अपने कार्डिगन को करें इन डिफरेंट तरीकों से स्टाइल, दें खुद को परफेक्ट लुक

अगर आप कार्डिगन पहनना पसंद करती हैं, तो सर्दियों में इन्हें डिफरेंट तरीकों के साथ करें स्टाइल, दें खुद को डिफरेंट लुक।

easy ways to style cardigan

लगभग हर महिला की वॉडरोब में आपको कार्डिगन देखने के लिए मिल जाएगें। ठंड आते ही महिलाओं के बीच कार्डिगन की भारी डिमांड देखने को मिलती है। ये कार्डिगन सिर्फ वेस्टर्न लुक के साथ ही नहीं बल्कि ट्रेडिशनल लुक के साथ भी परफेक्टली फिट बैठते हैं। बता दें कि हाल ही में कार्डिगन को पहनने के अलग-अलग तरीके ट्रेंड में आए हैं। पहले जहां ज्यादातर महिलाएं कार्डिगन का इस्तेमाल साड़ी या सूट के साथ किया करती थी, वहीं अब महिलाएं कार्डिगन्स का इस्तेमाल अब काफी अलग-अलग लुक्स के साथ ट्राई करती हैं।

आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे इन कार्डिगन को स्टाइल करने के कई डिफरेंट तरीके जिनका इस्तेमाल करके आप एक क्लासी और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। तो आइए जानते हैं इन डिफरेंट आइडियाज के बारे में, जिनकी मदद से आपका सिंपल सा कार्डिगन काफी डिफरेंट और स्टाइलिश लगेगा।

स्कर्ट के साथ स्टाइल करें कार्डिगन-

cardigan with skirt

आजकल कार्डिगन के साथ स्कर्ट पहनना काफी ट्रेंडिंग स्टाइल माना जाता है। चाहे वह लॉन्ग स्कर्ट हो या शॉर्ट स्कर्ट कार्डिगन दोनों के साथ ही काफी अट्रैक्टिव लगते हैं। अगर आप चाहें तो कैजुअल वियर के लिए ये लुक ट्राई कर सकती हैं।

स्कर्ट के साथ कार्डिगन पहनने की टिप्स-

अगर आप यह स्टाइल कैरी करना चाहती हैं तो कलर के हिसाब से किसी प्लेन स्कर्ट को चुनें या अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी कोई भी कॉन्ट्रास्ट सेलेक्ट करें।

  • कार्डिगन को स्कर्ट के साथ इन करके पहने जिससे लुक क्लासी नजर आए।
  • स्कर्ट साथ फुटवियर में बूट्स या स्नीकर्स चुनें, यह आपको काफी अट्रैक्टिव लुक देगा।
  • अगर आप कार्डिगन को इन ना करना चाहें तो इनके बटन को खुला रखें और अंदर स्पैगिटी या क्रॉप टी शर्ट कैरी करें।

जींस के साथ कैरी करें ऑफ शोल्डर कार्डिगन-

offshoulder top

अगर आप कार्डिगन को जींस के साथ स्टाइल कर रही हैं तो आप कुछ और क्रिएटिव भी ट्राई कर सकती हैं, जैसे कि कार्डिगन को ऑफ शोल्डर के तरीके से कैरी करना। बता दें कि ये लुक काफी स्टाइलिश और यूनिक लगता है, आप सिंपल जींस के साथ इसे किसी पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं।

ऑफ शोल्डर कार्डिगन टिप्स-

  • कार्डिगन ज्यादा मोटा ना हो वरना आपका शरीर फूला हुआ लगेगा।
  • इस लुक को आप स्ट्रैपलेस ब्रा के साथ स्टाइल कर सकती हैं, ताकि ऑफ शोल्डर के साथ आपकी ब्रा दिखे नहीं।

हॉट पैंट्स के साथ स्टाइल करें ओवरसाइज कार्डिगन-

hot pants

अगर ठंड ज्यादा नहीं हैं तब यह स्टाइल आपके लिए काफी फ्री और कूल लगता है। आप हॉट पैंट्स के साथ ओवरसाइज कार्डिगन को स्टाइल कर सकती हैं। ओवरसाइज कार्डिगन देखने मे काफी स्टाइलिश और डिफरेंट लगते हैं। इस लुक को पूरी तरह स्टाइल करने के लिए आपको एक टी-शर्ट और एक हॉट पैंट की जरूरत है, जिसके ऊपर आप एक लूज फिटेड कार्डिगन स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-इन बॉलीवुड स्टार्स से सीखें विंटर्स में खुद को कैसे करें स्टाइल

ओवरसाइज कार्डिगन टिप्स-

  • अगर आप ओवरसाइज कार्डिगन को कैरी करना चाहती हैं, तो आप इसे केवल हॉट पैंट के साथ ही नहीं बल्कि मिडी या फ्रॉक के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
  • वहीं एक सिंपल लॉन्ग टी शर्ट के साथ भी आप ओवर साइज कार्डिगन को स्टाइल कर सकती हैं।
  • ज्वेलरी की बात करें तो इस अटायर के साथ आप सिंपल स्टड्स या छोटी इयररिंग ट्राई कर सकती हैं।
  • वहीं ऐसे लुक्स में आपको अपना लुक काफी कैजुअल रखना चाहिए।

मैक्सी ड्रेस के साथ कार्डिगन को इस तरह से करें स्टाइल-

cardigan with maxi dress

अक्सर जब हम पार्टी वियर कैरी करते हैं तो यह सोचते हैं कि इनके साथ क्या पहनें जिसके चलते फैशन और ठंड से सुरक्षा दोनो ही की जा सके। आप चाहें तो मैक्सी ड्रेस के साथ कार्डिगन को स्टाइल कर सकती हैं।

मैक्सी ड्रेस के साथ कार्डिगन स्टाइलिंग टिप्स-

  • मैक्सी के साथ लाइट कलर का कार्डिगन चुनें ताकि फोकस आपकी ड्रेस पर ही बना रहे।
  • कार्डिगन के बटन खोलकर रखें ताकी ड्रेस का लुक देखने में खूबसूरत लगे।
  • ज्वेलरी में आप सिंपल और लाइट ज्वेलरी का इस्तेमाल करें ताकि लुक खिलकर सामने आए।

इन आसान तरीकों से आप कार्डिगन को डिफरेंट स्टाइल से कैरी कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही फैशन से जुड़ी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

image credit- popsugar.com, cliqueinc.com, shikshin.com, cdnlookastic.com, purewows.com and blogspot.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP