herzindagi
best looks at ambani pre wedding

Ambani Wedding: अंबानी प्री-वेडिंग फंक्शन में इन सेलिब्रिटीज ने अपने कातिलाना लुक्स से लूटी महफिल

स्टाइलिश दिखने के लिए सेलिब्रिटीज आए दिन नए-नए फैशन स्टेटमेंट को फॉलो करते हैं। इसके लिए ज्यादातर नामी डिजाइनर के कपड़े ही पहनना पसंद करते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-04, 20:45 IST

अंबानी प्री-वेडिंग फंक्शन के चर्चे तो दुनिया भर में देखे जा रहे हैं। वहीं इस समारोह में आए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपने फैशन गेम से फैंस को इम्प्रेस करने में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में कई कातिलाना लुक्स सामने आए हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में आए सेलिब्रिटीज के कुछ बेस्ट लुक्स और बताएंगे इन लुक्स से जुड़ी कुछ खास चीजें-  

दीपिका पादुकोण लहंगा लुक 

deepika padukone sabyasachi lehenga

गोल्डन और ब्लैक कलर के इस लुक में दीपिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस आइकोनिक लुक को डिजाइनर सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया गया है। बालों के लिए काफी यूनिक ब्रेड हेयर स्टाइल चुना गया गया है। बोल्ड आई मेकअप और न्यूड लिप्स के साथ लुक को कम्प्लीट किया गया है।

  इसे जरूर पढ़ें: Radhika Merchant Looks: ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक में काफी सटल और सोबर लुक्स में नजर आईं राधिका मर्चेंट, देखें तस्वीरें

आलिया भट्ट लहंगा लुक 

alia bhatt lehenga look

इस समारोह में स्टाइल किए सभी लुक्स में आलिया काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं, लेकिन इनका आइकोनिक लुक पेस्टल कलर का यह लहंगा रहा है। इस स्टाइलिश और रॉयल लुक को डिजाइनर अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन किया गया है।

कियारा आडवाणी साड़ी लुक

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

 

अंबानी बैश में आए सभी सेलिब्रिटीज बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। वहीं इस पेस्टल साड़ी लुक को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया गया है। इस लुक को स्टेटमेंट देने के लिए एक्ट्रेस ने पोटली बैग को स्टाइल किया है। लेयर वाले नेकपीस और सटल मेकअप में कियारा बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। 

कटरीना कैफ लहंगा लुक 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

कटरीना कैफ ने अपने सिंपल लुक को एलिगेंट तरीके से स्टाइल किया गया है। इस चिकनकारी वर्क वाले लाइट कलर लहंगे को डिजाइनर सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया गया है। मेकअप से लेकर हेयर स्टाइल तक के लिए काफी सोबर स्टाइलिंग की गई है। 

करीना कपूर गोल्डन लुक

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

थाई हाई स्लिट कट वाली इस स्टाइलिश आउटफिट में करीना कपूर अप्सरा सी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस स्टाइलिश आउटफिट को डिजाइनर ऋतू कुमार द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके के लुक को आप री-क्रिएट करवाने का सोच रही हैं तो कॉकटेल या संगीत नाइट के लिए ऐसा लुक बेस्ट रहेगा।  

 इसे जरूर पढ़ें: Nita Ambani Fashion: घागरा से लेकर साड़ी तक में काफी स्टाइलिश नजर आईं नीता अंबानी, देखें प्री-वेडिंग फंक्शन के सभी लुक्स

सोनम कपूर सूट लुक 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sonam A Kapoor (@sonamkapoor)

एक्ट्रेस ने लदाख के कल्चर की काफी खूबसूरत पोषक को इंडियन कल्चर हेरिटेज यानी समारोह के आखिरी दिन के लिए चुना है। इस डिजाइनर आउटफिट को नमजा ब्रांड द्वारा डिजाइन किया गया है। इस खूबसूरत सिल्क फैब्रिक पर बनी पोषक में गोल्डन कलर का काम किया गया है। इस पोषण को मोगोस और बोक के नाम से जाना जाता है।

 

अगर आपको अंबानी प्री-वेडिंग फंक्शन में आए सेलिब्रिटीज के ये बेस्ट लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।