रोजाना पहनने के लिए परफेक्ट रहेगी हल्के वजन वाली ये साड़ियां

Saree Styling Tip: ट्रेडिशनल लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप साड़ी को कई तरह से ड्रेप कर सकती हैं।

light weight saree design

साड़ी एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में पसंद की जाती है। इसके डिजाइंस आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट तक में देखने को मिल जाएंगे। हालांकि, इसमें हैवी वर्क डिजाइन भी देखने को मिलेंगे लेकिन रोजाना की बात करें तो इसके लिए हम अक्सर लाइट वेट साड़ी ही पहनना जादा पसंद करते हैं।

बदलते मौसम में लाइट वेट साड़ी आपको बेस्ट लुक देने में मदद करेगी। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ी के लाइट वेट डिजाइंस, जिन्हें आप ऑफिस से लेकर किसी छोटे-मोटे फंक्शन में भी आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही, बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स-

साटन साड़ी डिजाइन

satin saree design

थोड़ा-बहुत फैंसी लुक कैरी करने के लिए इस तरह की प्लेन साटन साड़ी बेस्ट रहेगी। इस तरीके की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें:Blouse With Gharchola Saree: घरचोला साड़ी के साथ बेस्ट लुक देने में मदद करेंगे ब्लाउज के ये कलर्स, देखें

फ्लोरल शिफॉन साड़ी

chiffon saree design

बॉलीवुड स्टाइल शिफॉन साड़ी को हम सभी पहनना पसंद करते हैं। इसमें सबसे ज्यादा फ्लोरल पैटर्न या प्रिंट को पहनना पसंद किया जाता है। वहीं इस तरह की साड़ी आपको 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ आप बोहो ज्वेलरी को पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Saree Styling Tips: ट्रेंड में हैं शिमरी साड़ी, जानें स्टाइल करने के टिप्‍स

कॉटन डिजाइन साड़ी

cotton saree

कॉटन फैब्रिक स्किन फ्रेंडली होता है और इसे गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर ब्रांड छापा द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की कॉटन साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ एंटीक सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल करें।

अगर आपको साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP