herzindagi
latest silver payal design to buy on this dhanteras main

धनतेसर पर खरीदें पायल, जिसकी झन झन सुन दिवाली पर लक्ष्मी आएंगी आपके घर

पायल की झन- झनाहट से इस साल लक्ष्मी को बुलाएंगी अपने घर तो सालभर आपके परिवार में खुशियां बनी रहेंगी। इस साल धनतेरस पर खरीदें लेटेस्ट डिज़ाइन की पायल 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-05, 14:59 IST

पायल की झन- झनाहट से इस साल लक्ष्मी को बुलाएंगी अपने घर तो सालभर आपके परिवार में खुशियां बनी रहेंगी। इस साल धनतेरस पर आप लेटेस्ट डिज़ाइन की पायल भी खरीद सकती हैं। ये तो सब जानते हैं कि धनतेरस के दिन चांदी या सोना खरीदना शुभ होता है लेकिन आपको साथ में ये भी बता दें कि पायल पहनने से भी घर में खुशियां और सुख समृद्धि आती है।

पायल पहनने के फायदों के बारे में खासकर दिवाली जैसे शुभ मौके पर पायल पहनना कितना शुभ होता है ये तो आपको आगे बताते हैं लेकिन आप इससे पहले पायल के कुछ बेहद रॉयल डिज़ाइन देखिये।

धनतेरस पर खरीदें चांदी- पायल और बिछुए का डिज़ाइन 

payal with toe ring

धनतेरस के दिन चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर आप चांदी की पायल खरीदती हैं और दिवाली के दिन उसे पहनती हैं तो ऐसी मान्यता है कि घर की लक्ष्मी जब पायल पहनकर चलती है तो उसकी झन- झन से घर में खुशियां आती है और घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होती है। अगर आप सुहागन हैं तो आप पायल के साथ पैरों की उंगलियों में बिछिया भी जरुर पहनें। 

धनतेरस पर खरीदें चांदी- ब्राइडल पायल के डिज़ाइन

bridal payal design

धनतेरस के दिन आप अपनी शादी के गहनों की शॉपिंग भी कर सकती हैं। धनतेरस का मुहूर्त किसी भी शुभ काम की शुरुआत करने के लिए सबसे शुभ माना जाता है। हाथों और पैरों में मेहंदी लगाकर आप जब ये ब्राइडल पायल शादी के दिन या शादी के बाद दिवाली और करवाचौथ जैसे खास मौके पर पहनेंगी तो आपको देखकर लोग आपकी तारीफें भी जरुर करेंगे। 

payal design for diwali

चांदी की पायल में भी अब कई तरह के डिज़ाइन आते हैं जिसमें पर्ल और कुंदन लगे होते हैं। इतना ही नहीं चांदी की पायल के इस तरह के डिज़ाइन में आपको बिछुए पहनने की जरुरत भी नहीं होगी क्योकि ये डिज़ाइन आपके पूरे पैर के साथ पैर की उंगली को भी कवर करता है। 

धनतेरस पर खरीदें चांदी- जाली वाली पायल का डिज़ाइन

jaali payal design 

घूंघरु वाली पायल के साथ इन दिनों जाली वाली पायल का डिज़ाइन भी काफी ट्रेंड में है। ये सिंपल से दिखने वाली पायल देखनें हैवी लुक देती है लेकिन पहनने में ये काफी हल्की होती है। जाली वाले डिज़ाइन की वजह से इस पायल का डिज़ाइन काफी भारी लगता है। 

 

तो इस साल आप अपने लिए धनतेरस के दिन किस तरह की पायल खरीदने वाली है ये तय कर लें फिर मार्केट जाएं और धनतेरस की शॉपिंग को इन्जॉय करें।  

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।