रिपब्लिक डे आने में केवल कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस दिन स्कूल-कॉलेज और ऑफिस आदि जगहों पर कई कार्यक्रम होते हैं। स्टाफ और बच्चों के लिए ट्राई कलर थीम भी रखी जाती है। वहीं कुछ लोग अपने मन से भी तिरंगे के कलर वाले ऑउटफिट कैरी करके जाते हैं। ताकि उनके अंदर देशभक्ति की भावना जाग्रत हो। 26 जनवरी के दिन हर ओर देशभक्ति का माहौल देख मन प्रसन्न हो जाता है। यदि आप भी सोच रही हैं कि गणतंत्र दिवस पर ऑफिस या घूमने जाने के वक्त क्या पहना जाए तो आज हम आपके लिए ऑउटफिट का आइडिया लेकर आए हैं। जिसको आप ट्राई करके खुद को ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं।
सर्दियों का मौसम इन दिनों चल ही रहा है। ऐसे में आप अंदर भी सुंदर कपड़े पहन लें, लेकिन ऊपर से आपको स्वेटर या जैकिट तो पहननी ही पड़ती है। कुछ स्वेटर ऐसे होते हैं जिनको आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के ऑउटफिट संग पेयर कर सकती हैं। आज हम आपके लिए ऐसे ही कार्डिगन डिजाइन्स लेकर आए हैं। इन्हें आप जींस-टॉप से लेकर साड़ी और सूट हर किसी के संग स्टाइल कर सकती हैं।
ऑरेंज फर कार्डिगन
आजकल इस तरह के फर वाले शार्ट कार्डिगन काफी ट्रेंड में चल रहे हैं। यह हर ऑउटफिट के संग परफेक्ट फैशन स्टेटमेंट देते हैं। ऐसे कार्डिगन आप जींस-टॉप और कुर्ती, लेगिंग्स, साड़ी या सूट हर किसी के संग पेयर कर सकती हैं। ऐसे में यह आपको गणतंत्र दिवस की थीम के लिए बेस्ट लुक देगा।
ये भी पढ़ें: Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के रंग में है रंगना, ऑफिस में पहनें इन 3 रंगो के सलवार-सूट
व्हाइट कट दाना वर्क कार्डिगन
एथनिक और वेस्टर्न ऑउटफिट के संग ऐसे वुलन कार्डिगन अट्रैक्टिव लुक देते हैं। इनको आप किसी भी डार्क कलर की ड्रेस के संग स्टाइल कर सकती हैं। रिपब्लिक डे पर आप ऑफिस में इस स्वेटर को अपनी किसी भी डार्क कलर की साड़ी के संग पहन सकती हैं। यह राउंड नेक में आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन कई तरह के पैटर्न में आसानी से मिल जाएंगे।
ग्रीन निट कार्डिगन
यदि आपको क्लासी लुक चाहिए तो 26 जनवरी के दिन इस तरह का निट कार्डिगन ट्राई कर सकती हैं। लाइट कलर के टॉप या साड़ी-सूट के संग इस तरह के लांग कार्डिगन डिसेंट लुक देते हैं । यह न केवल आपको फेस्टिव वाइब देगा बल्कि स्टाइल स्टेटमेंट भी देता नजर आएगा।
ये भी पढ़ें: Saree Designs: रिपब्लिक डे के सेलिब्रेशन में फॉर्मल लुक के लिए स्टाइल करें ये साड़ियां, देखें डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit: myntra/ajio/Sugercandy/BROOWL/WOOL TREES/V-Mart/Tokyo Talkies
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों