जब भी कोई खास अवसर होता है तो अमूमन महिलाएं साड़ी पहनना ही काफी पसंद करती है। वैसे भी अब जब त्योहारों का सीजन चल रहा है तो यकीनन आपने भी अलग-अलग मौकों पर साड़ी पहनने का मन बनाया होगा। लेकिन सिर्फ एक अच्छी व डिजाइनर साड़ी खरीदना ही पर्याप्त नहीं होता। अगर आप यह सोचती हैं कि आपने एक महंगी और स्टाइलिश साड़ी खरीदी है और इसलिए आपका लुक स्मार्ट लगेगा, तो ऐसा नहीं है। जरूरी है कि आप इस बात पर भी ध्यान दें कि आप उसे कैसे स्टाइल कर रही हैं। खासतौर से, आपको अपनी बॉडी को ध्यान में रखते हुए साड़ी को स्टाइल करना चाहिए।
चूंकि हर महिला की बॉडी अलग होती है, इसलिए उसका प्रॉब्लम एरिया भी अलग हो सकता है। मसलन, अगर आपकी वेस्ट हैवी है तो आप कभी नहीं चाहेंगी कि साड़ी में वह अधिक उभरकर नजर आए। यकीनन अगर आप चाहें तो हैवी वेस्ट को हाइड कर सकती हैं। बस जरूरी है कि आप उसे थोड़ा स्मार्टली ड्रेप करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको साड़ी ड्रेपिंग से जुड़े कुछ ऐसे ही टिप्स दे रहे हैं, जो आपकी हैवी वेस्ट को हाइड करने में मदद करेंगे-
बदलें ब्लाउज गेम
साड़ी की लुक काफी हद तक ब्लाउज पर भी निर्भर करती है। इसलिए अगर आप अपने बॉटम से लोगां का ध्यान हटाना चाहती हैं तो अपने अपर वियर को एक ट्विस्ट दें। मसलन, आप शॉर्ट ब्लाउज की जगह लॉन्ग ब्लाउज पहनें। यह आपके हैवी वेस्ट को काफी हद तक हाइड करने में मदद करेगा। इसके अलावा, अगर आप चाहें तो ब्लाउज को स्किप कर सकती हैं और उसकी जगह शर्ट को स्टाइल करें। इस तरह आप बेहद आसानी से अपने वेस्ट एरिया से लोगों का ध्यान हटा पाएंगी।
इसे भी पढ़ें:प्लस साइज वुमन ऑफिस के लिए रेडी होते समय पहन सकती हैं यह आउटफिट
फैब्रिक पर भी करें फोकस
साड़ी को सही तरह से ड्रेप करने से पहले जरूरी है कि आपने सही साड़ी का विकल्प चुना हो। मसलन, अगर आपकी वेस्ट हैवी है और आप नहीं चाहतीं कि साड़ी में आपका टमी एरिया विजिबल हो तो कोशिश करें कि आप थोड़े थिक फैब्रिक का चयन करें। साथ ही यह भी देखें कि वह ट्रांसपेरेंट ना हो, ताकि वह आसानी से विजिबल ना हो सकें। शिफॉन या नेट फैब्रिक की साड़ियों को पहनने से बचें, क्योंकि यह आपके नीचे की त्वचा को दिखाते हैं। बेहतर होगा कि आवप ब्रोकेड, सिल्क, क्रेप, प्रिंटेड जॉर्जेट और थिक कॉटन फैब्रिक का चयन करें। ये फ्लैब को छिपाने में मदद कर सकते हैं।
ड्रेपिंग का तरीका
जब आप लॉन्ग ब्लाउज के साथ साड़ी को पहन रही हैं तो इस बात पर भी ध्यान दें कि आप उसे किस तरह से ड्रेप कर रही हैं। मसलन, आप एक लॉन्ग डिजाइनर ब्लाउज के साथ साड़ी के पल्ले को ओपन ही रखे। प्लीट्स में आपका टमी व वेस्ट एरिया अधिक विजिबल होता है। जबकि ओपन पल्लू में आपकी साड़ी को एक फॉल लुक मिलता है, जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है और इसे आपको अपने टमी व वेस्ट एरिया को लेकर भी बहुत अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें:पुरानी पायल और इयररिंग्स से बनाएं मांग टीका
अपनाएं यह हैक
ऐसी कई महिलाएं होती हैं जिन्हें ओपन पल्लू को मैनेज करने में परेशानी होती है। ऐसे में वह अक्सर प्लीट्स को ही प्राथमिकता देती हैं। अगर आपका नाम भी ऐसी ही महिलाओं की लिस्ट में शुमार है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस आप इस हैक को अपनाएं। आप सबसे पहले अपनी साड़ी को सिंपल तरीके से ड्रेप कर लें। इसके बाद आप लॉन्ग जैकेट या केप को इसके साथ स्टाइल करें। पार्टी वियर में आप एंब्रायडिड जैकेट या केप का ऑप्शन चुनें। यह स्मार्ट हैक आपके वेस्ट एरिया से हर किसी का ध्यान हटा देगा।
Recommended Video
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों