Bangles Designs: लाल चूड़ी के साथ मैच कर पहनें ये कलर, हाथ दिखेंगे खूबसूरत

हाथों में चूड़ी पहनने के बाद एक अलग ग्रेस आता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप साइज का ध्यान रखें।

 
red bangles match with other colour

हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम अपने हाथों में अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज को वियर करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि सेम एक्सेसरीज को स्टाइल करके बोर हो जाते हैं। ऐसे में हम कुछ अलग तरीके का डिजाइन सर्च करते हैं ताकि हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सके। ऐसे में अगर आप रेड चूड़ी को स्टाइल कर रही हैं तो इसे भी फैंसी और ट्रेंडी बनाने के लिए आप इसके साथ कई सारे कलर को मिक्स मैच कर सकती हैं ताकि जब आप इन्हें हाथों में पहनें तो यह अच्छी लगे। चलिए बताते हैं कि किस कलर के साथ आप मिक्स मैच कर सकती हैं।

मल्टी कलर बैंगल्स

Multi colour bangles

ऐसा जरूरी नहीं है कि आप रेड के साथ किसी और कलर की चूड़ी को मैच नहीं कर सकती हैं। इसमें आप अलग-अलग कलर को मैच करके वियर कर सकती हैं। इसमें आप रेड के साथ ग्रीन, येलो, गोल्डन और ब्लू के कॉम्बिनेशन को मैच करके सेट तैयार कर सकती हैं और उसे वियर कर सकती हैं। इसके लिए आप वेलवेट चूड़ी या मिनाकारी वर्क वाली चूड़ी ले सकती हैं, जो दिखने में भी अच्छी लगती हैं। इससे आपका सेट काफी सुंदर बनकर तैयार होता है।

रेड और येलो बैंगल्स

Red yellow bangles

अगर आपक सिंपल रेड कलर की चूड़ी पहनकर बोर हो गई हैं तो इसके साथ आप येलो कलर को मैच करके वियर कर सकती हैं। इसमें काफी अच्छे डिजाइन वाली चूड़ी आपको मिल जाएगी। इसमें आप प्लेन चूड़ी भी खरीद सकती हैं या आप वेलवेट और मिनाकारी को मैच करके सेट बनाकर पहन सकती हैं। इस तरह के डिजाइन वाली चूड़ी आपको बाजार में 50 रुपये डिब्बी मिल जाएगी। (चूड़ी डिजाइन)

इसे भी पढ़ें: इन खूबसूरत बैंगल्स से सजाइए अपनी कलाइयां

रेड और ऑरेंज बैंगल्स

Red orange bangles

अगर आपकी साड़ी या सूट में रेड और ऑरेंज का कॉम्बिनेशन है तो आप इस तरह के कलर कंट्रास्ट की चूड़ियों को भी वियर कर सकती हैं। इस तरह के सेट को बनाने के लिए आप इसमें गोल्डन चूड़ी को भी एड कर सकती हैं ताकि ये और हैवी लुक दे। इसके बाद आप इसे शादी या फिर किसी खास दिन पर वियर कर सकती हैं। इस तरह के चूड़ी के डिब्बे आपको 50 रुपये दर्जन में मिल जाएंगे। (गोल्डन चूड़ी)

रेड गोल्डन बैंगल्स

Red golden bangles

अगर आप रेज कलर को ज्यादा हाइलाइट करना चाहती हैं तो किसी और कलर को एड करने की बजाए इसकी जगह पर गोल्डन चूड़ी को एड करें। इससे आपक सेट हैवी हो जाएगा। साथ ही जब आप इसे वियर करेंगी तो खूबसूरत दिखेंगी। इसे आप साड़ी के साथ हमेशा मैच कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Bangle Designs: पंजाबी लुक को पूरा करेंगे चूड़ी के ये नए सेट, देखें डिजाइंस और करें लोहड़ी पर ट्राई

इन कलर को रेड के साथ मैच कर सकती हैं। इससे आपका सेट और भी अच्छा लगेगा। साथ ही जब आप इन्हें वियर करेंगी तो आपके हाथ भी खूबसूरत लगेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP