herzindagi
meenakari bangles designs style

मीनाकारी चूड़ी के इन डिजाइन को करें वियर, हाथ नजर आएंगे खूबसूरत

चूड़ी पहनने के बाद हाथों की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप सही साइज का ध्यान रखें।
Editorial
Updated:- 2024-06-06, 13:44 IST

हाथों की खूबसूरत बढ़ाने के लिए हम अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज को वियर करते हैं। लेकिन हाथ तभी अच्छे लगते हैं जब हम चूड़ी पहनते हैं। इसके लिए हम बाजार से जाकर अलग-अलग डिजाइन खरीदते हैं ताकि जब हम उन्हें किसी आउटफिट्स के साथ स्टाइल करें तो हाथों की खूबसूरती दोगुनी हो सके। इसके लिए आप मिनाकारी वर्क की चूड़ी को पहन सकती हैं। इसमें आपको हर एक कलर मिल जाएगा। जिसे आप मिक्स मैच करके पहन सकती हैं।  चलिए बताते हैं कि किस कलर के साथ आप मिक्स मैच कर सकती हैं।

रेड कलर मीनाकारी चूड़ी

Red colour bangle designs

अगर आपको लाल कलर की चूड़ी पहनना पसंद है तो इसमें आप सिंपल डिजाइन की जगह मीनाकारी वर्क चूड़ी को वियर कर सकती हैं। इस तरह की चूड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती है। इसमें आपको छोटे-छोटे स्टोन के डिजाइन मिल जाते हैं या सीक्वेंस वर्क डिजाइन मिल जाते हैं। चूड़ी को आपको किसी के साथ भी पेयर करके पहनने की जरूरत नहीं होती है। यह ऐसे ही हाथ में अच्छी लगती है। इसे आप किसी भी साड़ी या सूट के साथ पेयर कर सकती है। मार्केट में यह चूड़ी आपको 40 रुपये डिब्बी मिल जाएगी।

ब्लू कलर मीनाकारी चूड़ी

Blue colour menakari bangle

अगर आपको अपने आउटफिट से मैच करके चूड़ी पहननी है तो इसके लिए आप ब्लू कलर की मीनाकारी चूड़ी को पहन सकती हैं। इस तरह के कलर में भी मिनाकारी वर्क अच्छा लगता है। साथ ही आप इसे फिर सिल्वर कलर के कड़े या चूड़ी के साथ अच्छी लगती है। इसमें आप चाहें तो फैंसी सेट भी तैयार करा सकती हैं। मार्केट से आपको इस तरह की चूड़ी की डिब्बी 40 रुपये में मिल जाएगी। जिसे आप किसी भी पार्टी या फंक्शन में पहनकर जा सकती हैं। (गोल्डन चूड़ी)

इसे भी पढ़ें: Bangles Designs: लाल चूड़ी के साथ मैच कर पहनें ये कलर, हाथ दिखेंगे खूबसूरत

मल्टीकलर मीनाकारी चूड़ी

लाल, हरे और येलो कलर को सिंपल तरीके से आप बोर हो गई हैं तो इन सभी को मैच करके भी आप इसे वियर कर सकती हैं। इसके लिए आपको मीनाकारी चूड़ी के अलग-अलग कलर को खरीदना है फिर सेट बनाकर इसे वियर करना है। यह हाथों में पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही कुछ नए डिजाइन की दिखाई देगी। आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आप चाहें तो मार्केट से इसे पेयर बनाकर भी पहन सकती हैं। (कलाईयो के चूड़ी डिजाइन)

इसे भी पढ़ें: Bangle Designs: पंजाबी लुक को पूरा करेंगे चूड़ी के ये नए सेट, देखें डिजाइंस और करें लोहड़ी पर ट्राई

इन चूड़ी डिजाइन को आप हाथों में पहनकर अच्छी दिख सकती हैं। आप चाहें तो मीनाकारी चूड़ी को प्लेन के साथ मिक्स करके भी वियर कर सकती हैं। 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Myntra

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।