वेस्टर्न आउटफिट के साथ किस तरह स्टाइल करें Oxidised Jewellery

इस आर्टिकल में दिखाई गई Oxidised Jewellery को आप अपने वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं और ये ज्वेलरी आपके लुक को स्टाइलिश लुक देने का काम करेगी 

style these oxidised jewellery latest designs with western outfit

ज्वेलरी आपके लुक को चार चांद लगाने का काम करती हैं और ये ही वजह से है कि महिलाएं अपने आउटफिट के हिसाब से ही ज्वेलरी का चुनाव करती हैं। वहीं अगर आप वेस्टर्न आउटफिट पहन रही हैं तो आप इस तरह की ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ Oxidised Jewellery दिखा रहे हैं जिन्हें आप अपने आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं

आर्टिफिशियल स्टोन ज्वेलरी

jwellery new designs

अगर आप वेस्टर्न आउटफिट में टॉप और स्कर्ट पहन रही हैं तो आप इस तरह की आर्टिफिशियल स्टोन वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं। इस ज्वेलरी में स्टोन और बीड्स वर्क किया हुआ है जो आपके आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच करेंगी।

इस तरह की आर्टिफिशियल स्टोन ज्वेलरी आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये 500 से 1000 तक की कीमत में मिल जाएंगी।

chokar

इन दिनों चोकर भी काफी ट्रेंड में है। जहां चोकर ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ परफेक्ट नजर आते हैं तो वहीं वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी आप इसे स्टाइल कर सकती हैं। ये चोकर सिल्वर कलर में है और इसमें डिजाइन भी बनाए गए हैं।

यह चोकर आप आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही बाजार में भी आपको ये सिल्वर चोकर 500 से 1500 तक की कीमत में मिल जाएगा।

लीफलेट डिजाइन नेकलेस

artificial stone jewelery

इस लीफलेट डिजाइन नेकलेस भी आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं। इस नेकलेस में लीफ डिजाइन में बनाया गया है साथ इसमें झुमके भी है जो आपके आउटफिट को एक नया लुक देंगे।

यह लीफलेट डिजाइन नेकलेस आपको बाजार में का सरे डिजाइन में मिल जाएगा साथ ही ऑनलाइन भी आप इसे 500 से 1500 रुपये में खरीद सकती हैं।इसे भी पढ़ें :दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये पायल डिजाइंंस

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये गोल्ड ज्वेलरी के अलावा स्टाइलिश लुक पाने के लिए ये ज्वेलरी डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें।

Image Credit : myntra, Ajio

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP