Saree For Office: रोजाना ऑफिस में पहनने के लिए बेस्ट रहेंगी साड़ी की ये डिजाइंस

साड़ी को ड्रेप करने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन ही नहीं बल्कि सबसे पहले अपनी बॉडी के शेप को समझना जरूरी होता है।

 
saree design for office wear

साड़ी का फैशन एवरग्रीन रहता है। वहीं अलग-अलग मौकों के लिए कई तरह के डिजाइंस आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफ़लाइन मार्केट तक में आसानी से मिल जाएंगे। बदलते दौर में आजकल हम रोजाना ऑफिस वियर के लिए भी कई बार साड़ी को पहनना पसंद करते हैं।

डिजाइन की बात करें तो इससे ज्यादा जरूरी होता है साड़ी की सही तरह से स्टाइलिंग करना। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ी के कुछ खास डिजाइंस जिन्हें आप ऑफिस के लिए पहन सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन साड़ी को स्टाइल करने के आसान टिप्स-

प्रिंटेड साड़ी डिजाइन

chiffon saree designs

प्रिंटेड में आपको शिफॉन से लेकर कॉटन फैब्रिक तक में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इसमें सबसे ज्यादा फ्लोरल पैटर्न या प्रिंट को पहनना पसंद किया जाता है। वहीं इस तरह की साड़ी आपको 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ आप बोहो ज्वेलरी को पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: रोजाना पहनने के लिए परफेक्ट रहेगी हल्के वजन वाली ये साड़ियां

प्लेन साड़ी डिजाइन

आजकल प्लेन डिजाइन के कपड़े ज्यादा चलन में नजर आते हैं। इस तरह की साड़ी आपको 500 से 1200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर इटरनिटी बाई साक्षी द्वारा डिजाइन की गई है।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ आप स्टेटमेंट नेकलेस को स्टाइल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Saree Styling Tips: ट्रेंड में हैं शिमरी साड़ी, जानें स्टाइल करने के टिप्‍स

बॉर्डर वर्क साड़ी डिजाइन

बॉर्डर वर्क में ज्यादातर आपको सिल्क या कॉटन फैब्रिक में कई साड़ियां मिल जाएंगी। इस तरह की साड़ी के लिए आप प्लेन और सस्ते फैब्रिक को खरीदकर अलग से लेस भी लगवा सकती हैं। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर गरिमा गर्ग द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ केवल आप पर्ल इयररिंग्स को स्टाइल करें।

अगर आपको साड़ी के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP