Diwali Party Look: दिवाली नाइट पार्टी पर दिखना है स्लिम तो इन स्लिट कट ड्रेस को करें स्टाइल, दिखेंगी ग्लैमरस

दिवाली के दिन अक्सर कई सारे लोग ग्रैंड पार्टी रखते हैं जिसमें वो लोगों को इनवाइट करते हैं, ताकि हर कोई साथ में सेलिब्रेशन का मजा ले सके।

slit cut dress

आजकल दिवाली पार्टी का ट्रेंड काफी चल रहा है। हर कोई अपने घर पर या फिर फॉर्म हाउस पर फैमिली या फ्रेंड की गेट टू गेटर के लिए एक पार्टी होस्ट करते हैं। इसमें कई सारे मेहमान शिरकत करते हैं। अगर आपको भी दिवाली पार्टी का इनविटेशन आया है और आप इसमें जाने के बारे में सोच रही हैं तो इसके लिए आप यहां बताए गए स्लिट कट ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं। इन्हें वियर करके आप स्लिम भी नजर आएगी साथ ही स्टाइलिश भी लगेंगी।

स्लिट कट को ऑर्ड सेट (How To Wear Stylish Outfit In Diwali Party)

Slit cut co ord set

पार्टी में स्टाइल करने के लिए तो आपको कई सारे अलग-अलग तरह के आउटफिट मिल जाएंगे। लेकिन अगर आपको कुछ यूनिक और हटके ट्राई करना है तो सोनाक्षी सिन्हा के इस आउटफिट लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। दिवाली पार्टी के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है। इसमें उन्होंने सिंपल तरीके का स्लिट कट को ऑर्ड सेट वियर किया है। आप चाहे तो शिमर या फिर सीक्वेंस वर्क वाले स्लिट कट ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। इसके भी कई सारे ऑप्शन आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे।

HZ Tips: इस तरीके की ड्रेस के साथ आप हूप्स इयररिंग्स और मेसी हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

थाई हाई स्लिट कट ऑफ शोल्डर ड्रेस (Off Shoulder Dresses For Women)

Off Shoulder dress

दिवाली का त्योहार हो और पार्टी में जाना हो तो इसके लिए आप रकुल प्रीत द्वारा स्टाइल किए गए ड्रेस डिजाइन को वियर कर सकती हैं। इस तरीके (लहंगा डिजाइन) की ड्रेस दिखने में स्टाइलिश लगती है साथ ही पहनने के बाद बेहद खूबसूरत नजर आती है। इसमें आप ब्लैक कलर को वियर कर सकती हैं। इस कलर में आप स्लिम भी नजर आएगी। इसके अलावा ऐसे और भी कई सारे ऑप्शन हैं जिसे वियर करके आप सबसे अलग नजर आएगी

HZ Tips: इस तरीके की ड्रेस के साथ आप डायमंड नेकलेस और स्लीक बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं ये ड्रेस डिजाइन, रहेंगी कम्फर्टेबल

सिंपल स्लिट ड्रेस (Dresses Designs For Women)

Simple slit cut dress

अगर आप पार्टी के लिए सिंपल लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो इसके लिए आप इस फोटो में दिखाए गए स्लिट गाउन के ऑप्शन को ट्राई (सूट डिजाइन) कर सकती हैं। ये दिखने में सिंपल होते हैं लेकिन आप चाहे तो एक्सेसरीज के साथ वियर करके आप इसे स्टाइलिश बना सकती हैं। आप इसके साथ फैंसी बेल्ट वियर कर सकती हैं। साथ में इयररिंग्स और मेकअप बोल्ड कर सकती हैं।

HZ Tips: इस तरीके के आउटफिट डिजाइन आपको मार्केट में 1000 से 2000 में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: इन 3 आसान तरीकों से घर बैठे तैयार करें पार्टी वियर आउटफिट, बदल देंगे आपका लुक

इस दिवाली यहां दिखाए गए स्लिट ड्रेस के ऑप्शन को ट्राई करें। इन्हें वियर करके आप स्लिम भी दिखाई देंगी। साथ ही स्टाइलिश भी लगेंगी।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP