herzindagi
shimmery saree looks pic

Saree Styling Tips: ट्रेंड में हैं शिमरी साड़ी, जानें स्टाइल करने के टिप्‍स

अगर आप भी अपने लिए ट्रेंडी और फैशनेबल लुक वाली साड़ी की तलाश कर रही हैं, तो आपको भी शिमरी साड़ी ट्राई करके देखना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2024-03-12, 18:39 IST

बाजार में आपको साड़ी में एक नहीं कई वेराइटी देखने को मिल जाएंगी। फैशन डिजाइनर्स हर दूसरे दिन ही साड़ी में कोई नया स्‍टाइल या पैटर्न निकाल देते हैं। जाहिर है, हर तरह की साड़ी आपकी वॉर्डरोब में हो यह जरूरी नहीं है, मगर आप ट्रेंड को फॉलो करती हैं, तो आजकल शिमरी लुक वाली साड़ी काफी फैशन में हैं और बाजार में आपको इनमें ढेरों वेराइटी मिल जाएंगी। 

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के भी शिमरी साड़ी में कई तरह के लुक्स आ रहे हैं, जिन्‍हें आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं। बाजार में आपको शिमरी साड़ी में डिजाइनर्स और लोकल ब्रांड्स दोनों में विकल्‍प मिल जाएंगे। आप सिंपल से सिंपल और सस्‍ती से सस्‍ती शिमरी साड़ी को स्‍टाइल करके बहुत अच्‍छा लुक पा सकती हैं। चलिए कुछ विकल्प हम आपको दिखाते हैं और इन्‍हें स्‍टाइल करने का तरीका भी बताते हैं। 

shimmery saree fashion

ब्‍लैक शिमरी साड़ी लुक 

इस तस्‍वीर में प्रियंका चोपड़ा ने फेमस फैशन डिजाइनर सब्‍यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की गई ब्‍लैक शिमरी साड़ी कैरी की हुई है। इस साड़ी के साथ प्रियंका ने ब्‍लैक ट्यूब ब्रालेट ब्लाउज क्‍लब किया है। इस साड़ी में प्रियंका काफी हॉट एंड सिजलिंग लग रही हैं। आपको इसे मिलती जुलती साड़ी बाजार में मिल जाएगी। आप अगर बहुत ज्यादा बोल्‍ड लुक नहीं चाहती हैं, तो आप इस साड़ी के साथ स्‍ट्रैप ब्‍लाउज या फिर टर्टल नेकलाइन वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। आप इस साड़ी लुक को किसी नाइट पार्टी या फिर ऑफिस इवेंट के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं। 

shimmery saree style tips

आइस ब्‍लू शिमरी साड़ी लुक 

सुहाना खान को इस तस्‍वीर में आप फाल्गुनी शेन पीकॉक की खूबसूरत आइस ब्‍लू कलर की शिमरी साड़ी में देख सकती हैं। इस साड़ी के साथ सुहाना ने डीप नेकलाइन वाला हैवी सीक्‍वेंस वर्क किया हुआ ब्‍लाउज कैरी किया हुआ है। सुहाना की साड़ी प्री-ड्रेप पैटर्न की है और इस साड़ी में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। आपको भी इस तरह की साड़ी बाजार में मिल जाएंगी। इस तरह की साड़ी को आप हैवी एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आप पार्टी लुक चाहती हैं, तो आप इस तरह की साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी पहन सकती हैं। 

shimmery saree fashion pics

सिंपल शिमरी साड़ी लुक 

फैशन डिजाइनर तरुण तिलहानी के डिजाइन किए हुए आउटफिट्स आजकल काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इस तस्‍वीर में गौरी खान ने भी फैशन डिजाइनर तरुण तिलहानी की डिजाइनर शिमरी साड़ी कैरी की हुई है। आपको इस तरह की साड़ी बाजार में मिल जाएगी। आप यदि हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ इस तरह की साड़ी पहन रही हैं, तो आप किसी पार्टी में भी इस लुक को कैरी कर सकती हैं, वहीं अगर आप स्‍टाइलिश नेकलाइन और स्‍लीव्‍स वाले ब्लाउज के साथ यह साड़ी पहन रही हैं, तो आप इसे किसी डे पार्टी या फिर छोटे-मोटे आयोजन में कैरी कर सकती हैं। 

shimmery saree

प्री-ड्रेप शिमरी साड़ी लुक 

आजकल प्री-ड्रेप साड़ी काफी फैशन में हैं और अगर आप भी इस तरह की साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो आपको शिमरी लुक वाली साड़ी का चुनाव करना चाहिए। इस तस्‍वीर में जान्हवी कपूर ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई साड़ी कैरी की है। आप इस तरह की साड़ी को किसी शादी में कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आपको बहुत सारे कलर्स भी मिल जाएंगे आप अवसर के हिसाब से इसका चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप क्रॉप टॉप ब्‍लाउज या फिर ब्रालेट ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। 

shimmery saree price

मोव कलर शिमरी साड़ी लुक 

इस तस्‍वीर में करीना कपूर ने फैशन डिजाइनर तरुण तिलहानी की डिजाइन की हुई लाइटवेट शिमरी साड़ी कैरी की हुई है। इस साड़ी में करीना काफी खूबसूरत लग रही हैं । साड़ी के साथ करीना ने बहुत ही स्‍टाइलिश ब्‍लाउज कैरी किया हुआ। इस तरह का ब्‍लाउज आप भी कैरी कर सकती हैं अगर आपको भी करीना की तरह ग्‍लैमरस लुक चाहिए। वैसे इस तरह की साड़ी के साथ आप सिंपल पफ स्‍लीव्‍स वाला ब्‍लाउज भी कैरी कर सकती हैं। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।