herzindagi
simple juda hairstyle for saree in hindi

साड़ी के साथ ट्राई करें ये स्टाइलिश बन हेयरस्टाइल्स 

अगर आप साड़ी सिलेक्ट करने के बाद हेयरस्टाइल्स पर विचार कर रही हैं, तो आप यहां से आइडियाज ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2021-10-29, 14:16 IST

भारतीय संस्कृति में साड़ी का एक अलग ही महत्व है। चाहे पार्टी हो या फिर घर का कोई फंक्शन या फिर शादी-ब्याह, साड़ियां ही महिलाओं की पहली प्राथमिकता होती हैं। वह इसलिए कि साड़ी से महिलाओं को एक क्लासी लुक मिलता है। अमूमन बहुत-सी महिलाएं फंक्शन के लिए साड़ी तो सिलेक्ट कर लेती हैं लेकिन उन्हें अपनी साड़ी के हिसाब से हेयरस्टाइल समझ नहीं आते हैं। तो अब परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बन हेयरस्टाइल्स के आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें आप हर साड़ी पर बना कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं...

रोज़ बन

roze bun hairstyle in hindi

अगर आप बनारसी साड़ी पहन रही हैं लेकिन आपके कोई हेयर स्टाइल समझ नहीं आ रहा है, तो आप रोज़ बन ट्राई कर सकती हैं। क्योंकि यह हेयरस्टाइल बनारसी साड़ी पर काफी अच्छा लगेगा और आपको क्लासी लुक मिलेगा।

क्या-क्या चाहिए

  • कॉम्ब
  • हेयर पिन्स
  • हेयर स्प्रे
  • हेयर बैंड
  • रोज़

कैसे बनाएं?

  • रोज़ बन बनाने के लिए सबसे पहले बालों में अच्छी तरह से कॉम्‍ब कर लें। फिर उन्हें अच्छी तरह से सुलझा लें।
  • इसके बाद आप बालों की सेंटर पार्टिंग कर लें और फिर हेड क्राउन पर बालों की बैक कॉमिंग कर लें।
  • इसके बाद हेड क्राउन पर हाई पफ बना लें और बचे हुए बालों की लो पोनीटेल बना लें।
  • अब पोनीटेल से बालों के छोटे-छोटे सेक्‍शन बना लें और उसे रोल करके रोज के शेप में टक करें।
  • बस आपका रोज बन तैयार है। आप ऊपर से डिफरेंट एक्सेसरीज भी लगा सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-दिवाली के मौके पर ये डिजाइनर ब्‍लाउज ट्राई करें, दिखेंगी सबसे स्‍टाइलिश

डोनट हेयर बन

donate hair

यह बहुत-सी महिलाओं का पसंदीदा हेयरस्टाइल है, जो पिछले कुछ समय से काफी चलन में है। अगर आप साड़ी पहनने की शौकीन हैं, तो यह हेयरस्टाइल आपके लिए बेस्ट है। साड़ी के अलावा आप इसे शॉर्ट टॉप, शॉर्ट्स आदि ड्रेस पर भी बना सकती हैं। तो आइए जानते हैं इस बन को कैसे बना सकती हैं। (हैवी वेस्ट को स्मार्टली करना है हाइड, तो इस तरह स्टाइल करें साड़ी)

क्या-क्या चाहिए

  • कॉम्ब
  • हेयर पिंस
  • हेयर स्प्रे
  • हेयर बैंड
  • डोनट

कैसे बनाएं?

  • डोनट हेयर बन बनाने के लिए आपको बाजार से डोनट बन खरीदकर लाना होगा। आप ब्‍लैक डोनट खरीद सकती हैं क्योंकि यह आसानी से बाजार में मिल जाएगा।
  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों में अच्छी तरह से कॉम्ब कर लें और फिर हाई पोनीटेल बना लें।
  • अब आपको डोनट को आपको पोनीटेल के अंदर डाल दें और बालों को उसके चारों ओर अच्छी तरह से फैला दें। ताकि आपके बाल भी डोनट के शेप के हो जाएंगे।
  • इसके बाद बचे हुए बालों से आप स्टाइलिश भी कर सकती हैं और उन्‍हें सेटल करके सिंपल जूड़ा भी बना सकती हैं।

फ्रेंच बन

roz bun hairstyle from saree

यह हेयरस्टाइल आपको साड़ी पर खूबसूरत लुक देगा। इसहेयरस्टाइल को बनानेमें आपको बहुत कम टाइम लगेगा। इसे आप कई तरह से ट्विस्ट करते हुए भी बना सकती हैं। अगर आप साड़ी पार्टी या अन्य किसी सेलिब्रेशन में पहन रही हैं, तो आप यह बन स्टाइल कर सकती हैं।

क्या-क्या चाहिए

  • कॉम्ब
  • हेयर पिंस
  • हेयर स्प्रे
  • हेयर बैंड

कैसे बनाएं?

  • फ्रेंच जूड़ा बनाने के लिए सबसे पहले आपको बालों की ऑफ सेंटर पार्टिंग करनी है।
  • इसके बाद अपने बालों की लेंथ को रोल कर लें और इसे यू शेप में एक हाथ से ही रोल करके रखें।
  • इस रोल को स्कैल्प के सेंट में बालों के साथ टक कर दें। इसके लिए पिंस का यूज करें।
  • इस रोल पर आप अच्छी तरह से हेयर स्प्रे से स्प्रे कर लें ताकि आपके बाल सेट हो जाएं। बस आपका हेयर स्टाइल तैयार है।
  • आप इसे किसी अच्छी-सी हेयर एक्सेसरीज से डेकोरेट भी कर सकती हैं।
  • आप साड़ी पर यह आसान हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इन हेयर स्टाइल से आपको सिंपल और स्टाइलिश लुक मिलेगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-दिवाली पार्टी के लिए ट्राई करें ये चोटी हेयर स्टाइल और बालों को दें खूबसूरत लुक

आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik and google)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।