ये 5 विंटर जैकेट्स आपके वार्डरॉब में होंगी तो आप हमेशा दिखेंगी स्टाइलिश

अगर आप सर्दियों में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आपके वार्डरॉब में 5 तरह की जैकेट्स जरुर होनी चाहिए। ये कौन सी जैकेट हैं जो आपका विंटर लुक कम्पलीट करेंगी जानिए

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2019-01-03, 16:45 IST
must have these jackets to complete your winter fashion article

अगर आप सर्दियों में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आपके वार्डरॉब में 5 तरह की जैकेट्स जरुर होनी चाहिए। ये तो सब लड़कियों को पता है कि हर ड्रेस के साथ और हर जगह अलग तरह की जैकेट ही पहनी जाती है। जैसे आप बाइक राइड के लिए जा रही हैं तो बाइकर्स जैकेट आपके वार्डरॉब में जरुर होनी चाहिए और उसी तरह से अगर आप ऑफिस जा रही हैं तो आपके पास ऑफिस वियर जैकेट भी होनी चाहिए। इतना ही नहीं अगर आप शॉर्ट ड्रेस पहनकर कहीं जा रही हैं और सर्दियों का मौसम है तो भी आप जैकेट के साथ उसे और भी स्टाइलिश बना सकती हैं। आपको किस तरह की जैकेट को कब और कैसे स्टाइल करना चाहिए ये फैशन टिप्स हमारे साथ वोगानाउ डॉट कॉम के निदेशक टैबी भाटिया और न्युमेरो उनो की मुख्य उत्पाद अधिकारी मंजुला गांधी ने शेयर किये।

ट्रकर जैकेट

trucker jacket bollywood actress winter fashion

फंकी लुक्स के लिए आपको ट्रकर जैकेट पहननी चाहिए। जिस तरह से बॉलीवुड एक्ट्रेस का एयरपोर्ट लुक से लेकर इवेंट तक हर लुक इस जैकेट को पहनने से कम्पलीट होता है उसी तरह से आप भी इसे स्टाइल कर सकती हैं। ट्रकर जैकेट डेनिम/जींस की जैकेट होती है, जिसमें दोनों तरफ जेबें होती हैं। इन जैकेटों के पीछे की तरफ हाथ से पेंट हुए डिजाइन, बीड्स, ब्रैड एम्बेलिशमेंट और पैच बने होते हैं, जिस वजह से ये जैकेट काफी फंकी लुक देती है।

ब्लौजन जैकेट

blouson jacket bollywood actress winter fashion

ब्लौजन जैकेट थोड़ी ढीली होती है, लेकिन इलास्टिक कपड़े के साथ यह कमर के इर्द-गिर्द फिट हो जाती है. यह बॉम्बर जैकेट की तरह दिखाई देती है. लेकिन ये विभन्न रेंज में आती है जैसे जिपर, बटन और विभिन्न कॉलर पैटर्न आदि।

Read more:विंटर में बाल हो जाते हैं बेजान तो इन घरेलू नुस्खों से लाएं उनमें नई जान

अनोरक या पारकास जैकेट

anorak parkas jackets bollywood actress winter fashion

अगर ये कहा जाये कि इस जैकेट में सबसे ज्यादा ठंड कन्ट्रोल होती है तो गलत नहीं होगा। इसे आप जींस पैंट से लेकर ड्रेस किसी से साथ भी पहन सकती हैं। अनोरक जैकेट लंबी होती हैं और अगर इसी तरह के जैकेट में फर्र लगे हों तो उन्हें पारकास जैकेट कहते हैं। ये दोनों जैकेट्स दिखने में एक ही तरह की होती हैं लेकिन पारकास आमतौर पर अनोराक्स की तुलना में थोड़ी लंबी होती है और फर के साथ आती है।

Read more:हेयर स्टाइलिस्ट आशमीन मुंजाल के इस आजमाए हुए नुस्खे से '1 मिनट' में गोरा और चमकता हुआ चेहरा पाएं

बाइकर जैकेट

bikers jacket bollywood actress fashion

लेदर बाइकर जैकेट में बहुत सारे जिप, पट्टियां और बकल होते हैं। बाइकर जैकेट बाहर जाने और रोड ट्रिप के लिए एकदम सही है। यह अन्य जैकेटों की तुलना में आपको एक अलग रूप देती है. सफेद टी-शर्ट, काली जींस, ऊंचे जूते के साथ काले रंग की जैकेट काफी जमती है।

Read more:बॉलीवुड एक्‍ट्रेस की तरह लगना चाहती हैं कूल तो सीखें ‘जिलेट जैकेट’ पहनने के रूल्‍स

बॉम्बर जैकेट

bombers jacket bollywood actress winter fashion

बॉम्बर्स जैकेट को टी-शर्ट और जींस के साथ अगर आप पहनती हैं तो इससे आपको एक डैपर लुक मिलता है। यह विंटर्स में आपको गर्म रखने के साथ-साथ स्टाइलिश दिखाती है। यह कई तरहों के कपड़े जैसे सिंथेटिक, लेदर, पॉलीकॉटन में मिलती है।

तो अब आपको सर्दियों में स्टाइलिश दिखना है तो आप इन टिप्स को जरुर फॉलो करें। हाल ही में सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन ने भी अपनी पिक्चर शेयर की हैं जिसमें सुष्मिता ने लहंगे के साथ शॉल ओढ़ी है और अपने लुक को उसके साथ और भी स्टाइलिश बनाया है। तो इन सर्दियों को आप फैशन और स्टाइल के साथ पूरी तरह से इन्जॉय करें।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP