बस कुछ ही दिनों में गणतंत्र दिवस का आने वाला है। ऐसे में इस खास मौके पर पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आता है। चारों तरफ लहराते हुए तिरंगे बेहद शानदार लगते हैं। स्कूल, कॉलेज और घर से लेकर ऑफिस हर जगह ध्वजारोहण किया जाता है। साथ ही, हर जगह कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं। इस दौरान तिरंगे कलर की थीम वाला ड्रेस कोड भी रखा जाता है। सभी लोग केसरिया, हरे और सफेद रंग के ऑउटफिट में एक जैसे काफी खूबसूरत लगते हैं। यदि आप भी इस साल गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) के मौके पर अपने ऑफिस लुक को लेकर परेशान हो रहीं हैं, तो आज हम आपको कुछ बेहतरीन सलवार-सूट दिखाने जा रहे हैं। जिनको कैरी करके आप एकदम एथनिक अंदाज में नजर आएंगी।
ऑरेंज अनारकली सूट
आप गणतंत्र दिवस के मौके पर फोटो में नजर आ रहा केसरिया यानि ऑरेंज कलर का प्लेन अनारकली सूट स्टाइल कर सकती हैं। प्लेन सूट के साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा काफी जंच रहा है। वहीं दुपट्टे के बीच में गोल्डन जरी वर्क और कॉर्नर पर लगी हाफ सर्कल शेप लेस दुपट्टे का लुक और ज्यादा इन्हेंस कर रही है। इस तरह के सूट आप साटन फैब्रिक फैब्रिक लेकर स्टिच करा सकती हैं या फिर ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी लोकल मार्केट से इसको खरीद भी सकती हैं।
व्हाइट चूड़ीदार सूट
ऑफिस में गणतंत्र दिवस के मौके पर आप मार्केट से कोई भी सफेद कुर्ता लेकर उसके साथ लैगिंग्स या चूडीदार पेंट लेकर उसे पेयर कर सकती हैं। इस व्हाइट कलर के सूट के संग आप तस्वीर में दिखाया गया ट्राई कलर दुपट्टा आपको परफेक्ट लुक देगा। इस सूट में आप एक देशभक्ति के रंग से सराबोर नजर आएगी। साथ में आप तिरंगे रंग की चूड़ियां पहनकर अपना लुक कंप्लीट करें।
ग्रीन प्लाजो सूट
यदि आपको सिंपल और क्लासी लुक का कॉम्बिनेशन चाहिए, तो आप फोटो में नजर आ रहा क्रेप फैब्रिक ग्रीन कलर का प्लाजो सूट जरूर ट्राई करें। इस प्लेन सूट के कुर्ते के बॉर्डर पर सिल्वर कलर की ब्रॉड लेस लगी हुई है। जबकि दुपट्टा और प्लाजो प्लेन है। इस सूट के कुर्ते का नेक वी रखा गया है। ऐसे में आप इस लुक को गणतंत्र दिवस पर ऑफिस में रीक्रिएट कर सकती हैं। इसके साथ व्हाइट स्वेटर और गोल्डन झुमकी आपका लुक बेस्ट बना देगी।
ये भी पढ़ें: Suit Designs : व्हाइट कलर है पसंद तो ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले सूट करें ट्राई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: myntra/Indi INSIDE/Dupatta Bazaar/Libas/Dupatta Bazaar/Stylum/House of Pataudi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों