Shoes Styling : छोटी हाइट वाली लड़कियां ट्राई करें ये शूज डिजाइन

Shoe Style : शूज खरीदने के लिए ऑफलाइन मार्केट को ही एक्स्प्लोर करना चाहिए।

shoes designs for short girls

(Latest Shoes Designs For Short Height Girls) हर दूसरी लड़की खूबसूरत दिखना पसंद करती हैं। इसके लिए वे लेटेस्ट स्टाइल और फैशन की जानकारी भी रखती हैं।

खासकर युवा पीढ़ी की लड़कियां तरह-तरह के बदलाव अपने स्टाइल के साथ अक्सर करती दिखाई देती हैं।

अपनी ड्रेस से लेकर शूज तक लड़कियां हर एक चीज को अप-टू-डेट रखती नजर आती हैं।

अब बात अगर छोटे कद वाली लड़कियों की करें, तो वे अपने लुक को लेकर अक्सर कंफ्यूज दिखाई देती हैं।

ज्यादातर लड़कियां शूज सेलेक्ट करते सामय बेहद कंफ्यूज हो जाती हैं।

इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे शूज के कुछ डिजाइंस, जिन्हें आप भी कर सकती हैं अपने वॉर्डरोब में शामिल।

प्लेन स्नीकर्स (Plain Sneakers Shoes Design)

Plain Sneakers Shoes Design
  • ये शूज का एक बेसिक डिजाइन होता है।
  • इस तरह के शूज को आप कासुअल वियर में कहीं भी और कभी भी पहन सकती हैं।
  • इस तरीके के शूज आपको मार्केट में करीब 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में मिल जाएंगे।
  • आपको मार्केट में इसी तरह के बेसिक शूज के कई डिजाइन भी आसानी से मिल जाएंगे।
  • इस तरह के शूज पहनने में बेहद आरामदायक होते हैं।
  • साथ ही आप इसे किसी भी तरह की वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Inner Wear : लहंगे के साथ इस तरह के इनर वियर पहनेंगी तो आरामदायक फील करेंगी

प्लेटफार्म हील वाले स्नीकर शूज (Platform Heel Sneaker Shoes Deisgn)

Platform Heel Sneaker Shoes Deisgn
  • इस तरह के शूज देखने में बेहद ट्रेंडी दिखाई देते हैं।
  • अगर आप शूज के लिए किसी तरह का कलरफुल ऑप्शन पहनना चाहती हैं, तो कुछ इस तरीके के प्लेटफार्म हील्स वाले स्नीकर शूज ट्राई कर सकती हैं।
  • इस तरह के शूज को आप बैगी जीन्स के साथ ट्राई करें।
  • ऐसा करने पर आपका लुक कंप्लीट दिखाई देगा।
  • इस तरह के शूज आपको मार्केट में करीब 500 रुपये से लेकर 800 रुपये तक में बेहद आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें :Jewellery Tips : 40 साल से ऊपर की महिलाएं ज्वेलरी चुनते समय रखें इन बातों का ख्याल,दिखेंगी लाजवाब

हील वाले स्नीकर शूज (Pencil Heel Sneaker Shoes Design)

Pencil Heel Sneaker Shoes Design
  • इस तरह के शूज देखने में बेहद क्लासी दिखाई देते हैं।
  • साथ ही इस तरह के शूज को आप किसी भी तरह की वेस्टर्न ड्रेस के साथ ट्राई कर सकती हैं।
  • आपको बता दें कि इस तरह के शूज वैसे तो शोर्ट ड्रेस के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं।
  • इस तरह के शूज को आप किसी भी कॉकटेल फंक्शन या पार्टी के लिए स्टाइल कर सकती हैं।
  • इस तरीके के हील वाले शूज आपको मार्केट में लगभग 1200 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के मिल जाएंगे।

अगर आपको हमारे बताई गई ये कम कद वाली लड़कियों के लिए शूज के डिजाइन पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP