herzindagi
pyal design for navratri

नवरात्रि में पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पहनें ये लेटेस्ट पायल डिजाइन

अगर आप चाहती हैं, कि आपके पैर सबसे ज्यादा खूबसूरत लगें तो आपको लेटेस्ट पायल डिजाइन ट्राई करने चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-09-23, 14:01 IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि महिलाओं को कपड़े और मेकअप के साथ ज्वेलरी का भी बहुत शौक होता है। महिलाएं अपने इयररिंग के डिजाइन से लेकर कंगन के डिजाइन तक का बखूबी से ध्यान रखती हैं। ऐसे में उनको पायल पहनने का भी बहुत शौक होता है, लेकिन महिलाएं पायल की डिजाइन को लेकर अधिकतर कन्फ्यूज रहती हैं। तो आज हम आपको दिखाएंगे पायल के कुछ बेहतरीन डिजाइन जिन्हें आप नवरात्रि में आसानी से पहन सकती हैं।

ऑक्सिडाइज पायल

oxidised payal design

  • ऑक्सिडाइज्ड पायल आजकल का ट्रेंड बन गई हैं।
  • ये पायल क्लासी लुक देती हैं।
  • आप इसे एथनिक के साथ -साथ वेर्स्टन वियर के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
  • बाजार में इस तरह की पायल आपको 600 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आराम से मिल जाएगी।
  • आप इसमें कई अलग-अलग डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।

अजमेरी पायल

azmeri payal design

  • ये पायल देखने में बहुत खूबसूरत दिखाई देती है।
  • अजमेरी पायल राजस्थान की पारंपरिक पायल है।
  • ये पायल चांदी से बनी होती है।
  • साथ ही यह काफी चौड़ी और भारी होती है।
  • इसमें बनें डिजाइन इसे यूनिक लुक देता है।
  • अगर आप नवरात्रि में एथनिक वियर कैरी कर रही हैं, तब आपको अजमेरी पायल जरूर ट्राई करनी चाहिए।
  • इससे आपका लुक और निखर कर आएगा।
  • मार्केट में इस तरह की पायल आपको आसानी से मिल जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें- करवा चौथ पर पहनें मीनाकारी वाली खूबसूरत चांदी की पायल, देखें डिजाइंस

फ्लोरल डिजाइन पायल

floral payal design

  • फ्लोरल डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है|
  • बाजार में आपको कपड़ो से लेकर ज्वेलरी तक में फ्लोरल डिजाइन में खूब वैरायटी देखने को मिलेगी।
  • अगर आप नवरात्रि में कुछ यूनिक ट्राई करने की सोच रहीं है, तो आप फ्लोरल डिजाइन पायल जरूर पहनें।
  • बाजार में इस तरह की पायल आपको 200 रूपये तक में आराम से मिल जाएगी।
  • आप इस तरह की पायल शादी या किसी फैमिली फंक्शन में भी पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- पैरों में पहनेंगी पायल तो पति के साथ संबंध होंगे मधुर और सेहत भी रहेगी दुरुस्‍त

मोती डिजाइन पायल

moti payal design

  • ये पायल देखने में प्यारी और एलीगेंट दिखाई देती है।
  • अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं, तो मोती वाली पायल खरीद सकती हैं।
  • मार्केट में आपको इस डिजाइन की अनगिनत पायल मिल जाएंगी।
  • यह पायल आपके पैरों को मॉर्डन के साथ-साथ ट्रेडिशनल लुक भी देगी।
  • इस तरह की पायल आपको 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में मिल जाएगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@instagram)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।