herzindagi
square neck blouse designs with saree

Square Neck Designs: चौरस गले के ये ब्लाउज नेक डिजाइंस आपके साड़ी लुक को देंगे बेस्ट लुक, देखें नए डिजाइंस

किसी भी तरह के ट्रेडिशनल लुक को आकर्षक बनाने के लिए कलर कंट्रास्ट को मैच करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। इसके लिए आप फैशन ट्रेंड को फॉलो करें।
Editorial
Updated:- 2024-07-23, 10:24 IST

साड़ी का चलन एवरग्रीन ट्रेंड में रहता है। बदलते दौर में आजकल साड़ी के साथ में सिलवाने की जगह पर रेडीमेड डिजाइन के ब्लाउज को पहनना पसंद किया जाता है। रेडीमेड के अलावा आपको बॉडी टाइप के हिसाब से भी ब्लाउज चुनना बेहद जरूरी होता है।

square neck line

ट्रेंडी डिजाइन में आजकल स्क्वायर यानी चौरस मतलब चौकोर आकार के गले वाले ब्लाउज को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। तो आइये देखते हैं स्क्वायर नेकलाइन वाले लेटेस्ट ब्लाउज के डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन लुक्स को आकर्षक बनाने के आसान टिप्स- 

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन 

mirror work blouse

आजकल मिरर वर्क लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में नजर आ रहा है। वहीं सिंपल स्क्वायर नेक लाइन के साथ में आप प्लेन ब्लाउज को फैंसी लुक देने के लिए इस तरह के डिजाइनर पैच को भी अलग से खरीदकर लगवा सकती हैं। इस तरह में पैच आपको गले के साथ-साथ स्लीव्स के लिए भी मिल जाएंगे। लुक में जान डालने के लिए आप कोशिश करें कि साड़ी के बॉर्डर या डिजाइन से मैचिंग या मिलता-जुलता पैच ही ब्लाउज के लिए खरीदें।

इसे भी पढ़ें: Round Neck Blouse: देखें गोल गले के अलग-अलग डिजाइंस जो आपके सिंपल साड़ी लुक को बना देंगे स्टाइलिश

डोरी डिजाइन ब्लाउज 

dori blouse for sqare neck

डोरी डिजाइन वाले ब्लाउज में आपको कई तरह की डोरी स्टाइलिंग देखने को मिल जाएंगी। इस तरह के ब्लाउज बैक नेक डिजाइन को आप आगे की तरफ भी बनवा सकती हैं। सिंपल तरह से डोरी को लगवाने के बदले आप इस तरह से जिग-जैग पैटर्न में ब्लाउज पर डोरी लगवा सकती हैं। डोरी को फैंसी लुक देने और ब्लाउज को डिजाइनर बनाने के लिए लटकन लगवाई जा सकती है। 

इसे भी पढ़ें: V Neck Blouse: साड़ी के साथ खूब जचेंगे वी-नेक डिजाइन के ये ब्लाउज, देखें तस्वीरें

लेस डिजाइन ब्लाउज 

lace blouse

सिंपल स्क्वायर नेकलाइन से बोर हो गई हैं तो इस तरह से आप कट आउट पैटर्न में कटाई करके फैंसी लेस की मदद से ब्लाउज को डिजाइनर लुक दे सकती हैं। इसके लिए आप कोशिश करें कि पतली किनारी लेस या बारीक बीड्स वाली लेस को ब्लाउज पर लगवाएं। इस तरह का डिजाइन आप बैक नेक के लिए बनवा सकती हैं। वहीं ब्लाउज के अंदर आप बैकलेस ब्रा को पहनें।

 

अगर आपको ब्लाउज के ये लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: house of blouse, webneel,gunj fashion,keep me stylish

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।