शरारा कुर्ते के ये डिजाइन आपको देंगे परफेक्ट फेस्टिव लुक

त्योहार के मौके पर अगर आप भी शरारा कुर्ता पहनना चाहती हैं, तो आपको भी एक बार शरारा कुर्ता की ये डिजाइंस जरूर देखनी चाहिए। 

sharara kurta collection pictures

रक्षाबंधन का त्योहार आने के पहले ही महिलाएं अपने लिए शॉपिंग करने लगती हैं। जाहिर है, भाई बहन के इस त्योहार पर हर बहन सुंदर दिखना चाहती है। ऐसे में बाजारों में भी नए और ट्रेंडी आउटफिट्स नजर आने लग जाते हैं। मगर इस त्योहार पर अधिकतर महिलाएं एथनिक आउटफिट ही पहनना चाहती हैं।

वैसे तो एथनिक आउटफिट में बहुत सारे विकल्प होते हैं, मगर आजकल शरारा कुर्ता बहुत ज्यादा ट्रेंड में है और इसमें ढेरों वैरायटी आपको बाजार में मिल जाएंगी। अगर इस रक्षाबंधन पर आप भी शरारा कुर्ता पहनना चाहती हैं, तो आज हम आपको शरारा कुर्ते की कुछ लेटेस्ट डिजाइंस दिखाएंगे और उन्‍हें स्टाइल करने का तरीका भी बताएंगे।

sharara kurti for ladies

ऑर्गेंजा शरारा कुर्ता

  • इस तस्‍वीर में एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने ऑर्गेंजा फैब्रिक का बना हुआ डिजाइनर शरारा कुर्ता पहना हुआ है। आजकल ऑर्गेंजा फैब्रिक बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है। इस तरह का शरारा स्लिम महिलाओं पर बहुत अच्छा लगेगा।
  • इस तरह के शरारा कुर्ते के साथ आप लाइटवेट ज्वेलरी पहन सकती हैं। इस तरह के शरारा कुर्ते पर पर्ल नेकलेस, डायमंड ज्वेलरी सेट आदि बहुत अच्छा लगेगा।
  • ऑर्गेंजा शरारा कुर्ते प्रिंटेड और लाइट वर्क वाले भी आते हैं। आप अवसर के हिसाब से उन्हें खरीद सकते हैं।
sharara kurta designs for rakshabandhan

कॉटन शरारा कुर्ता

  • कॉटन शरारा कुर्ता में आपको बाजार में अच्‍छी खासी वैरायटी मिल जाएगी। इस तस्‍वीर में सारा अली खान ने डिजाइनर शरारा कुर्ता पहना है, जिससे मिलता जुलता शरारा कुर्ता आपको भी बाजार में आसानी से मिल जाएगा। आप इसे रक्षाबंधन पर पहन सकती हैं और स्टाइलिश दिखने के साथ ही कंफर्टेबल भी महसूस कर सकती हैं।
  • इस तरह के शरारा के साथ स्‍ट्रेट शॉर्ट कुर्ती, फ्रॉक स्टाइल कुर्ती और लॉन्ग कुर्ती भी पहनी जा सकती हैं। इतना ही नहीं, आपको शरारे की डिजाइन में भी बहुत सारी वैरायटी मिल जाएंगी।
  • इस तरह के शरारा कुर्ते के साथ आप हैवी जड़ाऊ ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। अगर आपने लाइट वेट और लुक का शरारा कुर्ता पहना है, तो थोड़ा लाउड मेकअप भी अच्छा लगेगा।
ladies fashion and style

ब्‍लैक शरारा कुर्ता

  • इस तस्‍वीर में आलिया भट्ट ने फ्रॉक वाला शरारा कुर्ता पहना है। इस तरह का शरारा कुर्ता आजकल काफी ट्रेंड में है। इस तरह के शरारा में शॉर्ट फ्रॉक कुर्तियां भी आती हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार इन्‍हें बाजार से खरीद सकती हैं।
  • इस तरह का शरारा कुर्ता उन महिलाओं पर बहुत अच्छा लगता है, जिनके बैली फैट होता है क्योंकि फ्रॉक स्टाइल कुर्ती में बैली फैट छुप जाता है।
  • आप इस तरह के शरारा कुर्ते के साथ जड़ाउ चोकर पहन कर अपने लुक को और भी अच्‍छा एथनिक टच दे सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको यह स्टाइलिंग टिप्‍स बहुत पसंद आई होंगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP