herzindagi
Sleevless blouse

Sleeveless Blouse: साड़ी के लिए सिलवाएं स्लीवलेस ब्लाउज, दिवाली लुक लगेगा सुंदर

 साड़ी लुक तभी अच्छा लगेगा। जब आप इसके साथ फैंसी डिजाइन वाले ब्लाउज को वियर करेंगी। इसके लिए आप चाहें तो ऑनलाइन या एक्ट्रेस की तस्वीरों को देखकर लुक को पसंद कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-10-29, 16:27 IST

दिवाली पर हर जगह पार्टी का माहौल होता है। कई सारे लोग ऑफिस पार्टी को एन्जॉय करते नजर आते हैं, तो कोई अपने घर पर ही पार्टी रखता है। इससे हर किसी का मिलना हो जाता है। लेकिन दिक्कत एक ही चीज की रहती है वो हैं कपड़े। कपड़ों को स्टाइल करना पसंद हम सभी को होता है। साड़ी भी हम अक्सर त्योहारों पर खरीद ही लेते हैं। किसी को हैवी वर्क वाली साड़ी पहनना पसंद होता है, तो कई सिंपल साड़ी खरीदता है। लेकिन जब ब्लाउज की बारी आती है, तो हम हमेशा सोचते हैं कि किस तरह के ब्लाउज को क्रिएट करें। इसके लिए आप स्लीवलेस ब्लाउज में अलग-अलग डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इससे आप अच्छी लगेंगी।

डोरी वाला स्लीवलेस ब्लाउज (Sleeveless Dori Blouse)

Sleeveless Dori Blouse

आप कुछ स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं, तो इसके लिए डोरी वाले स्लीवलेस ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज पहनने के बाद अच्छा लगता है। साथ ही, इसमें लुक भी सुंदर नजर आता है। इसमें आपको ऊपर कंधे की तरफ डोरी का डिजाइन मिलेगा। इसकी नेकलाइन वी शेप में आएगी। साड़ी के साथ जब आप इसे वियर करेंगी, तो इससे लुक अच्छा दिखाई देगा। आप इस तरह के ब्लाउज को चाहें तो रेडीमेड भी खरीद सकती हैं या टेलर से तैयार भी करा सकती हैं।

कॉलर डिटेलिंग वाला स्लीवलेस ब्लाउज (Collar Detaling Blouse)

Collar Detaling Blouse

ब्लाउज लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप कॉलर डिटेलिंग वाले ब्लाउज को भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में आपका लुक अच्छा नजर आएगा। साथ ही, आप सुंदर दिखाई देंगी। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप वाटरफॉल स्टाइल साड़ी को वियर करें। साथ ही, इस ब्लाउज के कपड़े को प्रिंट डिजाइन में खरीदें, ताकि ये साड़ी के साथ पहनने के बाद अच्छा लगे। इस तरह के ब्लाउज के साथ आपको और किसी ज्वेलरी या एक्सेसरीज पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: Blouse With Strips: साड़ी के साथ बेस्ट लुक देंगे स्ट्रिप्स वाले ये स्टाइलिश ब्लाउज, देखें डिजाइंस

स्क्वायर नेकलाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज

Square neckline blouse

आप ब्लाउज को सिंपल तरह से डिजाइन कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में आप स्क्वायर नेकलाइन का डिजाइन क्रिएट करें। इसे सही फिटिंग के साथ तैयार करवाएं। पीछे की तरफ डोरी लगाएं। फिर इसे साड़ी के साथ पहनें। इससे आपका ब्लाउज लुक और भी अच्छा लगेगा। मार्केट में इस तरह के ब्लाउज आपको 200 से 300 रुपये में रेडीमेड डिजाइन में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Blouse Designs For Heavy Breast: हैवी ब्रेस्ट के लिए टेलर से सिलवाएं ये ब्लाउज, लुक लगेगा अच्छा

इस बार स्टाइल करें ये ब्लाउज। इसमें आपका लुक अट्रैक्टिव लगेगा। साथ ही, आप खूबसूरत दिखाई देंगी। इससे आपको दिवाली पर ज्यादा डिजाइन सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Flipkart, sujatra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।