Jewellery Designs: इन आउटफिट को सिल्वर ज्वेलरी के साथ करें स्टाइल

आउटफिट के साथ हर कोई अलग-अलग तरह की ज्वेलरी को वियर करता है। आप भी सिल्वर ज्वेलरी को वियर कर सकती हैं।

silver jewellery style tips

हर कोई अपने हिसाब से ज्वेलरी वियर करना पसंद करता है। किसी को लेटेस्ट ट्रेंड वाली ज्वेलरी पहनना पसंद होता है तो कई ट्रेडिशनल ज्वेलरी को पहनना काफी पसंद करता है। इस बार आप गोल्ड या ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी की जगह आउटफिट के साथ सिल्वर ज्वेलरी को वियर करें। इस तरीके की ज्वेलरी काफी स्टाइल करने के बाद काफी अच्छी लगती हैं। साथ ही आपके डार्क शेड वाले आउटफिट के साथ मैच करती हैं। आप इन्हें वियर जरूर करें। इसके लिए आप यहां बताए गए ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं।

ब्लू व्हाइट आउटफिट के साथ पहनें सिल्वर ज्वेलरी (How To Look Beautiful In Lehenga)

Lehenga with silver jewellery

अगर आप ब्लू और व्हाइट कलर का लहंगा वियर कर रही हैं तो इसके साथ आप सिल्वर ज्वेवरी को वियर कर सकती हैं। इस तरीके की ज्वेलरी इस कॉम्बिनेशन के साथ काफी अच्छी लगती है। इसलिए आप इसे स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप व्हाइट पर्ल वाला डिजाइन ले सकती हैं वरना व्हाइट स्टोन वाला डिजाइन आपको मिल जाएगा। इसमें चोकर नेकलेस या फिर लॉन्ग नेकलेस दोनों आपको मिलेंगे। जिन्हें वियर करके आप खूबसूरत लग सकती हैं। मार्केट में इस तरह की ज्वेलरी 250 से 500 की रेंज में मिल जाएगी।

वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहनें सिल्वर ज्वेलरी (Best Place To Shop Silver Jewellery)

Sliver jewellery wear western outfits

कई सारी लड़कियां होती हैं जिन्हें वेस्टर्न आउटफिट के साथ सिल्वर ज्वेलरी वियर करना पसंद होता है। ऐसे में वो सिल्वर कलर (पर्ल नेकलेस डिजाइन) के बैंग्लस रिंग आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं। इसी के साथ आप चाहे तो सिल्वर कलर के हूप्स भी आपको मिल जाएंगे। जिन्हें वियर करके आप अपना लुक कंपलीट कर सकती हैं। आपको इसमें कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। जिन्हें वियर करना भी आसान होगा और वो स्टाइल लगेंगे। मार्केट में इस तरीके की ज्वेलरी आपको 100 से 250 की रेंज में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: स्टाइल करेंगी इस तरह की स्टाइलिश ज्वेलरी तो शादी के हर फंक्शन में दिखेंगी लाजवाब

साड़ी के साथ वियर करें सिल्वर ज्वेलरी (Saree Designs For Women)

Saree with silver jewellery

अगर आप साड़ी वियर कर रही हैं तो इसके साथ कुछ गोल्ड पहनने की बजाए इस बार सिल्वर ज्वेलरी करो वियर करें। ये काफी क्लासी (ट्रेंडी ज्वेलरी डिजाइन) और खूबसूरत लगती हैं। इसमें आप सिल्वर कलर के इयररिंग्स के ञप्शन को ट्राई कर सकती हैं। छोटे और बड़े दोनों तरह के इयररिंग्स आपको मिलेंगे। जिन्हें कॉन्ट्रास्ट कलर के साथ मैच करके आप वियर करें।

इसे भी पढ़ें: : स्टेटमेंट ज्वैलरी को इस तरह करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी बेहद गार्जियस

इस बार आप सिल्वर ज्वेलरी को वियर करें। इनको स्टाइल करके आप और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगी।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP