Inner Wear : लहंगे के साथ इस तरह के इनर वियर पहनेंगी तो आरामदायक फील करेंगी  

Inner Wear With Lehengas : लहंगे को पहनते समय कई बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है।

innerwear with lehenga blouse

(How To Choose Right Inner Wear With Lehengas) हर महिला स्टाइलिश दिखना पसंद करती हैं। इसके लिए वे तरह-तरह की ड्रेस खरीदती हैं।

कई महिलाएं खुद से अपनी ड्रेस कस्टमाइज भी करवाती हैं। त्यौहारों और शादियों का सीजन अब लगभग आ ही गया है।

महिलाएं इन दिनों के लिए कई तरह के डिजाइन वाले लहंगे खरीद लेती हैं और उसे स्टाइल करती हैं।

लेकिन क्या आप जानती हैं कि अगर आप अपने लहंगे के साथ सही लिंगेरी नहीं चुनेंगी, तो ये छोटी सी गलती आपका पूरा लुक खराब कर सकती है।

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह के लहंगे के ब्लाउज के साथ कैसी लिंगेरी को पहन सकती हैं,जानें।

वी-नैक लहंगे ब्लाउज के साथ (Plunge Bra With V-Neck Lehenga Blouse)

Plunge Bra

  • वी-नैक ब्लाउज डिजाइन बेहद डीप गले का होता है।
  • इसलिए अगर आप इस तरह के ब्लाउज के साथ नार्मल ब्रा पहनेंगी, तो वे आपका पूरा लुक खराब कर सकती हैं।
  • इसलिए इस तरह के ब्लाउज के साथ आप प्लन्ज ब्रा का उपयोग करें।
  • प्लन्ज ब्रा एक तरह की पुश-अप ब्रा होती है।
  • ऐसा करने पर आपको बार-बार अपने ब्लाउज को ठीक नहीं करना पड़ेगा।
  • इस तरह की ब्रा आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट में 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

बैकलेस लहंगे ब्लाउज के साथ (Transparent Bra With Backless Lehenga Blouse)

transparent Strap Bra

  • अगर आप बोल्ड और स्टाइलिश डिजाइन वाले बैकलेस ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं, तो आप कुछ इस तरीके के ब्लाउज के साथ ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप वाली ब्रा पहन सकती हैं।
  • इस तरह की ब्रा आपको मार्केट में लगभग 500 रुपये से लेकर 700 रुपये तक की बेहद आसानी से मिल जाएगी।
  • ध्यान रहें कि इस तरह की ब्रा को पहनते समय आप स्ट्रैप्स को ज्यादा टाइट न करें।
  • अगर आप ज्यादा टाइट स्ट्रैप्स वाली ब्रा को पहनेंगी, तो ये आपके शरीर में मौजूद खून का दौरा रोक देगी।
  • साथ ही आप किसी अच्छे ब्रांड की ही ब्रा को खरीदें।

स्लीवलेस लहंगे ब्लाउज के साथ (Tube Bra With Sleeveless Lehenga Blouse)

Tube bra

  • इस तरह के ब्लाउज में ज्यादातर कंधों से ब्रा स्ट्रैप्स नजर आने लगते हैं, जो कि देखने में बेहद खराब दिखाई देते हैं।
  • लेकिन अगर आप इस तरह की ट्यूब ब्रा ट्राई करें, तो आपकी काफी परेशानी बेहद आसानी से हल की जा सकती हैं।
  • इस तरह की ट्यूब ब्रा आपको मार्केट में करीब 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में मिल जाएगी।
  • ध्यान रहें कि इस तरीके की ब्रा खरीदते समय आप कपड़ें के मटेरियल का खास ख्याल रखें।
  • कोशिश करें कि हौजरी के मटेरियल में ही इसे खरीदें।

अगर आपको हमारे बताई गई ये लहंगे के साथ लिंगेरी पर बताई गई टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP