एक्सेसरीज पहनने का शौक अधिकतर लड़कियों को होता है। चाहें बात ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ पहनने की हो या फिर वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहनने की हो। लड़किया अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए नई-नई डिजाइन वाली एक्सेसरीज पहनने लगती हैं। ऐसे में अगर आपको भी इन खूबसूरत एक्सेसरीज पहनने का शौक है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे खूबसूरत और ट्रेंडिंग मल्टीलेयर गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स ब्रेसलेट डिजाइन बताएंगे, जिसे ट्राई कर आप न सिर्फ अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं, साथ ही अपने लुक को एलिगेंट टच भी दे सकती हैं।
मल्टीलेयर गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स ब्रेसलेट डिजाइन
अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए आप ये 4 सेट गोल्ड पलेटेड लिंक ब्रेसलेट ट्राई कर सकती हैं। इसे पहनकर आप अपने हाथों को भी खूबसूरत बना सकती हैं। आपको यह ब्रेसलेट डिजाइन ऑनलाइन और ऑफलाइनदोनों जगह आसनी से मिल जाएगा। आप ऑनलाइन इसे केवल 347 रुपए में खरीद सकती हैं। इस ब्रेसलेट को आप अपने वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ पहन सकती हैं।
क्रिस्टल गोल्ड प्लेटेड लिंक ब्रेसलेट
यही नही अगर आप अपनी खूबसूरती को बरकरार रखना चाहती हैं, तो आप ये लेटेस्ट सेट ऑफ क्रिस्टल गोल्ड प्लेटेड लिंक ब्रेसलेट पहन सकती हैं। इस ब्रासलेट को आप अपने आउटफिट के साथ मैच कर कॉलेज या ऑफिस पहनकर जा सकती हैं। यह आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ आपको एलिगेंट लुक देने में भी मदद करेगा। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ें:खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए ट्राई करें ये लेटेस्ट चार्म ब्रेसलेट, देगा एलिगेंट लुक
गोल्ड टोंड ब्लैक और गोल्ड प्लेटेड लिंक ब्रेसलेट
भीड़ से हटकर और सबसे यूनिक दिखने के लिए आप अपने पसंदीदा आउटफिट के साथ ये खूबसूरत 5 गोल्ड टोंड ब्लैक और गोल्ड प्लेटेड लिंक ब्रेसलेट पहन सकती हैं। इसगोल्ड टोंड ब्लैक और गोल्ड प्लेटेड लिंक ब्रेसलेट को पहनकर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। गोल्ड टोंड ब्लैक और गोल्ड प्लेटेड लिंक ब्रेसलेट को आप ऑनलाइन केवल 313 रूपए में खरीद सकती हैं।
गोल्ड-प्लेटेड स्टोन स्टडेड चार्म ब्रेसलेट
4 गोल्ड-प्लेटेड स्टोन स्टडेड चार्म ब्रेसलेट का सेट भी आप अपने ऑउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। यह न सिर्फ दिखने में खूबसूरत हैं बल्कि यह आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगाने में काफी काम आएगा। आप इस गोल्ड-प्लेटेड स्टोन स्टडेड चार्म ब्रेसलेट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। यह आपके हाथ को खूबसूरत बनाने में बेहद काम आएगा। आप इसे अपनी पसंद के ऑउटफिट के साथ पहन सकती हैं।
यह भी पढ़ें:हाथों की खूबसूरती बढ़ाएंगे ये ऑक्सीडाइज्ड ब्रेसलेट डिजाइन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Jewels Galaxy/Shining Diva Fashion/SOHI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों