Shloka Mehta Fashion: राधिका-अनंत के प्री-वेडिंग फंक्शन में कुछ इस तरह नजर आईं श्लोका मेहता, देखें सभी लुक्स

स्टाइलिश दिखने के लिए केवल सेलिब्रिटीज के लुक्स को री-क्रिएट करना ही काफी नहीं होता है, बल्कि अपनी बॉडी शेप के हिसाब से सही स्टाइलिंग भी करनी होती है। 

 
shloka mehta looks from pre wedding

अंबानी परिवार आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बना रहता ही है। वहीं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग का जश्न मनाया गया है। ऐसे में परिवार के लोगों के स्टाइलिश लुक्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता के स्टाइलिश प्री-वेडिंग लुक और बताएंगे इनकी खासियत-

सीक्वेन साड़ी लुक

मनीष मल्होत्रा के सिग्नेचर लुक में श्लोका बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। लुक को मॉडर्न और एलिगेंट बनाने के लिए श्लोका ने गले में जिग-जैग डिजाइन के डायमंड नेकलेस को स्टाइल किया है। वहीं इस लुक में सटल मेकअप के साथ ओपन वेवी हेयर स्टाइल स्टाइल स्टेटमेंट देने का काम कर रहा है।इसे भी पढ़ें: Ambani Wedding: अंबानी प्री-वेडिंग फंक्शन में इन सेलिब्रिटीज ने अपने कातिलाना लुक्स से लूटी महफिल

रॉयल गोल्डन लहंगा लुक

गोल्डन कलर अपने आप में ही काफी रॉयल लुक देने में मदद करता है। वहीं इस लुक में श्लोका ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया गया बेहद खूबसूरत हैवी वर्क लहंगा स्टाइल किया है। बता दें कि इसे श्लोका ने हस्ताक्षर सेरेमनी के लिए पहना है।

जंगल सफारी लुक

जंगल सफारी के लिए श्लोका ने काफी कूल रेट्रो लुक में नजर आई हैं। लुक को सिंपल रखते हुआ हार्ट शेप मल्टी-लेयर पेंडेंट और मैचिंग इयररिंग्स के साथ लुक को कम्प्लीट किया गया है। इस कूल इजी-ब्रीजी लुक को डिजाइनर ब्रांड Miu Miu द्वारा डिजाइन किया गया है।

कट वर्क लहंगा लुक

गोल्डन कलर के इस खूबसूरत कटवर्क लहंगे को डिजाइनर मनीष मखोत्र ने डिजाइन किया है। इस लुक में आउटफिट पर काफी वर्क किया गया है,जिसके चलते श्लोका के लुक की स्टाइलिंग को काफी मिनिमल रखा गया है। वहीं ऑफ शोल्डर नेकलाइन के साथ स्टेटमेंट जाल वाले डिजाइन के हैवी स्टेटमेंट नेकलेस को स्टाइल किया है। लुक को कम्प्लीट करने के लिए मांगटीके को पहना गया है।

इसे भी पढ़ें :Isha Ambani Fashion: अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में काफी ग्लैमरस नजर आईं ईशा अंबानी, देखें तस्वीरें

रेड रोज लुक

बिना दुपट्टे के इस खूबसूरत फिश टेल रेड कलर आउटफिट को डिजाइनर ब्रांड वैलेंटीनों ने डिजाइन किया है। देखने में यह लुक काफी मॉडर्न और एलिगेंट लुक देने में सहायता कर रहा है। मेकअप और हेयर को काफी नेचुरल रखा गया है। ज्वेलरी की बात करें डायमंड ज्वेलरी की मदद से लुक को कम्प्लीट किया गया है।

अगर आपको श्लोका मेहता के स्टाइलिश लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP