Photos: देखें शहनाज कौर गिल का खूबसूरत ब्राइडल लुक, प्री वेडिंग फंक्शन्स के लिए लें उनसे इंस्पिरेशन

शहनाज कौर गिल कुछ समय पहले ब्राइडल लुक में रैम्प वॉक करती नजर आई थीं। ऐसे में शादी के सभी फंक्शन्स के खूबसूरत लुक के लिए आप शहनाज गिल से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। 

shehnaaz gill bridal look

बिग बॉस सीजन 13 से फेमस हुई शहनाज कौर गिल आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उनकी फैन फॉलोइंग इतनी है कि वह हमेशा चर्चा में रहती हैं। कुछ समय पहले उनके ब्राइडल लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। शहनाज अक्सर हर इवेंट पर एक अलग लुक में नजर आती हैं। ऐसे में आप भी उनके आउटफिटस इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आइए देखते हैं शहनाज का ब्राइडल लुक और लेते हैं उनसे इंस्पिरेशन।

शहनाज का परफेक्ट ब्राइडल लुक

shehnaaz gill wedding lahenga

शहनाज ने अहमदाबाद में हुए टाइम्स फैशन वीक के लिए फैशन डिजाइनर सामंत चौहान के ब्राइडल कलेक्शन में रैम्प डेब्यू किया है। उनके रेड कलर के लहंगे पर सिल्वर कलर का डिजाइन किया गया है जो पूरे आउटफिट में जान डाल रहा है। इसके साथ उन्होंने नेट वाला दुपट्टा भी पहना है। वहीं अगर ज्वेलरी की बात करें तो उन्होंने अपने लुक को दमदार बनाने के लिए हैवी नेकलेस, मांग टीका और कंगन पहने हैं। शहनाज ने लहंगे के साथ ब्लाउज पहनने के बजाए फुल स्लीव वाला शॉर्ट कुर्ता पहना है।

हल्दी पर पहनें शहनाज जैसा येलो लहंगा

perfect haldi look

शादी से पहले होने वाले सारे इवेंट के लिए अधिकतर ब्राइड कलर का बहुत ध्यान रखती हैं। ऐसे में हल्दी के फंक्शन के लिए येलो कलर का आउटफिट परफेक्ट रहता है। शहनाज के इस खूबसूरत येलो लहंगे से इंस्पिरेशन लेकर कोई भी ब्राइड अपनी हल्दी पर ऐसा लुक ले सकती है। शहनाज ने लहंगे के साथ नेकलेस और मल्टी कलर दुपट्टा पहना है जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। वहीं उन्होंने लहंगे के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है जो काफी अच्छा लुक दे रहा है।

संगीत के लिए परफेक्ट है यह ब्लैक ड्रेस

dress for sangeet

शादी के ज्यादातर फंक्शन पर एथनिक आउटफिट पहने जाते हैं। ऐसे में संगीत पर आप कुछ अलग पहन सकती हैं। शहनाज इस ब्लैक कलर के आउटफिट में बहुत ग्लैमरस लग रही हैं। इस तरह का आउटफिट दिखने में भी अच्छा लगेगा, साथ ही डांस करते वक्त किसी तरह की परेशानी भी नहीं होगी। शहनाज ने ड्रेस के साथ स्मोकी आई मेकअप और डार्क लिपस्टिक लगाई है। आउटफिट का साथ उनके मेकअप से भी आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

बैचलर पार्टी पर पहनें हाॅट ग्रीन आउटफिट

Hot Dress

पिछले कुछ समय से इंडिया में बैचलर पार्टी का ट्रेंड बहुत ज्यादा चल गया है। आप अपनी बैचलरेट के लिए शहनाज की इस शॉर्ट-हॉट ग्रीन आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। शहनाज ने ड्रेस के साथ मैचिंग लाइट इयररिंग्स और रिंग पहनी है। अपनी बैचलर पार्टी के लिए आप शहनाज के इस पूरे लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ेंःहल्दी से लेकर शादी तक, पहनें ये 5 अलग स्टाइल वाली ज्वैलरी

काॅकटेल पार्टी पर पहनें शिमरी साड़ी

cocktail party look

काॅकटेल पार्टी के लिए आप शहनाज की लाइट पिंक कलर शिमरी साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस तरह की साड़ी क्लासी लुक तो देती ही है, साथ में खूबसूरत भी लगती है। शहनाज ने साड़ी के साथ लाइट मेकअप और स्ट्रेट हेयर रखे हैं। काॅकटेल पार्टी के लिए आप भी ऐसा लुक ले सकती हैं।शादी के हर फंक्शन के लिए आप शहनाज के आउफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. इन सारी ड्रेस में आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी. आपको इन में से कौनसा आउटफिट सबसे अच्छा लगा? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Shehnaaz Gill/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP