शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर के ये स्टाइलिश लुक्स हैं बेहद खूबसूरत, आप भी लीजिए इंस्पिरेशन

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर स्टाइल के मामले में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगतीं। देखिए उनके ये ग्लैमरस लुक्स। 

mira kapoor one shoulder dress main

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर स्टाइलिश लुक्स के मामले में चर्चित बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती नजर आती हैं। चाहें कोई पार्टी हो या बॉलीवुड का फंक्शन, मीरा कपूर हर जगह अपने ग्लैमरस ड्रेसेस से दिल जीत लेती हैं। मीरा कपूर की डिजाइर ड्रेसेस से साफ जाहिर होता है कि वह फैशन के मामले में कितनी आगे है। उनकी ड्रेसेस कभी भी भड़काऊ या औसत नहीं लगतीं। चाहें उनकी रोजमर्रा की ड्रेसेस हों या फिर रेड कार्पेट लुक्स, अपने हर अंदाज से मीरा कपूर ने फैशनपरस्त लोगों को इंप्रेस करती हैं। अगर आप दोस्तों के साथ पार्टी या हैंगआउट के लिए डिफरेंट लुक चाहती हैं तो मीरा कपूर के इन लुक्स से ले सकती हैं इंस्पिरेशन-

ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ पिंक साड़ी

mira kapoor in saree

अगर आप पार्टी के लिए एथनिक लुक चाहती हैं तो मीरा कपूर के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां मीरा कपूर ने बेबी पिंक कलर की साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज की पेयरिंग की है, जिस पर सिल्वर एंब्रॉएड्री उन्हें स्टनिंग लुक दे रही है। इस लुक के साथ मीरा कपूर ने अपने बालों को खुला रखा है और कानों में डायमंड इयरिंग्स पहने हैं, जो उनकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर के बारे में कितना जानती हैं आप? इन दिलचस्प सवालों के दीजिए जवाब

ब्लू कलर की रफल साड़ी

mira kapoor ruffle saree

अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो मीरा कपूर के इस रफल साड़ी वाले लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस साड़ी के साथ विदाउट स्लीव्स वाला एंब्रॉइडर्ड ब्लाउड और हैवी मैटेलिक इयरिंग्स परफेक्ट लग रहे हैं। इसके साथ मीरा ने अपने बालों को खुला छोड़ा है और लाइट मेकअप किया है, जो उन्हें डीसेंट और सोबर लुक दे रहा है।

इसे जरूर पढ़ें:मीरा कपूर और शाहिद की नई तस्वीरें हैं बेहद दिलकश, आप भी देखिए

लहंगे के साथ मेहंदी हरे रंग का दुपट्टा

mira kapoor with shahid kapoor

अगर आप पार्टी के लिए सोबर कलर का लहंगा पहनना चाहती हैं तो मीरा कपूर के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां मीरा ने क्रीम कलर का अनारकली लहंगा पहना है और उसके साथ मेहंदी हरे दुपट्टे की पेयरिंग की है। सूट और दुपट्टे पर गोल्डन एंब्रॉएड्री वर्क काफी खूबसूरत लग रहा है। उसके साथ मीरा का लाइट मेकअप और हैवी गोल्डन इयरिंग्स भी उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं।

पेस्टल कलर के लहंगे के साथ एंब्रॉएड्री वाला ब्लाउज

mira rajput kapoor stylish looks lehenga
अगर वेडिंग फंक्शन में अपने लिए ब्यूटिफुल लुक चाहती हैं तो मीरा कपूर की इस खूबसूरत एथनिक ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां मीरा ने पेस्टल कलर के लहंगे के साथ फ्लोरल एंब्रॉएड्री वाला ब्लाउज पहना है। इस लुक के साथ मीरा ने हल्का मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा है, जो उनके इस लुक के साथ बखूबी मेल खा रहा है।

रफल वाली वन शोल्डर ड्रेस

View this post on Instagram

💃🏻

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) onFeb 2, 2020 at 3:38am PST

अगर आप पार्टी में रॉयल लुक में नजर आना चाहती हैं तो मीरा कपूर की तरह वन शोल्डर वाली रफल ड्रेस पहन सकती हैं। इस ड्रेस के साथ मीरा कपूर ने मैचिंग ज्वैलरी और अंगूठियां पहनी हैं। साथ में उन्होंनें बालों को हाफ टाई किया है और हाथ में क्लच लिया हुआ है, जो काफी इंप्रेसिव लग रहा है। इस तरह की ड्रेस को आसानी से कैरी किया जा सकता है।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP