herzindagi
isha ambani looks from pre wedding anant ambani and radhika merchant

Isha Ambani Fashion: अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में काफी ग्लैमरस नजर आईं ईशा अंबानी, देखें तस्वीरें

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको कलर कॉम्बिनेशन से लेकर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड तक को अपने स्टाइल स्टेटमेंट के हिसाब से कस्टमाइज करवा सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-05, 16:00 IST

अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के चर्चे दुनिया भर में नजर आ रहे हैं। यहां एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटीज नजर आए हैं। वहीं अंबानी परिवार की लाडली ईशा अंबानी ने भी काफी स्टाइलिश अंदाज में अपने हर लुक को स्टाइल किया है।

तो आइये देखते हैं ईशा अंबानी के पहने हुए प्री-वेडिंग लुक्स और बताएंगे इनसे जुड़ी खास बातें- 

बेज गाउन लुक 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by M I S S S O H E E (@miss_sohee)

इस गाउन को डिजाइनर ब्रांड Misssohee द्वारा डिजाइन किया गया है। इस खूबसूरत टेल गाउन पर फ्लोरल पैटर्न वर्क किया गया है। स्टेटमेंट के लिए डायमंड नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स को कैरी किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Ambani Wedding: अंबानी प्री-वेडिंग फंक्शन में इन सेलिब्रिटीज ने अपने कातिलाना लुक्स से लूटी महफिल

ब्लैक गाउन लुक 

black gown look

टर्टल नेक बॉडी कॉन गाउन को डिजाइनर ब्रांड chanel द्वारा डिजाइन किया गया है। लुक में जान डालने का काम डायमंड के कंगन और डायमंड हाथफूल करता हुआ नजर आ रहा है। कानों में डायमंड इयररिंग सेट को पहना गया है।

स्लिट कट गाउन लुक 

louis vuitton gown isha ambani

Louis Vuitton के इस सिंपल गाउन को ईशा अंबानी ने काफी सोबर और एलिगेंट तरीके से स्टाइल किया है। स्टेटमेंट के लिए ईशा ने कानों में गोल्डन कलर के डायमंड इयररिंग्स को पहना हुआ है। न्यूड और ग्लॉसी मेकअप के साथ लुक को कम्प्लीट किया गया है।

जंगल सफारी लुक 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Anaita Shroff Adajania (@anaitashroffadajania)

इस लुक को दूसरे दिन जंगले सफारी के समय ईशा ने स्टाइल किया है। इस लुक में स्टेटमेंट का काम इनकी ट्रिपल डिजाइन अंगूठी करती नजर आ रही है। ट्यूब टॉप और बैगी पैन्ट्स के साथ हाफ पोनीटेल हेयर स्टाइल काफी खूबसूरत लुक देता नजर आ रहा है। पैन्ट्स को कनिका गोयल लेबल और बस्टियर को Alexander McQueen डिजाइनर द्वारा स्टाइल किया गया है।

 इसे भी पढ़ें: Radhika Merchant Looks: ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक में काफी सटल और सोबर लुक्स में नजर आईं राधिका मर्चेंट, देखें तस्वीरें

हस्ताक्षर सेरेमनी लुक 

isha ambani wearing manish malhotra

इस लुक के लिए ईशा ने काफी रॉयल अंदाज में स्टाइलिंग की है। ईशा के पहने हुए लहंगे को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। वहीं इस लुक के साथ स्टेटमेंट मल्टी-लेयर नेकलेस के साथ हैवी इयररिंग्स और मांग टीके को स्टाइल किया है। ओपन हेयर स्टाइल में ईशा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

 

अगर आपको ईशा अंबानी के स्टाइलिश लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।