे जमकर स्टाइल भी किया जा रहा है। नेकलाइन को कम्प्लीट लुक देने के लिए आप गोटा-पट्टी लेस लगवा सकती हैं। बता दें कि इस खूबसूरत ब्लाउज को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह के लुक के साथ आप स्लीक हेयर स्टाइल चुनें।

इसे भी पढ़ें:आलिया भट्ट के स्टाइल किए गए ये ब्लाउज डिजाइंस आप भी कर सकती हैं साड़ी के साथ स्टाइल

बस्टियर ब्लाउज डिजाइन

बोल्ड दिखने के साथ-साथ क्लासी लुक में स्टाइलिंग करना चाहती हैं तो इस तरीके का आप बस्टियर ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। फैंसी लुक देने के लिए आप वर्क वाले फैब्रिक की मदद लेकर भी इस तरीके का ब्लाउज सिल्वा सकती हैं।

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

haulter neck

बैक लेस लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरीके के स्टाइलिश हॉल्टर नेकलाइन को स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस तरीके का वर्क वाला ब्लाउज आपको मार्केट में रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएगा। वहीं इसे आप साड़ी से लेकर शरारा या लहंगे तक के साथ में पहन सकती हैं।इसे भी पढ़ें: गोल्डन कलर की साड़ी के साथ पहनें इन कलर्स के ब्लाउज, दिखेंगी स्टाइलिश

डीप वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आपके कंधे चौड़े हैं और तो वी-नेकलाइन आपके लिए बेस्ट रहेगी। वहीं इसके अलावा अगर आप आर्म फैट को छुपाना चाहती हैं तो ऐसे डिजाइन की बेल स्लीव्स बनवा सकती हैं। बोल्ड लुक पाने के लिए आप वी-नेकलाइन को थोड़ा डीप करवा सकती हैं।

अगर आपको ब्लाउज के ये लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP