Sawan Green Bangle Designs For Ladies: स्टोन वर्क से लेकर मीनाकारी तक, इस बार सावन में पहनें ये हरी-हरी चूड़ियां

 सावन का महीने में हर कोई हरा रंग पहनना पसंद करता है। इसी वजह से महिलाएं भी हरे रंग की चूड़ियां पहने नजर आती हैं, ताकि वो भी इस महीने रो अच्छे से सेलिब्रेट कर सके। 

stonework to meenakari green bangles designs

Bangles Designs For Ladies: सावन का महीना इस साल 21 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में हर कोई आपको हरे रंग में रंगा नजर आएगा। कोई सावन के लिए हरे रंगे के आउटफिट खरीदेगा तो किसी को पसंद होता कि वो हरे रंग की चूड़ी को वियर करें। इस बार सावन में पहनने के लिए अपने लिए हरे रंग की स्टोन वर्क और मीनाकारी चूड़ी को खरीदें। तीज के दिन आप इसे अपनी साड़ी या आउटफिट के साथ पहनेंगी, तो हाथ सुंदर नजर आएंगे। बस आपको नाम का ध्यान रखना होगा, ताकि यह हाथों में पहनने के बाद ज्यादा टाइट नजर न आए।

स्टोन वर्क हरी चूड़ी (Stone Work Green Bangles Desigsn For Sawan)

Stone Work Green Bangles Desigsn For Sawan

आप सावन में अपने सूट या साड़ी के साथ स्टोन वर्क वाली हरी चूड़ी को वियर कर सकती हैं। इसमें नग लगे हुए होते हैं। इसलिए आपको इसके साथ पहनने के लिए कड़े नहीं खरीदने पड़ते हैं। लेकिन अगर आप इस चूड़ी का सेट बनाकर तैयार करती हैं, तो इसके साथ वेलवेट की प्लेन ग्रीन चूड़ी को लगाएं। इससे चूड़ी में होने वाला स्टोन वर्क और भी अच्छा लगेगा। स्टोन वर्क चूड़ी आपको बाजार से खरीदने पर 50 रुपये डिब्बी और वेलवेट चूड़ी आपको 40 रुपये डिब्बी के हिसाब से मिल जाएगी।

मिनाकारी वर्क हरी चूड़ी (Meenakari Green Bangle Designs)

Meenakari Green Bangle Designs

आप सावन में पहनने वाले सूट या साड़ी के साथ मिनाकारी वर्क वाली हरी चूड़ी को वियर कर सकती हैं। यह आपको बारिक स्टोन वर्क से साथ मिलेगी। इसके साथ आप चाहें तो प्लेन हरी चूड़ी या गोल्डन स्टोन वाली चूड़ी को लगा सकती हैं। इससे आपका चूड़ी का सेट तैयार हो जाएगा। जिसे पहनकर आप कहीं बाहर भी जा सकती हैं। इस तरह की चूड़ी आपको मार्केट में 40 से 50 रुपये डिब्बी के हिसाब से मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Kangan Designs: कंगन के इन डिजाइंस से आपके हाथ लगेंगे सुंदर

स्टोन और मीनाकारी वर्क चूड़ी सेट (Stone Work Green Bangles Set)

Stone Work Green Bangles Set

आप अगर पहली बार अपने ससुराल में सावन या तीज का त्योहार बना रही हैं, तो ऐसे में आप साड़ी या सूट के साथ स्टोन और मिनाकारी वर्क वाली हरी चूड़ी के सेट को तैयार करके भी पहन सकती हैं। इस तरह का सेट बनने के बाद अच्छा लगता है। साथ ही, हाथों को भरा-भरा दिखाता है। इसमें आप चाहें, तो लटकन वाले कंगन को भी लगा सकती हैं, जिससे चूड़ी से हैवी लगेगा। मार्केट से पूरा सेट तैयार करवाने पर आपको 100 से 150 रुपये देने पड़ेंगे।

इस बार सावन में पहने स्टोन और मीनाकारी वर्क वाली चूड़ी। इससे आपके हाथ सुंदर लगेंगे। साथ ही, आपको सावन में पहनने के लिए चूड़ी के नए डिजाइन मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें: Kangan Designs Hacks: इन टिप्स की मदद से घर पर बनाएं फैंसी कंगन, जानें आसान तरीका

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP