देखने में बेहद आकर्षक लगते हैं चोकर सेट के ये डिजाइंस

आजकल कुंदन की ज्वेलरी को काफी पसंद किया जा रहा है और इसकी लेटेस्ट वैरायटी आपको मार्केट में आसानी से नजर आ ही जाएगी।

latest choker designs in hindi

तरह-तरह की ज्वेलरी खरीदना महिलाओं को बेहद पसंद होता है और इसके लिए वे आए दिन अपनी ऑउटफिट के हिसाब से लेटेस्ट डिजाइन वाली आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदती नजर आती हैं। बात अगर लेटेस्ट डिजाइन की ज्वेलरी की करें तो आजकल कुंदन की ज्वेलरी महिलाएं काफी पसंद करती नजर आ रही हैं।

वहीं कई महिलाएं ऐसी भी हैं, जिन्हें कामकाज के कारण अपने लिए समय ही नहीं मिल पाता है। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं और शादी या पार्टी के फंक्शन के लिए चोकर के लेटेस्ट डिजाइन तलाश हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। साथ ही बताएंगे उसे स्टाइल करने की हमारी टिप्स। आइये देखते हैं चोकर सेट के डिजाइंस।

डबल लेयर चोकर डिजाइन

double layer choker set

इस तरह का चोकर आप सिल्क साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। इसमें डबल लेयर के साथ पेंदंत स्टाइल का कुंदन वर्क डिजाइन बनाया गया है। बता दें कि अगर आपका चेहरा ओवल शेप का है तो आप इस तरीके के चोकर को अपने लिए चुन लें। साथ ही छोटे साइज के इयररिंग्स भी दिए गए हैं। इस तरीके के चोकर आपको करीब 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें :दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये पायल डिजाइंंस

पर्ल चैन कुंदन चोकर सेट

pearl chain choker set

इसमें मल्टी-लेयर वाली पर्ल चैन का इस्तेमाल किया गया है। ऐसा डिजाइन आपको करीब 600 रुपये से लेकर 900 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरीके का चोकर सेट आप सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। बता दें कि अगर आपका चेहरा डायमंड शेप का है तो आप इस तरीके के चोकर सेट को चुन सकती हैं। (कुंदन इयररिंग्स के डिजाइंस)

हैवी चोकर सेट

heavy choker set

अगर आपकी ऑउटफिट मिनिमल डिजाइन की है तो आप कुछ ऐसा चोकर सेट चुन सकती हैं। ऐसा डिजाइन आपको करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि इस तरीके का मल्टी-कलर चोकर सेट आप साड़ी या लहंगे के साथ कैरी करें। अगर आपका चेहरा गोल है तो आप पर ऐसे डिजाइन बेहद खूबसूरत नजर आएंगे। (लेटेस्ट पायल डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें :इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइन के लिए आप भी ले सकती हैं छोटी सरदारनी से इंस्पिरेशन

मिनिमल डिजाइन चोकर सेट

minimal choker set

इस तरीके का डिजाइन देखने में काफी क्लासी नजर आता है। मार्केट में आपको ऐसा डिजाइन करीब 500 रुपये से लेकर 700 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह का चोकर सेट किसी भी स्टाइल की ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत नजर आता है।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए चोकर सेट के ये डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : Jaypore, Karagiri, kushals

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP