Karwa Chauth 2024: करवा चौथ आउटफिट को न्यू लुक देने के लिए स्टाइल करें ये स्टोन वर्क ज्वेलरी

Karwa Chauth 2024:अगर आप अपने करवा चौथ आउटफिट को न्यू लुक देना चाहती हैं तो आप ये स्टोन वोकर ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं। इस ज्वेलरी में आपका लुक रॉयल नजर आएगा साथ ही आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।
image

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर जो भी सुहागन महिलाएं अपने पति के लिए व्रत रखती हैं वो इस मौके पर खूबसूरत नजर आना चाहती हैं। वहीं खूबसूरत नजर आने के लिए वो बेस्ट आउटफिट स्टाइल करती हैं तो वहीं अपने आउटफिट के साथ बेस्ट ज्वेलरी भी तलाश में होती हैं। वहीं अगर आप अपने करवा चौथ आउटफिट को न्यू लुक देना चाहती हैं तो आप ये स्टोन वर्क वाली ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं। हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाली स्टोन वर्क ज्वेलरी दिखा रहे हैं जो करवा चौथ पर न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं।

सिल्वर प्लेटेड स्टोन ज्वेलरी

Silver Plated Stone Jewellery

साड़ी और लहंगे के साथ आप इस तरह की सिल्वर प्लेटेड स्टोन ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं। यह ज्वेलरी सिल्वर में है और इसमें बेहद ही खूबसूरत छोटे-बड़े स्टोन का वर्क किया हुआ है। यह सिल्वर प्लेटेड स्टोन ज्वेलरी आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगी और यह ज्वेलरी आप 500 से 700 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं

इस तरह की ज्वेलरी आप लाइट कलर के आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

क्रिस्टल स्टोन ज्वेलरी

Crystal Stone Jewelry

अगर आप हैवी में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह के क्रिस्टल स्टोन ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं। इस ज्वेलरी छोटे और कुछ बड़े क्रिस्टल का वर्क किया हुआ है और ये मेटल में है। इस तरह के क्रिस्टल स्टोन ज्वेलरी में आपका लुक रॉयल नजर आएगा और ज्वेलरी को 700 से 800 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

हैंडक्राफ्टेड स्टोन ज्वेलरी

Handcrafted Stone Jewellery

अगर आप स्टोन वर्क वाली ज्वेलरी में कुछ न्यू और सिंपल चाहती हैं तो आप इस तरह की हैंडक्राफ्टेड स्टोन ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं। इसमें स्टोन वर्क किया हुआ है साथ ही इसमें मोती भी लगे हैं और इस ज्वेलरी को आप 500 से 600 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

Handcrafted Stone Jewellery (2)
करवा चौथ आउटफिट को न्यू लुक देने के लिए आप इस तरह के रोज हैंडक्राफ्टेड स्टोन ज्वेलरी का भी चुनाव कर सकती हैं। यह ज्वेलरी रेड या पिंक कलर के आउटफिट के साथ वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

Stone Jewellery

यह रेड कलर की मोती और स्टोन वर्क वाली ज्वेलरी भी करवा चौथ पर आप आपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:स्टेटमेंट ज्वैलरी को इस तरह करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी बेहद गार्जियस

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra,aachho, amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP