लेगिंग्स आज के समय में हर किसी का फेवरिट बॉटम वियर है। इसमें आपको कलर व स्टाइल में बहुत अधिक ऑप्शन मिल जाते हैं। अमूमन हम लेगिंग्स को एथनिक वियर के साथ कैरी करना पसंद करती हैं। लॉन्ग कुर्ती विद लेगिंग्स एक ऐसा कॉम्बिनेशन है, जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। आप इसे केजुअल से लेकर पार्टीज तक में आसानी से कैरी कर सकती हैं। हालांकि, आप लेगिंग्स को एथनिक वियर के साथ-साथ वेस्टर्न वियर के साथ भी आसानी से पेयर कर सकती हैं।
चूंकि लेगिंग्स काफी स्ट्रेचेबल और कंफर्टेबल होती है, इसलिए आप इसे जिम से लेकर आउटिंग तक में पहन सकती हैं। क्रॉप टॉप से लेकर टी-शर्ट के साथ इन्हें आसानी से पहना जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही लेगिंग्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप वेस्टर्न वियर के साथ आसानी से पहन सकती हैं और अपने लुक को खास बना सकती हैं-
फॉक्स लेदर लेगिंग्स
यह एक बेहद ही स्टाइलिश लेगिंग्स हैं, जिन्हें आप कॉलेज, दोस्तों के साथ हैंगआउट, हाउस पार्टी और अन्य इवेंट्स में आसानी से पहन सकती हैं। इस लेगिंग्स के साथ फंकी एक्सेसरीज आपके लुक को और भी अधिक एन्हॉन्स कर सकती है।
इस लेगिंग्स को रेक्सिन, थिन पीवीसी या फॉक्स लेदर से बनाया जाता है, जिसकी इलास्टिसिटी काफी अच्छी होती है। आप इन लेगिंग्स को लॉन्ग, लूज टॉपवियर के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ बूट्स काफी अच्छे लगते हैं। वहीं, साथ में क्रॉस-बॉडी बैग आपके लुक को एन्हॉन्स करेंगे।
केमो स्टाइल लेगिंग्स
यह लेगिंग्स देखने में एक चिक लुक देती है। इसमें आपको लाइट, डार्क और पेस्टल शेड्स आदि मिलेंगे। इसे आप जिम या बाहर वर्कआउट सेशन के लिए पहन सकती हैं। इसके अलावा, आप इन्हें हाइक या लंबे ट्रेक के लिए भी पहन सकती हैं।
आप इस तरह की कैमो लेगिंग्स को एक ओवरसाइज़्ड हुडी और बेसबॉल कैप के साथ पेयर करके पहन सकती हैं। वहीं, फुटवियर में रनिंग शूज या स्नीकर्स कैरी किए जा सकते हैं। (लैगिंग स्टाइलिंग टिप्स)
इसे भी पढ़ें:समर्स में पहनना चाहती हैं लेगिंग्स तो स्टाइल करें उसे कुछ इस तरह
ओम्ब्रे स्टाइल लेगिंग्स
इस लेगिंग्स का कलर व स्टाइल ही इसकी यूएसपी है। इन लेगिंग्स का सॉफ्ट ओम्ब्रे लुक एक स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करता है। आमतौर पर, इस लेगिंग्स को अक्सर जिम वियर के रूप में कैरी किया जाता है। ओम्ब्रे पैटर्न आमतौर पर विभिन्न प्रकार के वर्क-आउट फ्रेंडली पॉलिएस्टर कपड़ों में आते हैं।
एक बोल्ड लुक के लिए आप यूनिक ओम्ब्रे लेगिंग्स को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। इसे स्टाइल करने के लिए आप इसके साथ टाई-डाई प्रिंटेड सेपरेट्स पहन सकती हैं। साथ ही, कलरफुल स्पोर्ट्स शूज आपके लुक को एन्हॉन्स करेंगे। (लेगिंग्स के लिए फुटवियर)
इसे भी पढ़ें:जानिए ब्लैक लेगिंग्स को स्टाइल करने के कुछ डिफरेंट आईडियाज
शीयर कंटूर लेगिंग्स
इस लेगिंग्स की शीयर पैनलिंग देखने में बेहद ही अच्छी लगती है। आप इसे केजुअल लुक में पहनकर एक स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट कर सकती हैं। शीयर पैनल वाली लेगिंग्स आमतौर पर हल्के निट और स्ट्रेच-जर्सी फ़ैब्रिक में आती हैं, जिसमें शीयर एरिया में इलास्टिक नेटिंग का इस्तेमाल किया जाता है।
आप इस लेगिंग्स के साथ स्लीक टॉपवियर या क्रॉप टॉप को स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप लेयरिंग करना चाहती हैं तो क्रॉप टॉप के साथ जैकेट को भी स्टाइल किया जा सकता है। वहीं, इसके साथ फैंसी स्नीकर्स, ऑक्सफोर्ड या लोफर्स को बतौर फुटवियर पहनें। एक्सेसरीज को आप मिनिमल व डेलीकेट ही रखें।
तो अब आप भी इन लेगिंग्स को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाएं और एथनिक व वेस्टर्न लुक दोनों को एन्हॉन्स करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- amazon, instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों