बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिनके लुक्स के बेहद चर्चे होते रहते हैं। लेकिन फैशन की दुनिया में अगर बात करें श्रद्धा कपूर की तो उनके लुक्स अधिकतर महिलाओं को बेहद पसंद आते हैं। यही नहीं कुछ महिलाएं तो उनके लुक्स को रीक्रिएट भी करने लगती हैं। ऐसे में आज हम आपके श्रद्धा कपूर के कुछ ऐसे लुक्स बताएंगे, जिनमें उन्होंने अपनी एक्सेसरीज से वाकई फैंस का दिल जीत लिया है और आप भी उन एक्सेसरीज को ट्राई कर सकती हैं।
अगर आप रोजाना ऑफिस जाती हैं और एक जैसे लुक को क्रिएट कर बोर होने लगी है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने ऑफिस में ब्लेजर या कोट पैंट पहनकर जाने वाली हैं, तो आप श्रद्धा कपूर की तरह ऐसे एक्सेसरीज को शामिल कर सकती हैं। आप श्रद्धा की तरह हूप इयररिंग्स के साथ 3 लेयर्ड नेकलेस और 2 गोल्डन रिंग को शामिल कर सकती हैं।
यही नहीं अपने लुक को भीड़ से हटकर दिखाने के लिए और कैजुअल वियर को एलिगेंट टच देने के लिए आप श्रद्धा कपूर की तरह थ्री लेयर नेकलेस के साथ पेंडेंट और छोटे- छोटे इयररिंग सेट को भी शामिल कर सकती हैं। यह आपके लुक को शानदार बनाने में मदद करेंगे। आप इस तरह की एक्सेसरीज को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।
आप चाहे तो अपने कॉलेज में अपनी खूबसूरती से सभी को खुश करने के लिए श्रद्धा कपूर की तरह इस तरह की एक्सेसरीज को ट्राई कर सकती हैं। श्रद्धा कपूर ने गोल्ड टोंड चैन लिंक इयररिंग के साथ सिल्वर कफ ब्रेसलेट और सिल्वर टोंड फिंगर रिंग को शामिल किया है। आपको भी ऐसी एक्सेसरीज ऑनलाइन कम कीमत में मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये 4 पर्ल ब्रेसलेट, देखें डिजाइन
यही नहीं अगर आप कोई खास इवेंट या कोई स्पेशल मीटिंग के लिए जाने वाली है, तो आप अपने ब्लेजर लुक के साथ मिनिमम मेकअप कर श्रद्धा कपूर की तरह ऐसी एक्सेसरीज कैरी कर सकती हैं। अपने लुक को शानदार बनाने के लिए आप व्हाई शेप्ड डिजाइन हार्ट चार्म नेकलेस को शामिल कर सकती हैं। इसके साथ आप हूप इयररिंग या हार्ट शेप इयररिंग भी ट्राई कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Coconut Face Pack: समर सीजन में ग्लोइंग स्किन के लिए आजमाएं ये कोकोनट फेस पैक, जानें बनाने का तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- instagram/shraddha kapoor
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।