कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं ये ड्रेस डिजाइन, रहेंगी कम्फर्टेबल

जब भी हम कॉलेज जाते हैं तो कुछ ऐसे कपड़े सर्च करते हैं जिनमें हम कम्फर्टेबल फील कर सके।

College wear dress for teenage girls

फैशन ट्रेंड को फॉलो करना हर लड़की को पसंद होता है। लेकिन कॉलेज में जाकर अच्छे कपड़ों को स्टाइल करने का मजा ही अलग होता है। ऐसा लगता है कि हम किसी पार्टी में जाने के लिए तैयार हो रहे हैं। हर दिन अलग-अलग डिजाइन के कपड़े पहनते हैं जो दिखने में भी अच्छे लगे और पहनने के बाद कम्फर्टेबल हो। लेकिन कई बार इसके ऑप्शन भी हमारे पास खत्म हो जाते हैं। ऐसे आप इन ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं ये पहनने के बाद काफी खूबसूरत लगती हैं साथ ही कॉलेज के लिए सबसे परफेक्ट ऑप्शन है।

कॉलेज के लिए डेनिम ड्रेस

Denim dress for college

आजकल हर कोई डेनिम जींस, शर्ट और जैकेट पहनना पसंद करता है। आप कॉलेज के लिए कुछ यूनिक लुक ट्राई करके डेनिम ड्रेस को स्टाइल करें। इस तरह की ड्रेस में आपको प्रिंटेड वर्क और फ्लोरल वर्क वाले डिजाइन मिल जाएंगे। इस तरीके की ड्रेस आप कॉलेज में काफी कम्फर्टेबल तरीके से पहन सकती हैं। आप चाहे तो इसे ड्रेस की तरीके से स्टाइल कर सकती हैं वरना कैपरी के साथ भी इे पहना जा सकता है। इसमें आपको डार्क, लाइट और डबल शेड कलर मिल जाएंगे। इस तरह की ड्रेस काफी कंफर्टेबल होती है। इस तरीके की ड्रेस आपको मार्केट में 250 से 500 की रेंज में मिल जाएगी।

टिप्स: इस ड्रेस के साथ आप व्हाइट स्नीकर्स को स्टाइल कर सकती हैं।

कॉलेज के लिए प्लेटेड ड्रेस

Pleated dress for college

अगर आपको ड्रेस पहनने का शौक है तो इसके लिए आप प्लीटेड ड्रेस (प्लीटेड ड्रेस स्टाइल टिप्स) का ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं। इस तरीके की ड्रेस को आप अपने कॉलेज इवेंट में भी स्टाइल कर सकती हैं। ये ड्रेस पहनने में काफी कंफर्टेबल होती है। इसमें आप अलग-अलग तरह के डिजाइन और कलर मिल जाएंगे। इस तरीके की ड्रेस को आप मार्केट से 200 से 300 की रेंज में खरीद सकती हैं। इसकी खास बात ये है कि इस तरीके ड्रेस के साथ न्यूड मेकअप और हील्स को वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Fashion Tips: फैशनेबल बने रहना है तो ट्रेंड को जरूर करें फॉलो, जान लें ये बातें

कॉलेज के लिए प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट

Printed tip with pant for college

कई सारी लड़कियां ऐसी होती हैं जो शॉट ड्रेस में कंफर्टेबल नहीं होती हैं ऐसे में आप को-ऑर्ड सेट (को-ऑर्ड सेट को करें स्टाइल) को स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आप प्रिंटेड टॉप और प्लेन ट्राउजर खरीद खरीदकर स्टाइल करें। इस तरीके के लुक में आप कंफर्टेबल भी रहेगी और एक स्टाइलिश लुक भी क्रिएट कर पाएगी। आप चाहे तो इसे और अच्छा दिखाने के लिए हाई हील्स को स्टाइल कर सकती हैं वरना इसके साथ शूट को भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके के सेट आपको मार्केट में 250 से 500 की रेंज में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: निया शर्मा के इन 5 एथनिक लुक्स को करेंगी फॉलो, तो आप भी दिखेंगी बला की खूबसूरत

कॉलेज के लिए ये ड्रेस लुक परफेक्ट है जिसे आप भी स्टाइल कर सकती हैं और खूबसूरत लग सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP