Blouse With Strips: साड़ी के साथ बेस्ट लुक देंगे स्ट्रिप्स वाले ये स्टाइलिश ब्लाउज, देखें डिजाइंस

Latest Blouse Designs: ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको स्टाइलिंग से लेकर कलर कॉम्बिनेशन तक के लिए डिजाइन चुनते समय लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करना चाहिए।
Stylish Blouse Designs

साड़ी के साथ में ब्लाउज को पहना जाता है। इसमें आपको कई तरह की डिजाइंस और पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। बात अगर मॉडर्न और स्टाइलिश लुक की करें तो इसके लिए आप और हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में चल रहे डिजाइन के कपड़े ही पहनने पसंद किए जाते हैं।
आजकल की बात करें तो स्ट्रिप्स वाले ब्लाउज काफी चलन में हैं। तो चलिए देखते हैं साड़ी को आकर्षक लुक देने के लिए स्ट्रिप्स वाले ब्लाउज को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी लुक में जान डालने के आसान टिप्स-

रफल डिजाइन स्ट्रिप्स ब्लाउज

rufflle blouse

रफल डिजाइन देखने में बेहद फैंसी लुक देने का काम करता है। सिंपल ब्लाउज की स्ट्रिप्स की जगह आप फ्रिल बनवाकर शोल्डर को स्टेटमेंट लुक दे सकती हैं। इसमें आप चाहें तो बैक या फ्रंट में डीप नेकलाइन बनवाकर डोरी और मैचिंग लटकन लगाकर सिंपल ब्लाउज को हैवी बना सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज बनवाने के लिए आप जॉर्जेट या दुपट्टे के फैब्रिक का इस्तेमाल करें।

backless bliuse

हॉल्टर नेक स्ट्रिप्स ब्लाउज

halter neck blouse (2)

हॉल्टर नेक ब्लाउज बैकलेस होते हैं और देखने में हॉट लुक देने में मदद करते हैं। फैशन के बदलते दौर में अगली ही नहीं बल्कि आप बैक के लिए इस तरह से स्ट्रिप्स लगवा सकती हैं। देखने में इस तरह का लुक काफी स्टाइलिश नजर आता है। ध्यान रहे कि आप ब्लाउज में पैड्स लगवाना न भूलें अन्यथा आपकी बॉडी की शेप ब्लाउज पहनने के बाद अजीब नजर आएगी।

स्वीटहार्ट नेक स्ट्रिप्स ब्लाउज

sweetheart neck blouse (3)

नेकलाइन में एवरग्रीन पसंद की जाने वाली डिजाइन स्वीटहार्ट स्टाइल है। इसमें आपको काफी तरह के वर्क वाले डीप नेक ब्लाउज डिजाइन देखने को मार्केट में मिल जाएंगे। बात अगर लेटेस्ट फैशन की करें तो आप प्लेन ब्लाउज पर अपनी पसंद का वर्क करवा सकती हैं। इसके लिए आप पुरानी ज्वेलरी, बीड्स, पर्ल, स्टोन वर्क अन्य चीजों की मदद लेकर ब्लाउज को आकर्षक लुक दे सकती हैं।

sweetheart blouse

अगर आपको ये ब्लाउज डिजाइंस और स्टाइलिंग पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: house of blouse, sujatra, indiaspopup, 𝑫𝒊𝒂𝒓𝒚 𝒐𝒇 𝑨 𝑭𝒂𝒔𝒉𝒊𝒐𝒏𝒊𝒔𝒕𝒂,

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP