करवा चौथ पर पहनें मीनाकारी वाली खूबसूरत चांदी की पायल, देखें डिजाइंस

पैरों की रौनक में चार-चांद लगा देंगी मीनाकारी वर्क वाली पायल की ये खूबसूरत डिजाइंस। 

karwa chauth  jewellery collection pics

करवा चौथ का त्योहार हर महिला के लिए खास होता है और इस पर्व के लिए हर महिला पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती है। खासतौर पर इस पर्व में महिलाएं अपने लिए नए कपड़े और गहने खरीदती हैं।

गहनों की बात की जाए तो पायल पहनने का शौक लगभग हर महिला को होता है। धार्मिक लिहाज से भी इसका बड़ा महत्व है। ऐसे में करवा चौथ पर पायल के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा ही रह जाता है।

बाजार में आपको पायल की ढेरों डिजाइंस मिल जाएंगी। मगर मीनाकारी वाली चांदी की पायलों का क्रेज महिलाओं में कभी कम नहीं होता है। ट्रेडिशनल लुक वाली इन पायलों में भी अब बहुत सारे ट्रेंडी डिजाइंस आने लगे हैं और यह पहले से काफी खूबसूरत भी नजर आने लगी हैं।

क्या होता है मीनाकारी वर्क?

  • मीनाकारी का काम किसी पहचान का मोहताज नहीं है, वर्षों से इस कला को देखा जा रहा है और आज भी इसका क्रेज बरकरार है। वाराणसी का गुलाबी मीनाकारी वाला काम आज के समय में काफी हद तक अपना रंग रूप बदल चुका है और अब नए अंदाज में ज्वेलरी को सजाने-संवारने में नजर आता है। खासतौर पर पायल पर रंग-बिरंगी मीनाकारी उसे हैवी और खूबसूरत लुक देती है।
  • सबसे अच्‍छी बात तो यह है कि मीनाकारी वर्क वाली पायल डिजाइनर भी नजर आती है और कम मूल्य की भी होती है। इसे आप किसी भी अवसर पर पहन सकती हैं, क्योंकि उन्हें कैरी करना आसान होता है।
  • दरअसल, मीनाकारी कांच के पाउडर को पिघलाकर और उसमें रंग मिलाकर चांदी, तांबे और सोने आदि धातुओं पर होती है। सबसे ज्यादा चांदी पर मीनाकारी का काम नजर आता है और अच्छा भी लगता है। चांदी की पायल पर भी आपको यह काम खूब देखने को मिलेगा।

मीनाकारी पायल डिजाइंस

meenakari chandi payal designs for ladies

मोर डिजाइन वाली पायल

  • इस तस्‍वीर में आप देख सकती हैं कि पायल पर मोर की खूबसूरत डिजाइन बनी है और उसे मीनाकारी से फिल किया गया है।
  • इस तरह की पायल में आपको हैवी और लाइट दोनों तरह के डिजाइंस मिल सकते हैं, जिन्हें आप साड़ी या लहंगे किसी के भी साथ पहन सकती हैं।
  • आपको इस तरह की पायल में मोर की भी कई तरह की डिजाइंस मिल जाएंगी। वहीं अब आपको मीनाकारी में बहुत सारे रंग मिल जाएंगे और आप अपनी ड्रेस के रंग के अनुसार भी पायल का चुनाव कर सकती हैं।
Silver Payal

हैवी पायल डिजाइन

  • तस्वीर में दिख रही हैवी पायल में आपको बाजार में ढेरों डिजाइंस मिल जाएंगी। इस तरह की हैवी पायल में भी आपको मीनाकारी वर्क मिल जाएगा।
  • हैवी पायल में मीनाकारी वर्क आपको बहुत अधिक नहीं मिलेगा, मगर पायल की डिजाइन को हाइलाइट करने के लिए मीनाकारी वर्क को बहुत ही खूबसूरती से पायल में इस्‍तेमाल किया जाता है।
  • इस तरह की हैवी पायल में बहुत अधिक मीनाकारी वर्क ज्‍यादा अच्‍छा नहीं लगता है, इसलिए ऐसी पायल का चुनाव करें जिसमें कम मीनाकारी वर्क हो।
payal collection

स्टोरी टेलिंग पायल डिजाइन

  • आजकल पायल में स्टोरी टेलिंग डिजाइंस को खूब देखा जा रहा है। इस में आपको विवाह डिजाइन, लव स्‍टोरी डिजाइंस और अन्य कई तरह की खूबसूरत डिजाइंस मिल जाएंगी।
  • इस तरह की पायल में मॉडर्न मीनाकारी वर्क और फैंसी कलर्स को देखा जाता है, जो पायल को इंडो-वेस्टर्न लुक देते हैं।
  • मीनाकारी के साथ ही इस तरह की पायल में आपको मोती वर्क या फिर कुंदन वर्क भी मिल जाएगा। इससे पायल की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी और पायल की डिजाइंस पसंद आई होंगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, ऐसे और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP