हर मौके को खास बना देंगे श्रीजिता डे के खूबसूरत लहंगे-चोली, आप भी लें इंस्पिरेशन

यदि आप हर फंक्शन में अपने ऑउटफिट को लेकर कंफ्यूज रहती हैं, तो आज हम आपको टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे के कुछ शानदार लहंगों का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं, जो हर मौके को खास बना देंगे यानि हर फंक्शन पर इनका लुक गजब दिखेगा।  
Lehenga Designs

आजकल शादियों में हर फंक्शन के लिए अलग-अलग कलर और तरीके के कपड़े पहनने के काफी ट्रेंड है। ऐसे में बहुत से फंक्शन होने के चलते हम ऑउटफिट डिसाइड करते हुए परेशान भी हो जाते हैं। इसके साथ ही कुछ ड्रेसेस ऐसी भी होती हैं। जिनको हम हर जगह कैरी नहीं कर सकते हैं। अमूमन हम लोग फैशन टिप्स टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लेते हैं। फिर चाहे वो उनके ऑउटफिट हो ज्वेलरी, हेयर स्टाइल या मेकअप कुछ भी हो सकता है। अक्सर हम हसीनाओं के लुक्स को रिक्रिएट करने का ट्राई करते हैं।

यदि आप भी इस किसी फंक्शन में शामिल होने से पहले अभिनेत्रियों के लुक्स को कॉपी करती हैं। तो आज हम आपको टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्रीजिता डे के लहंगा-चोली दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप किसी भी मौके पर पहनकर खुद को अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं। आइये एक नजर डालते हैं अभिनेत्री के शानदार लहंगा कलेक्शन पर।

सिल्वर शिमरी लहंगा

sreejita de lehnga

अभिनेत्री सिल्वर कलर के शिमरी लहंगे स्लीवलेस चोली में बेहद गॉर्जियस अंदाज में नजर आ रही हैं। साथ में उन्होंने स्लीवलेस चोली से खुद को खूबसूरत लुक दिया है। सिल्वर लहंगे के साथ पिंक कलर का नेटिड दुपट्टा क्लासी लुक दे रहा है। इस तरह के लहंगे शादी से संगीत फंक्शन तक में बेस्ट रहते हैं। हेयर स्टाइल में आप भी बन लुक के साथ बोल्ड मेकअप रख सकती हैं।

प्रिंटेड लहंगा

आजकल प्रिंटेड लहंगे भी काफी फैशन में हैं। ऐसे लहंगे आप फैब्रिक लेकर भी रेडी करवा सकती हैं। इसके संग एक्ट्रेस के जैसा हाई बन मिनिमल मेकअप के साथ नेटिड दुपट्टा शानदार लुक देगा। यदि आप ब्लैक लवर हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके संग आप सिल्वर ज्वेलरी पेयर करके खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं। इस तरह के लहंगे भी हर मौके पर खिलते हैं।

ये भी पढ़ें: रिसेप्शन में सेलिब्रिटी जैसा लुक पाने के लिए एक्ट्रेसेस के इन लहंगे लुक को करें रीक्रिएट

ऑल व्हाइट कट दाना वर्क लहंगा

श्रीजिता डे का ऑल व्हाइट कट दाना वर्क लहंगा आपके लुक को एलिगेंट लुक देगा। इनको भी आप रिसेप्शन, वेडिंग से लेकर किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। इन लहंगों के संग आप हाफ कर्ल हेयर स्टाइल लुक और व्हाइट कलर की एक्सेसरीज से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। इस व्हाइट लहंगे के संग रेड लिपस्टिक बेस्ट रहेगी।

हैवी वर्क वेलवेट लहंगा

आजकल विंटर वेडिंग में वेलवेट फैब्रिक के ऑउटफिट काफी ट्रेंड में चल रहे हैं। यह फैशनेबल दिखने के साथ आपको ठंड से भी बचाते हैं। ऐसे में आप एक्ट्रेस के इस हैवी वर्क वेलवेट लहंगे को स्टाइल कर सकती हैं। इसके संग गजरा बन हेयर स्टाइल कुंदन नेकपीस और झुमके आपके लुक को परफेक्ट टच देंगे। वहीं न्यूड मेकअप इस तरह के लहंगे के संग शानदार लुक देता है।

ये भी पढ़ें: Royal Silk Lehenga Designs: देवर की शादी में बस दिखेगा भाभी का जलवा, स्टाइल करें ऐसे रॉयल सिल्क लहंगे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram/Sreejita De

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP