यकीनन इन दिनों फैशन को लेकर लोग बहुत सजग हो गए हैं और धीरे-धीरे अब सेलेब्स के फैशन ट्रेंड्स के साथ-साथ डेली कैजुअल फैशन ट्रेंड में भी बहुत बदलाव आए हैं। दरअसल, लोग अब इस बात को लेकर बहुत ज्यादा ध्यान दे रहे हैं कि वो खुद ही कुछ इस तरह से ड्रेसअप करें कि वो स्टाइलिश और स्लिम लगें। यकीनन ऐसे कई फैशन हैक्स हैं जो आपको इस काम के लिए मदद कर सकते हैं।
कोई खास डेट नाइट हो या ऑफिस में कोई बड़ी प्रेजेंटेशन आपको पतला दिखाने के लिए आपके वॉर्डरोब से जुड़े कुछ हैक्स ही काफी हैं। तो चलिए बात करते हैं ऐसे ही फैशन हैक्स की जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
1. प्रिंट्स की जगह पैटर्न्स का इस्तेमाल करें-
सबसे कॉमन टिप जो आपके लिए हो सकती है वो ये कि आप प्रिंट्स जैसे फ्लोरल या किसी और तरह के प्रिंट्स की तुलना में पैटर्न्स जैसे स्ट्राइप्स आदि ट्राई करें।
अगर आपको बेली फैट की समस्या है तो वर्टिकल नहीं हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स और पैटर्न आपके लिए ज्यादा बेहतर होंगे। ये आपको स्लिमिंग लुक देंगे और ये अलग-अलग तरह से स्टाइल करने में भी आसान होंगे।
प्रिंट और पैटर्न के बारे में ध्यान रखें कि जितना छोटा प्रिंट होगा आप उतने ही छोटे (साइज में कम) दिखेंगे।
इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं पुरुषों की तुलना में महिलाओं के कपड़ों में क्यों अलग होती हैं ये 5 चीज़ें?
2. ब्लैक है आपका साथी-
ब्लैक स्लिमिंग होता है ये सभी कहते हैं और अगर आपको किसी डेट नाइट पर जाना है या फिर ऑफिस की प्रेजेंटेशन पर जाना है तो ब्लैक को चुनें। ब्लैक कलर स्लिमिंग होता है और आपको पतला दिखाने में मदद कर सकता है।
आप अगर ब्लैक फिट आउटफिट भी पहनते हैं तो भी ये मददगार साबित हो सकता है। सिर्फ ब्लैक ही नहीं डार्क शेड्स आपको वैसे भी पतला दिखाने में सक्षम होते हैं। आपको बस ऐसे कपड़े चुनने हैं जो वेस्ट में थोड़े से फिट हों।
3. बहुत टाइट इंडियन आउटफिट्स से बचें-
अगर आप चाहें तो भारतीय आउटफिट्स को लेकर बहुत ही कंफर्टेबल हैं तो ध्यान रखें कि ये आउटफिट्स फिटेड तो अच्छे लगते हैं, लेकिन टाइट नहीं। थोड़ी सी लूज कुर्ती, ब्लाउज की सही फिटिंग, थोड़ा सा लूज सलवार ना सिर्फ कंफर्टेबल रहेगा बल्कि इससे आपका शरीर परफेक्ट बैलेंस दिखेगा। बहुत ज्यादा टाइट कपड़ा आपके बॉडी फैट को एक्सेस में दिखाता है। ये बॉडीकॉन ड्रेस में फिर भी चल सकता है, लेकिन इंडियन ड्रेस स्टाइल के हिसाब से आप थोड़ी बल्कि दिखेंगी। फिट कपड़े और टाइट कपड़े दोनों में फर्क समझना होगा।
4. एक्सेसरीज करें-
बेल्ट, बैग, हेड गियर, स्कार्फ आदि एक्सेसरीज आपके लुक को और डिटेल्ड बना सकते हैं। मौके के हिसाब से हमेशा एक्सेसरीज चुनें। अगर नेकलाइन से थोड़ा ध्यान हटाना है तो हैंड एक्सेसरीज चुनें। लेदर हमेशा मददगार साबित होता है और एक वेस्ट बेल्ट आपके लुक को डिफाइन कर सकती है।
डेट नाइट पर थोड़ा सा ब्लिंग भी डाला जा सकता है। आप स्वारोवस्की नेकलेस या ब्रेसलेट आदि भी चुन सकते हैं। ऐसी एक्सेसरीज चुनें जो लाइट हों और अपनी ओर ध्यान खींचने में सक्षम हों।
इसे जरूर पढ़ें- साल 2022 में कैसे रहने वाले हैं ज्वेलरी के ट्रेंड्स, एक्सपर्ट से जानें
5. फैब्रिक का ध्यान रखें-
आप पतले दिखेंगे या मोटे ये फैब्रिक पर बहुत हद तक निर्भर करता है। फैब्रिक आपके शरीर पर वॉल्यूम एड कर सकता है और नहीं भी। ऐसे मटेरियल जैसे कॉटन, डेनिम, सिल्क या वूल आपको पतला दिखाने में मदद कर सकते हैं। कॉटन के साथ मिक्स फैब्रिक और स्पैंडेक्स, जर्सी आदि फैब्रिक भी ठीक साबित हो सकते हैं।
वेलवेट, मेटालिक, लेदर, ब्रोकेड, अंगोरा, टफेटा, सैटिन, टिशू आदि आपको ज्यादा बल्कि दिखा सकते हैं। अगर आपका हिप पोर्शन और थाई ज्यादा मोटे हैं तो ए-लाइन ड्रेसेज के साथ ब्लैक टाइट्स भी पहनने की कोशिश करें।
Recommended Video
ये सारे हैक्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं और आपको एक अच्छा लुक दे सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों