जब सर्दियों का मौसम आता है तो हम सभी खुद को कवर करना शुरू कर देते हैं। लोग अपने वुलन कपड़ों से लेकर शूज, बूट्स आदि पहनती हैं। लेकिन व्हाइट शूज़ की बात ही अलग होती है। आप चाहे कोई भी आउटफिट पहनें, व्हाइट शूज़ से आपका पूरा लुक ही निखर जाता है। हालांकि, यह हल्दी गंदे हो जाते हैं, जिसकी वजह से महिलाएं इसे पहनने से बचती हैं।
लेकिन आजकल बहुत- सी महिलाएं व्हाइट बूट्स पहनना पसंद करने लगी हैं। क्योंकि अब समय के साथ यह फैशन का हिस्सा बन गया है। वैसे भी सर्दियों में ठंड से बचने के लिए महिलाएं अपने पैरों को शूज से कवर कर लेती हैं। अगर आप भी व्हाइट बूट्स पहनने की शौकीन हैं और आपको बूट्स के साथ विंटर ड्रेसेस सिलेक्ट करने में दिक्कत हो रही है, तो यह लेख आपके काम आ सकता है।
ब्लैक जैकेट के साथ पहनें
अगर आपके पास एक ऐसा ब्लैक जैकेट है, जो बिलकुल सिंपल और प्लेन है। तो आप उसे व्हाइट बूट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। क्योंकि यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा। जैकेट के साथ बूट्स अलावा आप कैप का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि जैकेट, बूट और कैप पहनने से आपको एकदम परफेक्ट लुक मिलेगा। इसके अलावा, आप व्हाइट बूट्स पर कलरफुल जैकेटभी पहन सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-व्हाइट शूज़ पहनना है पसंद, तो उसे साफ करना भी सीखें, अपनाएं ये टिप्स
वुलन टॉप के साथ करें स्टाइल
जैकेट के अलावा, आप बूट्स को शॉर्ट वुलन टॉप पर भी पहन सकती हैं। वैसे भी आजकल शॉर्ट टॉप पर भी कई महिलाएं बूट्स कैरी करने लगी हैं। आप बूट्स को अपनी टॉप के डिज़ाइन के हिसाब खरीद सकती हैं। अगर आप सिंपल टॉप पहन रही हैं, तो आप सिंपल बूट्स ही पहनें। इसके अलावा, आप कपड़ों का कलर अपने व्हाइट बूट्स के डिजाइन के हिसाब से ही चुनें। शॉर्ट टॉप पर बूट्स को स्टाइलिश बनाने के लिए आप इसके साथ जीन्स भी पहन सकती हैं।
जींस और लॉन्ग कोट के साथ पहनें
अगर आप बूट्स पहनना पसंद करती हैं, तो आप इसके साथ जींस और लॉन्ग कोट को कैरी कर सकती हैं। (विंटर में लॉन्ग कोट को स्टाइल करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज) बूट्स के साथ जींस, टॉप और ऊपर से कोट पहनने से आपको ना सिर्फ डिफरेंट लुक मिलेगा बल्कि आप स्टाइलिश भी दिखेंगी। हालांकि, बूट्स कई तरह के होते हैं और वह आपको बाजार में आसानी से मिल भी जाएंगे। लेकिन बेहतर होगा कि आप जीन्स और लॉन्ग कोट के साथ लॉन्ग और सिंपल बूट्स ही पहनें। क्योंकि सिंपल बूट्स आपको जींस पर एक बोल्ड लुक देगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-विंटर में लॉन्ग बूट्स को स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज
स्कर्ट के साथ पहनें
लॉन्ग बूट्स को स्टाइल करने का यह भी एक तरीका है। इस टिप्स को अपनाने के लिए आप टी-शर्ट या शर्ट के साथ वुलन स्कर्टपहनें। इसके साथ आप व्हाइट लॉन्ग बूट्स को पियर करें। आप चाहें तो ब्लैक लॉन्ग बूट्स का ऑप्शन भी चुन सकती हैं। वहीं, स्कर्ट पर अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप लॉन्ग कोट व जैकेट भी अवश्य स्टाइल करें। अगर आप चाहें तो इस लुक में वुलन स्कर्ट की जगह डेनिम स्कर्ट को भी स्टाइल किया जा सकता है।
आप इन ड्रेसेस के साथ बूट्स को आसानी से कैरी कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- (@Freepik and Instagram, Pinkvilla)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों