Bangle Designs: प्लेन चूड़ियों के साथ खूब जचेंगे कंगन के ये खास डिजाइंस

Kangan Designs: हाथों की खूबसूरती को दोगुना करने के लिए आप कई अलग-अलग रंगों का सेट बनाकर भी चूड़ियां पहन सकती हैं।

 
kangan designs  with plain bangle set

ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगाने के लिए चूड़ियों का रोल अहम होता है। इसमें आपको कई डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। वहीं इन डिजाइनर चूड़ियों के अलावा आजकल प्लेन चूड़ियों को भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इनके साथ भी आप कई तरह के कंगन को जोड़कर सेट बना सकती हैं और हाथों को खूबसूरत बना सकती हैं।

कंगन के डिजाइन में आपको कई पैटर्न देखने को मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कंगन के कुछ खूबसूरत डिजाइंस जिन्हें आप प्लेन चूड़ियों के साथ सेट बनाकर पहन सकती हैं और अपने ट्रेडिशनल लुक को पूरा कर सकती हैं।

झुमकी वाले कंगन डिजाइन

latkan kangan

आजकल फैंसी डिजाइन के कंगन को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इसमें हैवी लुक देने वाले इन लटकन वाले कंगन किसी तरह की चूड़ियों के साथ आप पहन सकती हैं। इस तरह के कंगन स्टोन वाली या शिमर वाली चूड़ियों के साथ भी सेट बनाकर पहने जा सकते हैं। झुमकी लटकन वाले कंगन में आपको पर्ल, कुंदन, डायमंड जैसे कई मटेरियल में डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Red Bangles: लाल रंग की चूड़ी के ये सेट हैं नए, देखें डिजाइंस और बढ़ाएं अपने हाथों की खूबसूरती

कुंदन कंगन डिजाइन

kundan kangan

कुंदन वर्क एवरग्रीन पसंद किया जाता है। वहीं इस तरह के कंगन में आपको पीकॉक डिजाइन में भी काफी तरह के वेरायटी देखने को मिल जाएगी। कुंदन वर्क में ज्यादातर चौड़े डिजाइन के कंगन आपको देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के कंगन को आप चूड़ी सेट के बीच में लगा सकती हैं। चूड़ी सेट के आगे और पीछे आप 2-2 पतले कंगन लगा सकती हैं। देखने में इस तरह का चूड़ी सेट बेस्ट लुक देने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें: Choodi Set Designs: लाल, हरी और पीले रंग वाली चूड़ी सेट के ये नए डिजाइंस हैं खास

फैंसी कंगन सेट

peacock kangan

अगर आप किसी शादी में जा रही हैं तो इस तरह का हैवी और फैंसी सेट आपके काम में आ सकता है। इसमें आप अपनी ड्रेस के कलर की चूड़ियां लेकर बीच में पतले या मीडियम चौड़े कंगन लगा सकती हैं। वहीं साइड के लिए आप चौड़े डिजाइन वाले कंगन को सेट में शामिल कर सकती हैं और इस पूरे चूड़ी सेट को साड़ी जैसी रॉयल आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। इस तरह का फैंसी चूड़ी सेट आपके हाथों को भरा हुआ लुक देने में मदद करेगा।

fancy kangan set

अगर कंगन के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Jiomart, leshya

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP